गर्मी के दिन में सूर्य की गर्मी इतना तेज होती है कि उसको सहन करना मुश्किल होता है। जो लोग आमिर या धनवान होते है, वे अपन घरो में ए .सी (A.C) को लगाकर आराम से रह लेते है। जो परिवार माध्यम वर्गीय होते है। वो कूलर और पंखा लगाकर गर्मी को कम करते है क्योंकि गर्मी से राहत के साथ मे ये कम बजट में आ जाते है। मार्केट में तो गर्मी के दिनों में कूलरो का तो भरमार देखने को मिलता है, आपके हर एक बजट के अनुसार बाज़ारों में कूलर उपलब्ध है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कूलर के बारे में बताने वाले है, जिसको इस्तेमाल करने से आपको कूलर के खर्च ए.सी (A.C) वाली फीलिंग मिलेगी। यह कूलर अभी-अभी मार्केट में लॉन्च किया है। इस कूलर की खासियत यह है कि यह दिखने में बिल्कुल A.C जैसा है। ए.सी के जैसा ही इसे आप दीवार पर सेट कर सकते है। जिसकी कूलर की हम बात कर रहे है वह है, Symphony Cloud 15 Air Cooler (Symphony Cloud Wall-Mounted Personal Room Air Cooler 15-Litre (Expandable) With Remote)।
क्या है इस कूलर में खासियत?
Symphony Cloud 15 Air Cooler की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह देखने मे बिल्कुल A.C के तरह दिखता है और यह कूलर दुनिया का सबसे पहला कूलर है जो A.C के तरह दीवार पर सेट होता है। दूसरा खासियत यह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नही है। इसको बनाने वालों कंपनी ने इसका कीमत इस प्रकार रखा है कि हर कोई इसको खरीद सके तथा इसके साथ इसपे डिस्काउंट का भी ऑफर है।
इस कूलर के कुछ विशेष फीचर्स
बिल्कुल A.C के तरह दिखने वाला इस कूलर में विशेष फीचर्स भी है। जिसकी कुछ जानकारी हम आपको बताएंगे। जैसे-
(1) A.C के तरह हूबहू दिखने वाला कूलर में 15 लीटर का वॉटर टैंक मौजूद है साथ ही इस कूलर में 57 वर्ग मीटर के रूम को ठंडा करने की क्षमता है। इस कूलर में 3 साइड कूलिंग पैड भी दिए हुए है। इस कूलिंग पैड की मदद से यह कूलर हमेशा एयरफ्लो देता है। इस कूलर में एक और विशेष फीचर है, हाई परफॉर्मेंस डीहूमिडिफाइंग सिस्टम का। जिससे रूम की ह्यूमिडिटी कम होगी और कमरे में ठंडी हवा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें :- 16 साल की इस लड़की ने मात्र 1800 रुपये में बना दिया AC, विदेशों से मिलने लगे निमंत्रण
(2) यह कंपनी इस कूलर (Symphony Cloud 15 Air Cooler) के साथ इंटेलिजेंट रिमोट सिस्टम भी प्रदान करती है, जिसमे रिस्टोर फंक्शन भी रहता है। इस रिमोट की मदद से आप कहीं बैठ कर तथा लेटकर कूलर को नियंत्रित कर सकते है। इस रिमोट की मदद से आप 10 घंटे की टाइमर भी लगा सकते है और अपने बिजली बिल को ज्यादा गिरने से बचा सकते हो।
(3) इस A.C के तरह दिखने वाले कूलर में आई-प्योर टेक्नोलॉजी, एलर्जी फ़िल्टर और बैक्टीरिया फ़िल्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स के वजह से आपको ठंडी हवा के साथ स्वच्छ हवा व हाइजीनिक हवा भी मिलेंगी।
(4) इस कूलर में एक और खास फीचर दिया हुआ है, जिसकी मदद से कूलर में पानी का स्तर कम होने पर अलर्ट अलार्म बजेगा ताकि आप पानी के स्तर को कम होने पर अलर्ट हो जाये। जिससे आपके कूलर का मोटर खराब होने से बच जाएगा और आपको ठंडी हवा भी मिलेंगी।
(5) इस कूलर में SMPS टेक्नोलॉजी का फ़ीचर भी दिया हुआ है। अगर आपके एरिया में बिजली की वोल्टेज बार-बार कम-ज्यादा होने की समस्या रहती है तो इस टेक्नोलॉजी की मदद से कूलर को नुकसान पहुंचने से पहले कूलर खुद से ही बंद हो जाएगा।
(6) यह कूलर को बिजली नही रहने पर आप किसी भी घरेलू इन्वर्टर से चला सकते है। बिजली नही रहने पर भी इन्वर्टर से कनेक्ट करके आप ठंडी हवा का आनंद ले सकते है तथा इस कूलर में ऑटो क्लीन फंक्शन जैसे भी फ़ीचर मौजूद है, जिससे टैंक के भीतर मौजूद गंदा पानी बाहर निकलता है।
आखिर क्या है इस कूलर की कीमत?
आप सोच रहे होंगे कि, इस कूलर में इतना फीचर्स मौजूद है तो उस कूलर की कीमत बहुत ज्यादा होगी लेकिन आप गलत है, इसकी कीमत सिम्फनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 14999 रुपये दी हुई है। लेकिन हाल ही में इस कंपनी ने इसपर 33 प्रतिशत की डिस्काउंट दी है। अब आप इस कूलर को मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकते है। साथ ही में यह कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है और फ्री होम डिलीवरी भी करती है।
English Summary: Leading company symphony has launched a new variant of cooler which looks like ac and can be mounted on walls