Wednesday, December 13, 2023

तमिलनाडु के बस कंडक्टर ने किया अनोखा कार्य, 30 वर्षों में लगाये 3 लाख से भी अधिक पौधे

मानव सभ्यता के विकास में पेड़ों की कितनी बड़ी भूमिका रही है ये हम सभी जानते हैं। जीवन और प्रकृति को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण का सदा से ही विशेष महत्व रहा है। बावजूद इसके बेहद कम लोग ही ऐसे हैं जो पेड़-पौधों के संरक्षण व उनके रोपण के प्रति जागरुक होते हैं। उन्हीं अल्प लोगों में से एक हैं 52 वर्षीय तमिलनाडू(Tamil Nadu) निवासी व बस कंडेक्टर मारीमुथ्थू योगनाथन(Marimuthu Yognathan) जो अपनी आमदनी से ही पिछले 30 वर्षों में 3 लाख से भी अधिक पौधे लगा चुके हैं।

‘ग्रीन हीरो’ भी कहलाते हैं मारीमुथ्थू योगनाथन

पेशे से बस कंडेक्टर मारीमुथ्थू वृक्षारोपण की दिशा में कर्मठ होने की वजह से क्षेत्र के ‘ग्रीन हीरो’ भी कहे जाते हैं। सबसे सराहनीय बात यह है कि अपने काम से मिलने वाली आय से ही मारीमुथ्थू पिछले 3 दशकों में 3 लाख पेड़ लगा चुके हैं। ऐसे में उन्हे ‘रियल एनवायरमेंटलिस्ट’ कहना गलत न होगा।

Tree plantation

मारीमुथ्थू टीएनएसटीसी में बतौर बस कंडेक्टर नियुक्त हैं

12 वीं पास मारीमुथ्थू योगनाथन पिछले कई सालों से तमिलनाडू राज्य सड़क परिवहन निगम(Tamil Nadu State Transport Corporation) में बस कंडेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। पौधे लगाते हुए उन्हे 30 सालों से भी ज़्यादा समय गया है।

यह भी पढ़ें :- बिहार ने दिया एक दूसरा दशरथ मांझी! पिछले 15 वर्षों में बंजर भूमि पर 10 हज़ार पेड़ लगा डाले

उपराष्ट्रपति द्वारा प्राप्त कर चुके हैं सम्मान

वर्तमान में मारीमुथ्थू एक फेमस ‘इको-एक्टिविस्ट’ के रुप में जाने जाते हैं। इसी के चलते उन्होंने देश के उपराष्ट्रपति से ‘इको-वॉरियर’(Eco- Warrior) का पुरुस्कार भी प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त उन्हे दिल्ली में आयोजित ‘टिम्बरलैंड समारोह’ (Timberland Fuction) में वाइल्ड लाइफ फिल्म डायरेक्टर माइक पांडे(Mike Panday) और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम से ‘अनसंग हीरो’ (Unsung Hero) अवार्ड भी मिल चुका है।

Bus conductor Marimuthu Yognathan

ट्वीटर यूज़र द्वारा शेयर की गई थीं मारीमुथ्थू की तस्वीरें

एक ट्वीटर यूज़र द्वारा हैंडल नाम @JainMaggii से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया था। जिसमें हाथ में एक पौधा लिये मारीमुथ्थू की तस्वीर को साझा की गई। जिसमें 30 सालों से वृक्षारोपण के प्रति उनके कार्यों को बतलाते हुए उन्हे टरियल एनवायरमेंटलिस्टट का नाम दिया है। वर्तमान में मारीमुथ्थू को उनके इस काम के लिए ट्वीटर पर 13 हज़ार से ज्यादा लाइक्स और 3 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट्स मिल चुके हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने मारीमुथ्थू को प्रेरणा के रुप में स्वीकार किया है

बीते 5 मार्च को शेयर किये गये इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि – “मारीमुथ्थू मेरे जन्मदिन पर मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नही हैं उनका ये कार्य बेशक ही सराहनीय है”

पेड़ मारीमुथ्थू के परिवार की भांति हैं

Republic World.Com के माध्यम से मारीमुथ्थू योगनाथन कहते हैं कि – “मैं पिछले 34 सालों से कई पौधे लगा चुका हूं और वर्तमान में ये मेरे परिवार का एक हिस्सा बन चुके हैं”

 tree plantation

युवाओं में बढ़ा रहे हैं पर्यावरण संबंधी जागरुकता

भारत सरकार द्वारा इको-वॉरियर और तमिलनाडू सरकार द्वारा ‘सुत्रु सुजल सेयल वीर’ (Sutru Suzal Seyal Veerer)जैसी उपाधि से सम्मानित मारीमुथ्थु युवाओं में पर्यावरण को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं। जिसके लिए वे अब तक 3743 यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और स्कूलों में कक्षाएं ले चुके हैं।

5वीं कक्षा की GK की किताब में ‘ग्रीन- योद्धा’ के नाम से संदर्भित हैं मारीमुथ्थू

Wikipedia के मुताबिक मारीमुथ्थू को सीबीएससी(CBSE) की पांचवी कक्षा की जनरल नॉलेज की किताब में ‘ग्रीन- योद्धा’ के नाम से शामिल किया गया है।