भागम-भाग जिंदगी में व्यक्ति नौकरी करने और अपने परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में ही गुजार देता है। ऐसे में उसे खुद के लिए समय नहीं मिलता है लेकिन जब वह एक समय के बाद नौकरी से रिटायर्ड होता है तब वह खुद के लिए समय निकालता है और अपने शौक को पूरा करना चाहता है। अधिकांश लोगों की चाहत होती है कि वह रिटायर्डमेंट के बाद गार्डनिंग या खेती करें और पेड़-पौधों के बीच अपना समय गुजारें।
ऐसे में वे सिर्फ खेती (Farming) ही नहीं बल्कि उसमें भी नए-नए तकनीक का इस्तेमाल करके कुछ नया करने का प्रयास करते हैं और उन्हें इस प्रयास में सफलता बगी मिलती है। कुछ ऐसा ही कारनामा तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने कर दिखाया है। दरअसल, उस व्यक्ति ने रिटायर्डमेंट के बाद खेती शुरु की और अब भीमकाय जिमीकन्द उगा डाला जिसका वजन 60kg है।
कौन है वह किसान?
तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी जिले में स्थित वेर्कीजाम्बी कालन्गुंजी (Verkizhambi Kallanguzhi) क्षेत्र के रहनेवाले विल्सन (Wilson) रीजनल डेवलपमेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इस पोस्ट से सेवानिवृत होने के बाद कुछ करने का सोचा। ऐसे में उन्हें खेती का ख्याल आया और उन्होंने शौकिया तौर पर खेती-किसानी की शुरूआत की। वह खेतों में जिमीकन्द, नारियल और केला भी उगाते हैं।
यह भी पढ़ें:- सिक्किम की 55 वर्षीय इस महिला ने शुरू किया जैविक खेती, आमदनी तीन गुना ज्यादा
कैसे आया विशालकाय जिमीकन्द उगाने का फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विल्सन अपने खेतों में बड़े स्तर पर जिमीकन्द की खेती करते थे। उसी दौरान उन्हें सुचना मिली कि केरल के एक किसान भाई ने 45 kg का जिमीकन्द उगाया है। बस फिर क्या था विल्सन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का फैसला किया और खेती के काम में जुट गए। एक समय के बाद उन्होंने देखा कि उनके बगीचे में जिमीकन्द का पौधा काफी बड़ा और परिपक्व हो गया है।
किसान ने उगाया 60 kg का जिमीकन्द
विल्सन (Wilson) ने अपने बगीचे से दो विशालकाय जिमीकन्द को उगाया जिसमें से एक जिमिकंद का वजन 60 kg जबकी दूसरे का वजन 55 kg था। उनके द्वारा उगाए गए वजनदार जिमीकन्द को देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा रतालू हो सकता है। लेकिन विल्सन ने इसे सच साबित कर दिखाया। वह चाहते हैं नया रिकॉर्ड बनाएं और इसके लिए उन्होंने तमिलनाडु सरकार के हॉर्टीक्लचर डिपार्टमेंट से मदद की गुहार भी लगाई है।