भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां कॉफी तेजी से अपना जगह बना रही है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और नए डिजाइन ऑन ऑफिसर के साथ लांच कर रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाईक के साथ फोर-व्हीलर्स वाले इलेक्ट्रिक कार की भी बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसी क्रम में टाटा कंपनी ने भी अपनी न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करने वाली है। जो एक बार चार्ज होने पर 600 किलोमीटर की रेंज देगी।
भारत की सबसे बड़ी उद्योग कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच करने का एलान कर दिया है। इसे पहले टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत के बाजारों में अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर के काफी ट्रेंड मे है। इसके बाद टाटा ने अपनी एक और न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी Tata sierra EV को लांच करने वाली है। टाटा मोटर्स ने इसका एक टीजर वीडियो पेश किया है। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी न्यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV को जल्द लांच करने वाली है।
टाटा मोटर्स(TATA MOTERS) ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV में काफी पावरफुल बैटरी पैक दे सकती है जो 69kwh का हो सकता है। इसके साथ-साथ टाटा की यह यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV गाड़ी दो वर्जन में लांच कर सकती है। पहला वर्जन FWD और दूसरा AWD है। FWD का मतलब यह कि Tata sierra EV में सिंगल मोटर लगा होगा और दूसरा AWD का मतलब यह कि Tata sierra EV में डबल इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स कंपनी ने अब तक अपनी न्यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV गाड़ी के पावर आउटपुट के बारे में अभी तक का कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:-एक ऐसी SUV गाड़ी जिसमें बेडरूम, किचन, बाथरूम सहित सारी सुविधाएं मौजूद हैं: जान लीजिए
बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स की इस न्यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV कार मे काफी सारी फीचर्स मिल सकती है जिसमें आपको 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इस गाड़ी के अंदर हो सकती है। इसके साथ-साथ आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट भी मिल सकती है। इसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया जा रहा है। इससे आपको पार्किंग करने में कोई कठिनाईयां नहीं होगी। और सबसे खास बात यह है कि टाटा मोटर्स के Tata sierra EV इलेक्ट्रिक कार में स्पीड वार्निंग सेंसर अभी मिल रहा है इसके साथ साथ डोर ओपनिंग वार्निंग साउंड सेंसर भी मिल रहा है। टाटा मोटर्स अपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक कार को सिग्मा प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। Tata sierra EV को एक बार चार्ज करने पर यहां गाड़ी 590 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
टाटा मोटर्स(TATA MOTERS) अपनी न्यू इलेक्ट्रिक Tata sierra EV को जबरदस्त लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच कर रही है। भारत में लोगों को टाटा मोटर्स की Tata sierra EV लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।