Sunday, December 10, 2023

शिक्षक कार में बीता रहा था समय, स्टूडेंट्स ने पैसे इकट्ठा करके दिया 27 हज़ार डॉलर का चेक

कोरोना महामारी ने हम सभी की जिंदगी को प्रभावित किया है। बड़े से बड़ा व्यक्ति भी कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति में डगमगा गया है। कैलिफोर्निया के एक टीचर, जिनका नाम “जोश” (Josh) है, वह भी कोरोना वायरस के कारण अपनी बिखरी हुई आर्थिक स्थिति से परेशान रहे हैं।

उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी बिखड़ चुकी थी कि वह अपने परिवार का खर्च नहीं दे पा रहे थे। साथ ही उनके पास आय का कोई स्रोत भी नहीं था। इस कारण उन्होंने कार में रहकर अपना जीवन गुजारना शुरू कर दिया था।

Teacher living in car due to economical crisis students helps by giving 27 thousand dollar cheque

विद्यार्थी ने किया शिक्षक की मदद

जोश (Josh) को जब पैसे की कमी अनुभव हुई, तब उन्होंने अपना जीवन कार में गुजारना शुरू किया। वैसे तो हम सभी जानते हैं कि एक शिक्षक के ज्ञान से बच्चे प्रकाशित होते हैं और बच्चों का जीवन संवरता है। जोश के एक छात्र जिनका नाम स्टीवन है, उन्होंने अपने गुरु की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया।

Teacher living in car due to economical crisis students helps by giving 27 thousand dollar cheque

क्रिएट किया फंड रेजिंग

स्टीवन ने बताया कि वह जब भी वह घर से बाहर किसी कार्य के लिए निकलते, तो वह देखते की उनके शिक्षक अपने दिन की शुरुआत कार से निकलकर कर रहे हैं। तब उन्होंने तय किया कि वह अपने शिक्षक के लिए कोई ऐसा कार्य करेंगे, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। तब उन्होंने फंड रेजिंग अकाउंट क्रिएट किया और इस अकाउंट में उन्होंने पैसे एकत्रित करने प्रारंभ किए।

Teacher living in car due to economical crisis students helps by giving 27 thousand dollar cheque

स्टीवन ने बताया कि हमने ऐसा लक्ष्य बनाया था कि 5 हज़ार डॉलर एकत्रित करें, लेकिन हमारे पास लगभग 6 गुना अधिक राशि एकत्रित हुई। अब उन्होंने यह तय कर लिया कि वह यह राशि अपने शिक्षक को देंगे। जब उनका जन्मदिन आया तो उन्होंने गुरुवार के दिन अपने शिक्षक के हाथ में लगभग 27 हज़ार डॉलर का चेक दिया। शायद ऐसा सरप्राइज उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा, जो उनके स्टूडेंट्स ने दिया।

जिस तरह का कार्य एक स्टूडेंट ने अपने गुरु के लिए किया वह सराहनीय है। The Logically स्टीवन के कार्यों की प्रशंसा करता है।