“कौन बनेगा करोड़पति” गेम शो के बारे में सभी जानते हैं। यह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला भारत का एक बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो है। इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस शो में प्रतियोगी से कई भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं। परंतु यह बात सही है कि मन से पढ़ाई करने वालों के लिए इस शो में जीतना कोई बड़ी बात नहीं है। सही उत्तर देने वाले को इनाम की राशि भी मिलती है। हालांकि इस शो के सभी प्रश्नो का उत्तर देना इतना सरल भी नहीं है।
हाल ही में एक 20 वर्षीय युवक ने KBC (Kaun Banega Crorepati) के 12वें सीजन के शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के सवालो का जवाब दिया और 50 लाख रुपये इनाम की राशि भी जीता। यह युवक बेहद गरीब परिवार से है तथा आगे IAS बनना चाहता है। आईए जानते हैं इस होनहार युवक के बारे में जिन्होंने KBC के कठिन प्रश्नों का उत्तर देकर लाखों रुपये इनाम में जीते।
तेज बहादुर (Tej Bahadur) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले के वंसुधारा जागीर गांव के रहने वाले हैं। वह बेहद गरीब परिवार से हैं। तेज बहादुर का घर टूटा हुआ है तथा उनके घर में बिजली भी नहीं है। वह केबीसी से जीते हुए 50 लाख रुपए से सबसे पहले अपनी मां का गिरवी रखा हुआ कुंडल छुड़ाना चाहते हैं, जिसको गरीबी में घर चलाने और पढ़ाई के लिए पैसे की जरुरत के लिए मां ने गिरवी रख दिया था।

तेज बहादुर का छात्र जीवन चुनौतीपूर्ण और कठिनाइयों से भरा हुआ रहा है। गरीबी से उबरने के लिए तेज बहादुर को पढ़ाई का ही जरिया नजर आया। वर्तमान में तेज बहादुर पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यह उनका तीसरा वर्ष है। तेज बहादुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्षा ऋतु के मौसम में उनके घरों में पानी भर जाता था। घरों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से तेज बहादुर के पिता की प्राइवेट नौकरी भी छूट गई। अपने पिता की कमाई का साधन चले जाने के बाद तेज बहादुर दोगुनी मेहनत करने लगे।
यह भी पढ़ें :- भारतीय मूल की 15 वर्षीय गीतांजलि राव को प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने ‘किड ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा
पढ़ाई के लिए पैसों की कमी हुई तो तेज बहादुर ने खेतों में जाकर काम करना शुरु कर दिया। कार्य करने की वजह से जब वे थक जाते तो वह पेनकिलर की दवा खा कर पढ़ाई करते थे। इसके अलावा वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। तेज बहादुर बताते हैं कि बिजली का कनेक्शन लेने पर बिजली बिल जमा करना पड़ता है। इसलिए वह लैंप की रोशनी से पढ़ाई करते थे। तेज बहादुर के अनुसार KBC से जीते 50 लाख रुपए से अपने घर में बिजली कनेक्शन करवाएंगे तथा कच्चे घर की मरम्मत भी करवाएंगे। इसके अलावा दोनों भाई और अधिक मेहनत से पढ़ाई करेंगे।
तेज बहादुर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) रियलिटी शो में पहुंचने के लिए मई के महीने से ही मेहनत करनी शुरू कर दी थी। टीवी पर दिखाए गए सवालों का उत्तर देने के बाद उनके पास फोन आया। फोन पर भी तेज बहादुर से 3 प्रश्न पूछे गए। तीनों प्रश्नों का सही जवाब देने के बाद तेज बहादुर को 6000 लोगों में से चयनित किया गया। सोनी लिव इन पर तेज बहादुर का ऑडिशन हुआ। उसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उसे 6 प्रश्न पूछे गए तथा परिवार की स्थिति के बारे में भी प्रश्न किया गया।
The Logically तेज बहादुर के संघर्षो और कठिन मेहनत को नमन करता है। इसके साथ ही उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता है।
