Wednesday, December 13, 2023

बेटे ने माता-पिता को अद्भूत तरीके से दी श्रद्धांजलि, धान के पौधों से खेत में बना दिया उनकी तस्वीर

माता-पिता इश्वर द्वारा दिया बेहद खुबसूरत तोहफा है जिसकी कदर हम सभी को करनी चाहिए। हालांकि, यह अलग बात है कि कुछ लोगों को माता-पिता की अहमियत समझ में नहीं आती है। इसके विपरीत अनेकों ऐसे लोग हैं जो अपने माता-पिता से बेइन्तहां प्यार करते हैं। वे उन्हें अपना प्रेम प्रकट करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं जैसे कोई उपहार देता है, कोई अच्छे-अच्छे जगहों पर घुमाने के लिए लेकर जाता है फिर चाहे वह मंदिर हो यह कोई टूरिस्ट प्लेस।

इसी तरह एक किसान ने भी अपने माता-पिता को बेहद अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है। माता-पिता के प्रति उनका यह प्रेम सभी लोगों का दिल जीत रहा है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं किसान द्वारा पैरंट्स के प्रति अनूठे प्रेम के बारें में-

कौन है वह किसान?

News18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, नागुला चिन्ना गंगाराम (Nagula Chinna Gangaram) तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद जिले के चिंतालूर गांव के निवासी हैं और पेशे से वह एक किसान हैं। आधुनिक खेती के तरीकों से एक बार पहले भी मशहूर हो चुके 72 वर्षीय नागुला चिन्ना फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अपने माता-पिता को ऐसे अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है कि जिसे देखकर दुनिया की आंखे फटी की फटी रह गईं।

मिल चुका है कई सम्मान

नागुला चिन्ना आधुनिक खेती (Modern Farming) में नए-नए कारनामा दिखाने के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा पुराने तरीकों को आजमाकर आधुनिक खेती करने के लिए उन्हें दिसंबर 2020 में तत्काकीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सम्मानित किया था। काफी अधिक लोकप्रियता मिलने के बाद खुशी से वे अपने माता-पिता को अपना प्रेम दिखाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें:- सरकार से नहीं मिली मदद तो शख्स ने शादी के 10.5 लाख रुपये से सड़क बनवा दिया तो वहीं ग्रामीणों ने 8 लाख रुपये से बनावा दिया पुल

धान के पौधें से बना दिया माता-पिता का चित्र

माता-पिता के के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए उन्होंने बेहद अनोखा तरीका अपनाया और इसके लिए उन्होंने किसी अन्य संसारिक तरीके को न अपनाकर खेती को ही चयन किया। अनोखी श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने सबसे पहले भिन्न-भिन्न धान के पौधों को उगाया जिसमें पंचरत्न, चिंतालुरू सुन्नालू और बंगारू गुलाबी आदि धान की वेरायटी शामिल है।

अलग-अलग वेरायटी के धान के पौधें उगाने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर चित्रित किया और उसी अनुसार धान की रोपाई की। इस प्रकार समय के साथ जब पौधें विकसित होने लगे उसमें माता-पिता की तस्वीर साफ-साफ नजर आने लगी। उसके बाद उन्होंने बांस से बनाई गई माता-पिता की तस्वीर को ड्रोन के माध्यम से फोटो ली।

ग्रैन बैंक में है 110 प्रकार के अलग-अलग धान के वेरायटी

नागुला चिन्ना (Nagula Chinna Gangaram) निजामाबाद में “चिन्नी कृष्णुडू” (Chinni Krishnudu) के नाम से मशहूर हैं। Telangana today के अनुसार, वह एक प्रगतिशील किसान के साथ-साथ बदलते दौर के साथ भी चलते हैं। नागुला एक ग्रैन बैंक चलाते हैं, जिसमें 110 प्रकार के धान की वैरायटी मौजूद है। वह दावा करते हैं कि किसी भी एकल किसान के पास इतनी अधिक मात्रा में धान की अलग-अलग प्रजाति नहीं होगी।

खेती में नहीं करते हैं केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल

नागुला ने भिन्न-भिन्न देशों के 110 प्रकार के धान के पौधें उगाकर बहुत बड़ी सफलता हासिल की और यह गर्व की बात है। इसके अलावा दूसरें किसान उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं, क्योंकि एक तरफ जहां लोग खेती में अंधाधुंध रासायनों का प्रयोग करते हैं वहीं नागुला केमिकल खाद का प्रयोग नहीं करते हैं। इसके बावजूद भी फसल का उत्पादन अच्छा होता है।

नागुला चिन्ना गंगाराम (Nagula Chinna Gangaram) के अनुसार, उनकी 3 एकड़ की जमीन सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि एक रिसर्च सेंटर हैं जहां वे अलग-अलग धान की वेरायटी उगाते हैं। वह इस बात का दावा करते हैं कि उनके पास मौजूद सभी धान में से कुछ धान की किस्मों में औषधीय गुण मौजूद है।