आजकल युवाओं का सुबह-शाम जिम में जाकर कसरत करना बहुत ही आम बात हो गया है। अपने जीवन शैली और शरीर को बेहतर बनाने के लिए कसरत बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है। साथ ही अगर आपको बीमारियों की में चपेट में आने से बचना हैं तो, भी आप सभी योग का सहारा ले सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रेडमिल दिखाने वाले हैं जिसे चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नही है, यह लकड़ी (Wooden treadmill works without electricity) से बना हुआ ट्रेडमिल है।
अमूमन लोग जब जिम में या घर पर ट्रेडमिल पर घंटों दौड़ते हैं, ताकि शरीर फिट रहे और परफेक्ट शेप में बने रहे। जैसा आप सभी जानते हैं कि ट्रेडमिल बिजली से चलता है, ऐसे में जहां पर बिजली होगी वहीं, ट्रेडमिल काम भी करेगा।
कौन हैं ये वायरल ट्रेडमिल मैन
खैर, तेलंगाना में रहने वाले एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया है. उन्होंने लकड़ी का बेहतरीन ट्रेडमिल डिजाइन (wooden treadmill design) किया जिससे लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई हो। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं की जहां हम लाखों रुपए लगा कर ट्रेडमिल खरीद कर लाते, वहां इस शख्स से अपने हाथों से लकड़ी का ट्रेडमिल बना दिया। इतना ही नहीं, इस शख्स की प्रशंसा तेलंगाना के मंत्री KTR ने भी की है।
Amazing treadmill that works without power. pic.twitter.com/iTOVuzj6va
— Arunn Bhagavathula చి లిపి (@ArunBee) March 17, 2022
यह भी पढ़ें :- पुरानी वाशिंग मशीन, ईंट और सीमेंट की सहायता से घर पर हीं बनाएं ये नायाब चूल्हा
वीडियो में आप सभी लोग देख सकते हैं की कैसे एक शख्स लकड़ी के ट्रेडमिल पर बड़ी ही आसानी और बेहतरीन तरीके से वॉक करता नज़र आ रहा है. ध्यान देने वाली बात तो ये है कि इस ट्रेडमिल को ख़ुद इस शख्स ने अपने हाथों से बनाया है, बिना किसी के मदद के और ये ट्रेडमिल बिना बिजली के चलता हैं। तेलंगाना के मंत्री KTR ने ख़ुद इस वीडियो देखा और रीट्वीट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार, इस सोच को और आगे रास्ता दिखाने की ज़रूरत है।
Wow! 👏👏 @TWorksHyd please connect & help him scale up https://t.co/FVgeHzsQx8
— KTR (@KTRTRS) March 18, 2022
वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल ट्रेनमिल मैन की इस वीडियो पर लोग कई विभिन प्रकार की प्रतिक्रियाएं कर रहें हैं। लोगों को ये नए इनोवेटिव आइडिया को देखकर बहुत ही ज़्यादा अचंबित और उत्साहित हैं। कई यूज़र ने वायरल ट्रेडमिल मैन के इस वीडियो को देख कर कमेंट करते हुए लिखा है- वाह सर, आपने तो कमाल कर दिया। ऐसा आइडिया तो हमने कभी सोचा ही नहीं था, वहीं एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत शानदार सर हमारा पूरा सपोर्ट हैं आपके साथ।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।