Home Social Heroes

सोनू सूद के मानवता भरे कार्य को अनोखे अंदाज में लोगों ने नमन किया, तेलांगना में उनका मंदिर बनाया गया

हम हमेशा परदे पर हीं देखते हैं कि हीरो सच्चाई का साथ देता है और लोगों की मदद भी करता है। परंतु असल जिंदगी में ऐसा करने वाले व्यक्ति बहुत कम हैं। उनमें से एक हैं सोनू सूद, उन्होंने अपने कार्य से यह साबित कर दिया किया वह असल जीवन के रियल हीरो हैं।

सोनू सूद बने डिलीवरी बॉय के परिवार के लिए मसीहा

कोरो’ना महामारी में सोनू एक मसीहा बन कर उभरे हैं। उनका सफर प्रवासी मज़दूरों को घर तक पहुंचाने से शुरू हुआ। अब उनकी यह मुहीम लोगों को रोज़गार दिलाने और बीमार का इलाज कराने तक पहुंच गई है। एक 19 वर्षीय डिलीवरी बॉय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। उसे एक तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। जिस परिवार ने अपना 19 वर्षीय बेटा खोया था, उस परिवार की मदद के लिए सबसे पहले सोनू सूद सामने आए।

people makes temple on sonu sood

सोनू सूद के नाम पर बनवाया गया मंदिर

सोनू सूद के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से तेलंगाना में सोनू के नाम का मंदिर (Sonu Sood Temple) बनवाया गया हैं। वहां पर सोनू को भगवान का रूप मान कर उनका पूजा किया जा रहा है। तेलंगाना में डब्बा टांडा गांव के लोंगो ने सोनू सूद का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर को बनाने में सिद्दिपेट जिले के अधिकारियों ने लोगों की मदद की।

यह भी पढ़ें :- अब सोनू सूद ने शुरू किया रोजगार देने का पहल, E-Rikshaw देकर गरीबों को रोजगार से जोड़ेंगे

20 दिसंबर को हुआ सोनू सूद के मंदिर का उद्घाटन

सोनू सूद के मंदिर का उद्घाटन 20 दिसंबर को हुआ। मंदिर में सोनू सूद की प्रतिमा स्थापित की गई है। उद्घाटन के दिन वहां की महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़ों में आई और महिलाओं ने लोकगीत भी गाया। मंदिर समिति के सदस्य रमेश कुमार (Ramesh Kumar) कहते हैं कि सोनू सूद ने इस महामारी में बहुत ही सानदार काम किए हैं। उन्होंने पूरे देश की मदद की। इसलिए उन्हें सम्मान देने के लिए गांव में उनका मंदिर बनवाया गया है।

सोनू ने लिया 10 करोड़ का लोन

सोनू सूद ने इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए लोन तक ले लिया। उन्होंने अपने 6 फ़्लैट और 2 दुकान गिरवी रख कर 10 करोड़ का लोन लिया है ताकि वह लोगों की मदद कर सकें। सोनू ने यह साबित कर दिया कि किसी की मदद करने से कोई गरीब नहीं होता।

The Logically सोनू सूद (Sonu Sood) के द्वारा किए गए कार्य की तारीफ़ करता है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version