Wednesday, December 13, 2023

टैक्स फ्री हुआ द कश्मीर फाइल्स, यहां सस्ते टिकट पर देखने को मिलेगा मूवी: The Kashmir files tax free

अक्सर सिनेमाघरों में ऐसी मूवीज बनाई जाती है जो दर्शकों को भरपूर इंटरटेनमेंट प्रदान करती हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित हो और उसमें ऐसे सींस डाले गए है जो दर्शकों को किसी घटना की सच्चाई से रूबरू करवाती हो। हाल ही में रिलीज हुई मूवी “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir files) एक ऐसी कैटेगरी की सिनेमा है जो लोगों को कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के खिलाफ हुए अत्याचार को दिखाती है।

द काश्मीर फाइल्स का प्रारूप और रिलीज़ (The Kashmir files release date)

द कश्मीर फाइल्स का मुख्य प्रारूप और उद्देश्य केवल इंटरटेनमेंट नहीं बल्कि उस सच्ची घटना को दिखाना है जो कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुआ और उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर दिया. सिनेमाघरों में यह फिल्म 11 मार्च (11 March) को रिलीज की गई और यह देश के अनेकों शहरों में सभी जगह दिखाई जा रही है

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के अनुसार यह कोई साधारण प्रोजेक्ट नहीं था, उनका कहना है कि यह सिनेमा उनके लिए महज एक फिल्म नहीं है बल्कि एक प्रोजेक्ट था जिसको उन्होंने अपनी समझ के अनुसार बेहतर तरीके से पेश किया है।

यह फिल्म कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के इर्द गिर्द घूमती है और उनके कठिनाइयों को बयां करती हैं। फिल्म के प्रारूप को देखकर यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह एक केवल एंटरटेनमेंट मूवी नहीं है बल्कि इसका ढांचा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है

स्टार कास्ट (Start Cast, The Kashmir files)

मूवी में लीड रोल में अनुपम खेर मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने बेहद बेहतरीन बेहतरीन काम किया है और उनका मानना है कि यह मूवी उनके कैरियर का एक बेहतरीन काम है. इस मूवी में Anupam Kher, Mithun Chakraborty, Puneet Issar, Darshan Kumaar, Pallavi Joshi, Mrinal Kulkarni, Atul Srivastava, Chinmay Mandlekar. जैसे कलाकारों ने काम किया है।

इस मूवी के के दौरान अनुपम खेर ने बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया

प्रमोशन के दौरान आई मुसीबतें

एक अलग पृष्ठभूमि होने का कारण इस मूवी के प्रमोशन में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसमें कॉमेडी नाइट शो के कपिल शर्मा ने भी इस मूवी के प्रमोशन से इंकार कर दिया था और डायरेक्टर के अनुसार बॉलीवुड के के अधिकतर कलाकारों ने से उन्हें किसी भी तरह का समर्थन नहीं मिला

हालांकि सिनेमाघरों में मूवी के रिलीज के बाद दर्शकों ने इस मूवी का दिल खोलकर स्वागत किया और फिल्म डायरेक्टर के साथ ही सभी कलाकारों की काफी सराहना की है

कहां देख सकते हैं या मूवी (The kashmir files not available on OTT)

द कश्मीर फाइल्स फिलहाल केवल सिनेमाघरों में ही देखा जा सकता है और यह अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज नहीं हुआ है।

हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री (Tax free in Haryana)

दर्शकों के बीच बढ़ते हुए लोकप्रियता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस मूवी को सामाजिक धरोहर बताते हुए टैक्स फ्री कर दिया है और अगले 6 महीने तक इसे देखने के लिए सरकार की तरफ से टैक्स नहीं लिया जाएगा।

हरयाणा सरकार द्वारा द काश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ( Tax free the Kashmir files) करने पर फ़िल्म डायरेक्टर ने उनको आभार व्यक्त किया है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।