अनानास (Pineapple) सर्दियों के मौसम में खाया जाने वाला बेहद फायदेमंद फल है। इसमें विटामिन-सी, एंटी ओक्सिडेंट, पोटैशियम, मैग्नीशियम आदि जैसे खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से इसका सेवन करना बेहद लाभदायक माना जाता है। लेकिन यदि आपसे कहा जाए कि इस फल की एक ऐसी किस्म दुनिया में पाई जाती है जिसे उगाने में 1 लाख रुपये का खर्च आता है तो शायद यकिन न जो। लेकिन यह सच है।
जी हाँ, विश्व में अनानास (Pineapple) की एक ऐसी प्रजाति पाई जाती है जिसका उत्पादन करने में लाख रुपये का खर्च आता है साथ ही इसे तैयार होने में 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं है विश्व के सबसे महंगे अनानास के बारें में-
दुनिया का सबसे महंगा अनानास
दरअसल हम जिस अनानास की बात कर रहे हैं उसका नाम हेलिगन अनानास (Heligan Pineapple) है और इसे इंग्लैंड (England) के द लॉस्ट गार्डन ऑफ़ हेलिगन (The Lost Garden of Heligan) नामक बगीचे में उगाया जाता है। इसी बगीचे के नाम पर इस अनानास का नाम हेलिगन अनानास रखा गया है और इसे विश्व का सबसे महंगा अनानास कहा जाता है।
यह भी पढ़ें:- कभी होटल में वेटर का काम करते थे, आज पूरे देश में चिप्स बनाने का बिजनेस कर लाखों की कमाई करते हैं
कैसे होता है हेलिगन अनानास मा उत्पादन?
अनानास की खेती (Pineapple Farming) के लिए इंग्लैंड की जलवायु को सही नहीं माना जाता है इसलिए वहां अनानास की खेती करना काफी कठिन काम है। ऐसे में हेलिगन अनानास की फसल उगाने के लिए ट्रिक का प्रयोग किया जाता है। मिरर वेबसाइट के मुताबिक, डिजाइनर लकड़ी के गड्डेनुमा गमले में इस अनानास को उगाया जाता है।
पोषण के लिए किस खाद का किया जाता है प्रयोग
हेलिगन अनानास (Heligan Pineapple) को उगाने की खास बात यह है कि, एक गमले में सिर्फ एक ही अनानास को उगाया जाता है। इसके अलावा अन्य फसलों को पोषण के लिए कई तरह के खाद का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस अनानास फल के पोषण के लिए अन्य खाद का इस्तेमाल न करके घोड़े के खाद का प्रयोग किया जाता है।
नहीं होती है हेलिगन अनानास की बिक्री
कहा जाता है कि हेलिगन अनानास (Heligan Pineapple) को उगाने में तकरीबन एक लाख रुपए का खर्च आता है। इसका उत्पादन करनेवाले अधिकारियों के अनुसार, इस फल की बिक्री नहीं की जाती है बल्कि हाई प्रोफाइल लोगों को इस फल को उपहार स्वरुप दी जाती हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि यदि हेलिगन अनानास की नीलामी की जाए तो सिर्फ एक अनानास की कीमत 10 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़ें:- मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक खेती, आज लाखों की कमाई के साथ लोगों को दिए हैं रोजगार
कब शुरु हुई ही इस फल की खेती?
Heligan.Com वेबसाइट के अनुसार, साल 1819 में इस अनानास को ब्रिटेन में लाया गया था और द लॉस्ट ऑफ़ हेलिगन (The Lost of Heligan) को उपहार में दिया गया था। इस गार्डन के अधिकारियों ने बताया कि, इसकी खेती (Heligan Pineapple Farming) की शुरूआत इस फल के मिलने के 60 से 70 वर्षों बाद साल 1991 में की गई। तब से लेकर आज तक इसकी खेती की जाती है।
क्विन एलिजाबेथ को गिफ्ट में दिया गया था यह अनानास
हेलिगन डॉट कॉम नामक वेबसाइट के मुताबिक, द लॉस्ट ऑफ़ हेलिगन गार्डेन में उगाए जाने वाले हेलिगन अनानास के एक पौधें के दूसरे अनानास को ब्रिटेन की महारानी क्विन एलिनाबेथ को तोहफे में दिया गया था। आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि पहले अनानास को गिफ्ट क्यों नहीं किया। ऐसे में बता दें कि हेलिगन गार्डनर्स ने पहले अनानास के स्वाद की जांच करने के लिए रखा था ताकि उन्हें पता चल सके कि उसका टेस्ट अच्छा है या खराब। इस अनानास को देखने के लिए 1997 में प्रिन्स चार्ल्स ने भी गार्डन का दौरा किया था।