Home Farming

अपनी नौकरी छोड़ शुरू किए ओएस्टर मशरूम की खेती, अब हर महीने 2 लाख से भी अधिक रुपया कमा रहे हैं

रोहन गावड़े द्वारा उपजाए जा रहे मशरूम को देखकर लोग अक्सर उनसे सवाल पूछ लेते थे की क्या यह भी मशरूम है? सन 2014 की बात है जब रोहन ने अपनी नौकरी छोड़ मशरूम की खेती करने का निश्चय किया और The mushroom Company के नाम से अपना वेंचर शुरू और तब से वह मुम्बई में ओएस्टर मशरूम के सबसे बड़े उत्पादक बन चुके हैं, और इससे लगभग 2 लाख रुपये हर महीने कमाते हैं!

बीते कुछ वर्षों में नई पीढ़ी के बीच खेती की खुमारी सवार है और हर कोई खेती के पीछे भागता नजर आ रहा है, अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर लोग कृषि में हाथ आजमा रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं।

 mushroom

रोहन के अनुसार बाजार में सामान्य तौर पर मिलने वाले मशरूम की डिमांड काफी अधिक है और लोगों को यह नहीं पता है कि मशरूम भी अनेकों प्रकार के होते हैं।

लगभग 15 वर्ष पहले, रोहन जिस कंपनी में काम करते थे वहां मशरूम उपजाया जाता था और उसे बेचा भी जाता था। लेकीन कंपनी के अनुसार तब के मार्केट में मशरूम का अधिक डिमांड नहीं था और इसका इस्तेमाल केवल बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट मैं बनने वाली सब्जियों में किया जाता था।

यह भी पढ़ें :- नौकरी छोड़ गांव की पलायन रोकने के लिए शुरू की खेती, आज मशरूम से 5 करोड़ का सालाना आय है: Mushroom girl

रोहन के अनुसार ओएस्टर मशरूम की कीमत तब बहुत कम थी और कमर्शियल लेवल पर इसके लिए इन्वेस्टर ढूंढना एक कठिन काम था फिर भी रोहन ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर दूर लोनावाला में मशरूम की खेती शुरू की और आज एक ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं।

उनके अनुसार ओएस्टर मशरूम को उगाने के लिए किसी भी तरह के पेस्टिसाइड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कृषि क्षेत्रों से निकलने वाले गन्ने के छिलके, गेहूं के भूसे और अन्य सूखे पदार्थों से बनाए गए खाद में मशरूम की खेती की जा रही है।

रोहन के अनुसार ओयस्टर मशरूम के अनेकों मेडिसिनल फायदे हैं फिर भी लोग इसे टेस्ट के लिए भी काफी पसंद करते हैं। वह बताते हैं कि हम लोग हर महीने लगभग दो लाख के मशरूम का खपत लोकल बाजार में कर पाते हैं जबकि बड़े बाजार में और भी सम्भावनाए हैं। इनके द्वारा शुरू की गई कंपनी से लगभग 70 किलो मशरूम हर दिन बेचा जाता है जो बिल्कुल फ्रेश होता है।

आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर ओएस्टर मशरूम अपने घर पर भी उपजा सकते हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version