एक समय में पैसे निकालने के लिए लोग बैंक जाते थे जहां अक्सर भाड़ी भीड़ का सामना करना पड़ता था। ऐसे में पैसे निकालने के लिए बैंको मे अधिक भीड़ न हो और लोगों को भी सहुलियत हो इसके लिए ATM मशीन का आविष्कार किया गया है जहां कुछ ही समय में आसानी से पैसे की निकासी की जा सकती है। आपने गौर किया होगा तो देखा होगा कि आजकल हर चौक-चौराहे पर ATM दिख जाएंगे जो लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में मददगार साबित हो रहा है।
अभी तक आपने जगह-जगह बने ATM (Automated Teller Machine) फ़्लोटिंग ATM के बारें में देखा-सुना है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ATM के बारें में बताने जा रहे हैं जो किसी चौक-चौराहे या सड़क किनारे नहीं बल्कि बर्फ से ढके पहाड़ पर स्थित है और विश्व का सबसे ऊंचा ATM (World’s Highest ATM) का खिताब भी उसके नाम दर्ज है।
आपके मन में यह जानने की काफी उत्सुकता हो रही होगी इतनी उँचाई पर बिना बिजली के यह ATM काम कैसे करता होगा और लोगों को इस ATM से पैसे निकालने में रुचि क्यों है। ऐसे ही आपके मन में अन्य कई सारे सवाल मन में चल रहें होंगे तो चलिए जानते हैं विश्व के सबसे ऊंचें ATM के बारें में जहां जाना अपने आप में रोमांचक है।
कहां स्थित है यह ATM ?
हम जिस ATM मशीन की बात कर रहे हैं वह चीन और पाकिस्तान के बीच स्थित खंजराब दर्रे की सीमा (Khunjerab Pass border) पर स्थित है। बर्फ से ढके पहाड़ों का यह क्षेत्र पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और हर वर्ष बड़ी सन्ख्या में देश-विदेश के सैलानी घूमने के लिए आते हैं। सैलानियों की भीड़-भाड़ वाली इस जगह पर यदि ATM की सुविधा दी जाए तो इससे उन्हें काफी सहुलियत होगी। ऐसे में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान (NBP) ने वहां टूरिस्टों के लिए ATM की सुविधा देने का निर्णय किया।
यह भी पढ़ें:- प्लास्टिक पॉट की मदद से बनाएं सीमेंट का बहुत ही उपयोगी चूल्हा: वीडियो देखें
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
NBP (National Bank of Pakistan) के द्वारा साल 2016 में 4693 मीटर की उँचाई पर कैश मशीन ATM की स्थापना की गई। अब आप सोच रहे होंगे कि ATM के लिए बिजली की जरुरत होती है लेकिन बर्फ से ढके पहाड़ और इतनी उँचाई पर बिना बिजली के लिए ATM कैसे चल रहा होगा। ऐसे में बता दें कि, बेहद उँचाई पर स्थित इस एटीएम के संचालन के पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की गई। विश्व का सबसे ऊंचा ATM होने के कारण इसका नाम Guiness World Records में भी शामिल है।
पैसे निकालने के लिए लगती हैं भीड़
खंजराब दर्रे की बॉर्डर पर NBP द्वारा स्थापित ATM मशीन आज कई लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रही है। सीमा के आसपास मौजूद नागरिक, सीमा सुरक्षा बल समेत वहां आनेवाले सैलानी इस कैश मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहाड़ पर स्थित यह कैश मशीन वहां आनेवाले पर्यटकों को भी अपने ओर काफी आकर्षित करता है जिससे वहां पैसे निकालने के लिए भीड़ लगी रहती है।
यह भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक बाइक और कार के बाद अब दुनिया को मिला पहला इलेक्ट्रिक एयरप्लेन, 3 मिनट के चार्ज में भड़ सकेंगे एक घंटे तक उड़ान
पर्यटकों के लिए रोमांच की बात
पहाड़ों पर स्थित इस ATM से पैसे निकालनेवाले पर्यटकों के लिए यह बेहद रोमांच का बात होता है क्योंकि यहां जाने के लिए बादलों से होकर गुजरना होता है। ऐसे में अक्सर सतह पर स्थित ATM से पैसा निकालने वाले जब इस ATM से कैश निकालते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्होंने इधर-उधर नहीं बल्कि आसमान से पैसे की निकासी की है। अपने सफर के इस रोमांच को यादों में संजोने के लिए यह हर टूरिस्ट फोटो क्लिक करते हैं।
ATM के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा 4 महीने का समय
बता दें कि, पहाड़ पर स्थापित दुनिया की सबसे उँचाई पर स्थित इस ATM की देखरेख के लिए सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। इस एटीएम की सुरक्षा में कार्यरत एक महिला अधिकारी का कहना है कि, पहाड़ पर ATM स्थापित करने वाले प्रोजेक्ट में 4 महीने का वक्त लगा जिसके बाद यह सुविधा उप्लब्ध हुई। यहां से करीब के NBP बैंक की दूरी 87 किलोमीटर है।
महिला अधिकारी ने आगे बताया कि औसतन 15 दिनों के भीतर अक्सर 40 से 50 लाख रुपये की निकासी की जाती है। इतना ही नहीं इस ATM में पैसा भरने के लिए बैंककर्मी भूस्खलन, खराब मौसम, ऊंचे-ऊंचे और कठिन दर्रे का सामना करते हुए जाते हैं।
यदि आपको विश्व की सबसे उँचाई पर स्थित ATM के बारें में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए The Logically के साथ बने रहें।