आमतौर पर हम सभी होटलों और रेस्टोरेंटों में जाते रहते हैं जहां खाना परोसने का काम इंसानों द्वारा किया जाता है। लेकिन यदि आपसे कहा जाए कि जहां इतने सारे रेस्टोरेंट में इंसानों द्वारा सर्व किया जाता है। वहीं एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है जहां इन्सान नहीं बल्कि रोबोट खाना परोसते हैं तो शायद इस बात पर यकीन करना आपके लिए मुश्किल होगा। लेकिन यह सच है।
नोएडा में स्थित है रोबोटिक रेस्टोरेंट
जी हाँ, उत्तरप्रदेश के नोएडा के सेक्टर 104 में दिल्ली-NCR का एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट खुला है जहां आपको खाना इन्सान नहीं बल्कि रोबोटिक वेटर (Robotic Waiter) खाना परोसते हैं। रोबोटिक वेटर्स की सुविधा वाले इस अनोखे रेस्टोरेंट का नाम “द येलो हाऊस रोबोट रेस्टोरेंट” (The Yellow House Robot Restaurant) है। यदि आप भी ऐसी फूड सर्विस लेना चाहते हैं तो इस इस रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।
खाना परोसने के लिए 2 रोबोट हैं
रेस्टोरेंट खुलने के बाद से यह लोगों की पसंद बनते जा रहा है। खासकर दिल्ली-NCR में रहनेवाले लोगों के लिए तो यह द येलो हाऊस रेस्टो रेंट पहली पसंद बना हुआ है। सामान्य रेस्टोरेंट में ग्राहकों को जहां इंसानी वेटर्स खाना परोसते हैं उसी तरह द येलो हाऊस रेस्टोरेंट (The Yellow House Robot Restaurant Noida) में 2 रोबोट हैं जो कस्टमर को फूड सर्विस प्रोवाइड करवाते हैं।
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनिक के माध्यम से बनाए गए इन दोनों रोबोट का नाम “रूबी” और “दीवा” है, जिनके द्वारा बहुत ही शीघ्रतापूर्वक ग्राहकों को खाना परोसा जाता है। पीले कपडों में रोबोट द्वारा खाना परोसने का अनुभव लोगों के लिए काफी नया है यही वजह वे इस रेस्टोरेंट की तरह ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। The Yellow House Robot Restaurant, Noida, Uttar Pradesh.
कैसे काम करते हैं यह रोबोट
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बने ये रोबोट्स डाटा कोडिंग के माध्यम से काम करते हैं। दरअसल, दोनों रोबोट में रेस्टोरेंट में मौजूद सभी टेबल्स के डेटा को फीड किया गया है, जिसके जरिये उन्हें पता चलता है कि किस टेबल पर खाना पहुंचाना है। The Yellow House Robotic रेस्टोरेंट में जाने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी मोबाइल या टैबलेट के माध्यम से अपना टेबल नम्बर डालकर रोबोट को इंस्ट्रकशन देते हैं। उसके बाद जैसे ही उन्हें इंस्ट्रक्शन मिलता है वे ग्राहकों के टेबल तक फूड सर्व करते हैं।
यह भी पढ़ें:- बिहारी महिलाओं के हुनर का प्रतीक है Saras Mela, 135 स्टॉल पर इनके द्वारा बनाए गए सामान बिक रहे हैं
सिंगल चार्ज में देते हैं पूरा दिन सर्विस
यदि रोबोट्स की विशेषता के बारें में बात करें तो, इनके रख-रखाव (Maintenance) के लिए कुछ खास करने की जरुरत नहीं पड़ती है। साथ ही ये रोबोट्स (रूबी और दीवा) सिंगल चार्ज में पूरे दिन फूड सर्विसिंग का काम करते हैं। बता दें कि, रोबोट्स को चार्ज होने में महज 2 से 3 घन्टे का समय लगता है।
क्या है रोबोटिक रेस्टोरेंट खुलने और बन्द होने का समय?
रोबोट द्वारा खाना परोसना बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है जिससे यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं यहां आनेवाले ग्राहक रोबोट के साथ फोटो भी खींचवाते हैं। द येलो हाऊस रोबोट रेस्टोरेंट (The Yellow House Robot Restaurant) सुबह 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है। ऐसे में इसके खुले समय में कभी भी आकर आप रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।
द येलो हाऊस रेस्टोरेंट जाने का पता:- ए-101 जेएमडी ऑर्केड, हाजीपुर, सेक्टर 104, उत्तरप्रदेश 201301
यदि आप नोएडा या दिल्ली-NCR के रहनेवाले हैं या फिर वहां जा रहे हैं तो द येलो हाऊस रोबोटिक रेस्टोरेंट (The Yellow House Robotic Restaurant) में जाकर रोबोट रुबी और दीवा द्वारा फूड सर्विस का लुत्फ जरुर उठाएं।