चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC का इस्तेमाल करते हैं। AC से गर्मी में राहत तो मिल जाती है लेकीन बिजली बिल में बढ़ोतरी हो जाती है। बिजली बिल में बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर भारी असर पड़ता है जिससे उन्हें तंगी का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में यदि आप भी बिजली के भारी-भरकम बिल से बचना और गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरुर पढ़ें। इस आर्टिकल में हैं आपको एक ऐसी डिवाइस के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से AC का उपयोग करने के बाद भी बिजली का बिल अधिक नहीं आएगा।
थर्मो सेंसर डिवाइस (Thermo Sensor Device)
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसका नाम थर्मो सेंसर (Thermo Sensor) है, जो एक तरह से AC को कमांड देने का काम करता है। इस डिवाइस का इस्तेमाल करके बिजली बिल में बढ़ोतरी होने से रोक सकते हैं जिससे जेब पर भी अधिक असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- भारत का अनोखा गांव जो साल में सिर्फ एक महीने के लिए देता है दिखाई: कुर्डी गांव
कैसे काम करता है Thermo Sensor Device?
आमतौर पर गर्मी से आराम पाने के लिए लोग कमरे में AC चालू करके उसकी ठंडी हवा में चैन की नींद सो जाते हैं। ऐसे में कमरा ठंडा होने के बाद भी AC ऑन रहता है जिससे बिजली की खपत होती है और परिणामस्वरुप बिजली बिल में भी वृद्धि हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से समाधान का सबसे बेहतरीन तरीका Thermo sensor है।
चूंकि, Thermo Sensor का काम AC को कमांड देना होता है इसलिए इसे कमरे में AC के पास इन्स्टॉल किगा जाता है। थर्मो सेंसर कमरे के तापमान के अनुसार काम करता है अर्थात् जब कमरे का तापमान ठंडा रहेगा तो AC को ऑफ़ होने का और जब कमरे का तापमान गर्म रहता है तो ऑन होने का कमांड देता है।
कहां से खरीद सकते हैं Thermo Sensor Device?
थर्मो सेंसर का इस्तेमाल करने के बाद कमरा ठंडा होने के बाद AC न तो ऑन रहेगा और न ही कमरे का तापमान बढ़ने पर ऑफ होगा। इस तरह इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत भी कम होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा। साथ ही लोगों की जेब पर अधिक असर भी नहीं पड़ेगा। इस डिवाइस को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीदा जा सकता है।