Monday, December 11, 2023

इन 5 पेड़ों को लगाकर आप बन सकते हैं करोङपति: जाने इनकी कीमत और महत्ता

आजकल गांव में रहकर कई तरीकों का व्यापार कर हम अच्छी आमदनी कर सकते हैं। ऐसे में अगर अपके पास खेत या उपजाऊ जमीन है तो आप पेड़ों का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि इस बिजनस में मुनाफा कमाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। – You can earn good income by doing business of these 5 trees.

इस बिजनेस में आपको पेड़ लगाने से उसके तैयार होने तक का इंतजार करना पड़ेगा और एक बार जब आपका पेड़ तैयार हो गया फिर आप इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बता दें कि एक पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में कम से कम 8 से 10 साल का समय लग जाता है, लेकिन एक बार जब आपका पेड़ पूरी तरह तैयार हो जाए तो आप इसे बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे, जो आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। – You can earn good income by doing business of these 5 trees.

चंदन का पेड़ (Sandalwood Tree)

चंदन की लकड़ी काफी महंगी होता हैं इसलिए इसके पेड़ की गिनती दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में होती हैं। अगर इसकी कीमत की बात करे तो एक किलो चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 27000 रुपये है। जानकारों के अनुसार चंदन के एक पेड़ से लगभग 15 से 20 किलो लकड़ी निकालती है। ऐसे में अगर एक चंदन का पेड़ आप लगाते हैं, तो वह आपको लखपति बना सकता है।

Good earning by planting sandalwood trees
चंदन का पेड़

सागवान का पेड़ (Teak Tree)

सागवान की लकड़ी को दुनिया के सबसे मजबूत लकड़ी में से एक माना जाता है। ज्यादातर इस लकड़ी का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के कामों में किया जाता है। यही वजह हैं कि सागवान की लकड़ी को इमारती लकड़ी का राजा कहा जाता है। बता दें कि यह पेड़ केवल 12 साल की उम्र में 20 से 25 हजार रुपये तक की हो जाती है।

सफेदा का पेड़ (White Tree)

सफेदा के पेड़ को लगाने में अधीक खर्च नहीं आती, लेकिन इससे मुनाफा अच्छा कमाया जा सकता है। इस पेड़ को बढ़ने के लिए अधिक पानी देने की भी जरूरत नहीं होती और ना ही इसका कुछ खास खयाल रखना पड़ता है। इस पेड़ को तैयार होने में लगभग 8 से 10 साल का समय लगता है। बता दें कि इस पौधे से औषधीय तेल निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें:-महिला सशक्तिकरण: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन को सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालित

महोगनी (Mahogany Tree)

महोगनी पौधे की लकड़ी को वॉटर रेजिस्टेंट कहा जाता है यानी इन लकड़ियों पर पानी का असर नहीं होता। इसकी इसी क्वालिटी के कारण यह बाजार में बहुत महंगी बिकती है क्योंकि इससे बनने वाले फर्नीचर के दाम भी मार्किट में अधीक होता है। जानकारों के अनुसार वर्तमान में महोगनी की लकड़ी की कीमत बाजार में 2000 से 2500 रुपये किलो है।

good earning from mahogany tree
महोगनी का पेड़

गम्हार का पेड़ (Pomegranate Tree)

गम्हार के पेड़ को 1 एकड़ जमीन में लगाकर आप लगभग 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इसका पेड़ ना केवल औषधीय गुणों से भरपूर होता है बल्कि इसकी लकड़ियां इमारती भी होती हैं। बता दें कि कम वर्षा वाले इलाकों में इस पेड़ को ज्यादा उगाया जाता है। इस पेड़ को लगाने का एक और फायदा यह भी हैं कि यह अपने आसपास की जमीन में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा बढ़ाते हैं, जिससे फसलों की पैदावार अच्छी होती है।

यह भी पढ़ें:-Cab Driver की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल, युवक को सोने की जगह दी फिर भरपेट खाना खिलाया
You can earn good income by doing business of these 5 trees.