Wednesday, December 13, 2023

रूस और यूक्रेन युद्ध में इस दम्पत्ति ने पेश की मिसाल, किराए पर होटल लेकर कर रहे शरणार्थियों की सेवा

इन दिनों हर किसी की नजर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर है। यूक्रेन की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। ऐसे में पोलैंड (Poland) का रहने वाले एक कपल, जो इन दिनों ब्रिटेन में है, उन्‍होंने एक नई पहल शुरू की है। दरअसल इस कपल ने पोलैंड में 180 कमरों का होटल किराए पर लिया है, ताकि युद्धग्रस्‍त शरण‍ार्थियों को रहने का दिक्कत ना हो। साथ ही वह लोगों को होटल तक पहुँचाने के लिए 48 सीटर बस भी चलवा रहे है। -Jakob Golata and Gosia Golata, a couple from Poland, rented a 180-room hotel to house war refugees.

149 लोग आ चुके है होटल

एक रिपोर्ट के अनुसार इस कपल का नाम जैकब गोलाटा और गोसिया गोलाटा है। वह साल 2004 में पोलैंड से ब्रिटेन आकर बस गए थे। दोनों ने मिलकर Bydgoszcz के पास स्थित Park Hotel Tryszczyn को किराए पर लेकर यूक्रेनी नागरिकों का सहारा बने हुए है। आपको बता दें कि अब तक 149 लोग यूक्रेनी से यहां आ चुके है। 42 वर्षा जैकब गोलाटा बताते है कि वह जल्‍द ही एक्‍शन लेना चाहते थे कि क्योंकि लोगों की स्थिति खराब थी।

यह भी पढ़ें :- Inspiration: अमृतसर में ठेले पर पराठा बेचने वाली वीना की कहानी प्रेरित कर देगी, इस तरह अपनी 4 बेटियों को पाल रही हैं

रूस का आक्रमण होते ही पहुचे पौलेंड

जैकब गोलाटा HS2 रेल प्रोजेक्‍ट में लॉजिस्टिक मैनेजर के रूप में काम करते हैं और वह अपनी पत्‍नी के साथ नॉर्थ लिंकनशायर में रहते हैं। बता दें कि उनकी पत्‍नी लिंकनशायर पुलिस में अधिकारी हैं। हालांकि अभी वह छुट्टी पर है और अपनी मां की देखभाल कर रही हैं। रूस का आक्रमण होते ही वह तुरंत पौलेंड पहुंच गई। जैकब बताते हैं कि शुरुआत में मुझे पता नहीं था कि कैसे मैं लोगों की मदद करूँगा। -Jakob Golata and Gosia Golata, a couple from Poland, rented a 180-room hotel to house war refugees.

इस तरह शुरू किए पहल

जैकब के अनुसार शुरुआत में वह एक मिनी बस चलाकर 8 घंटे में बॉर्डर तक पहुंचे। वहां से रिफ्यूजी को उठाया और उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के पास लाकर छोड़ दिया। उसके बाद उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि होटल किराए पर लेकर शरणार्थी मां और बच्‍चे को रखा जा सकता है। उसके बाद वह स्‍थानीय सामुदायिक वॉल्युंटियर की तलाश शुरू किए, ताकि लोगों को यहां आने में मदद मिल सकें। इस दौरान जैकब को उनके ब्रिटेन में मौजूद बॉस ने भी मदद की।

गो फंड मी डॉट कॉम पर कर रहे हैं पैसा इकट्ठा

जैकब इस काम के लिए फंड भी जारी किए है तथा प्रोजेक्‍ट पर काम करने के लिए समय भी दिया है। जैकब बताते हैं कि शुरुआत में इसे आगे बढ़ाना काफी मुश्किल था क्‍योंकि बच्‍चों की मां रो रही थीं। उन्‍हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि आगे क्‍या होने वाला है। जैकब ने इसके लिए गो फंड मी डॉट कॉम पर भी लोगों के के लिए पैसा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है। इसी तरह यह कपल लोगों की मदद में जुटा हुआ है। -Jakob Golata and Gosia Golata, a couple from Poland, rented a 180-room hotel to house war refugees.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।