खेती भारत का आधार स्तम्भ माना जाता है। किसान दिन-रात अथक मेहनत से फसल का उत्पादन करते हैं। उन्हीं किसानों में से कुछ बेहद हीं हुनरमंद होते हैं और अपनी पैदावार से प्रेरणा कायम करते हैं। उन्हीं में से एक किसान हैं जो अपनी काबिलियत से 23 फीट से भी ज्यादा लंबे गन्ने की पैदावार करके सबको आश्चकित कर दिया।
हमारे यहां किसान हर दिन कुछ ना कुछ नया करके चर्चाओं में बने रहते हैं। आज एक ऐसे ही एक किसान की कहानी बताएंगे जिन्होंने अपनी काबिलियत से लगभग 23 फीट से भी ज्यादा लंबे गन्ने का पैदावार किया है।
मोहम्मद मोबिन जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिराली इलाके के रहने वाले हैं। दरअसल आम तौर पर गन्ने की लंबाई 6-7 फीट तक होती है। परंतु मोबिन ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए 23 फीट से भी ज्यादा लंबे गन्ने का पैदावार किया। इतने लंबे गन्ने को पैदावार करने के लिए एक अलग ट्रेच विधि का उपयोग किया जाता है। इस नई तकनीक से उपजने वाले गन्ने को देखने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं और इस गन्ने की फसल की तारीफ भी करते हैं। मोहम्मद मोबिन की इस नई तकनीक से गन्ने की उपज पहले से दुगनी हो गई है। और इस गन्ने से इनकम काफी बढ़ गया है। मोहम्मद मोबिन गन्ने के फसल के साथ साथ गोबी, आलू सब्जी का भी खेती करते हैं।

मोहम्मद मोबिन बताते हैं कि पहले जब हम गन्ने की खेती करते थे तो हमें एक बीघे में ज्यादा से ज्यादा 40-50 क्विंटल गन्ना मिलता था। लेकिन जब से मैंने इस ट्रेंच विधि को अपनाया तो वही गन्ने आज हमें एक बीघे में लगभग 100 क्विंटल से भी ज्यादा फसल मिलती है। और यह गन्ना 23 फिट से ज्यादा लंबा होता है और यह खेतों में खड़े रहते हैं। इस बेहतरीन तकनीक को देखते हुए मोहम्मद मोबिन अन्य किसानों को यही तकनीक अपनाने का सलाह देते हैं। और बे बताते हैं कि इस तकनीक को अपनाने से फसल भी अच्छी मिलती है और कमाई भी अच्छी होती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मोहम्मद मोबिन को गन्ना बेल्ट के नाम से जाना जाता है। आज मोहम्मद मोबिन सभी किसानों के लिए एक जीता जागता मिसाल गए हैं।
