Wednesday, December 13, 2023

आईटी की अच्छी नौकरी छोड़कर शुरू की खेती, ‘केंचुआ ऑर्गेनिक’ नाम से कम्पनी शुरू कर आज करे रहे गाढ़ी कमाई

बदलते जनरेशन एवं बढ़ती महंगाई में हर किसी की ख्वाहिश मोटी रकम वाली नौकरी करने की है ताकि वह अपनी जिंदगी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी व्यतीत कर सकें। परंतु आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जिन्होंने आईटी की नौकरी को छोड़ कर अपने छत पर खेती प्रारंभ की और आज अन्य लोगों को किचन गार्डन के टिप्स दे रहे हैं।

केंचुआ ऑर्गेनिक कम्पनी किया खड़ा

उन्होंने “केंचुआ ऑर्गेनिक” नाम से एक कंपनी खड़ी की है एवं लोगों को यह टिप्स दे रहे हैं कि किस तरह ऑर्गेनिक तकनीक का उपयोग कर फल एवं सब्जियों को उगाया जा सकता है। उनके कंपनी में जैविक उर्वरक के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट का भी निर्माण होता है। इतना ही नहीं उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी ऑनलाइन भी उपलब्ध है। उनकी यह कंपनी मात्र 25 या 100 वर्ग फीट छत पर सब्जियां उगाने के लिए उर्वरक एवं बीज को लाकर देती है। -Hridesh Rai from Jabalpur started earthworm organic company, gave employment to people

यूटुब से सीखी ऑर्गेनिक उर्वरक निर्माण करने का तरीका

वह शख़्स हैं हृदेश राय (Hardesh Rai) जो जबलपुर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि मैं आईटी कंपनी में अच्छी नौकरी कर रहा था परंतु कोविड-19 के कारण घर वापस आ गया। जब मैं अपने गांव आधारताल आया तो यहां घर के पास लगभग डेढ़ हज़ार वर्ग फीट खाली भूमि थी। कोविड के दौरान मुझे यह ख्याल आया कि अगर हमें कोई जीवित रख सकता है तो वह सिर्फ ऑर्गेनिक फूड ही है। तब मैंने यूटुब की मदद से ऑर्गेनिक उर्वरक बनाने की विधि सीखे एवं फिर आपने डेढ़ हजार वर्क सूट भूमि में सब्जियों को उगाया। इन सब्जियों को उगाने में मैंने जैविक उर्वरक का उपयोग किया जिस कारण इसका स्वाद मार्केट के सब्जियों के अतिरिक्त काफी अच्छा था। उसी वक्त मैंने यह निश्चय किया कि जब मेरे जैसा आईटी कर्मी इस ऑर्गेनिक उर्वरक का निर्माण कर खेती कर सकता है तो अन्य लोग ऐसा क्यों नहीं कर सकते?? उन्होंने इसे बिजनेस आइडिया में तब्दील करने के लिए अपने फौरन दोस्त अभिषेक विश्वकर्मा के साथ कार्य प्रारंभ किया। -Hridesh Rai from Jabalpur started earthworm organic company, gave employment to people

This man left his IT job and started a company named Kenchuaa Organic

उगा सकते हैं अपने जरुरतानुसार सब्जियां

वह बताते हैं कि अगर आपके पास 25 से 100 वर्ग फीट की जगह है तो आप उसमें आसानी से पांच प्रकार के ऑर्गेनिक सब्जियों को लगा सकते हैं। उनकी कंपनी लोगों के घर पर किचन गार्डन विकसित करती है। वह लोगों को ट्रेनिंग देते हैं कि केमिकल फ्री सब्जियों को उगाने के लिए बीज प्रोसेस एवं खाद हर चीज किस तरह उपयोग करनी है। अगर आप के पौधे में कीड़े लग जाए तो इसके विषय में भी वह जानकारी देते हैं। वह अपने केंचुआ ऑर्गेनिक कंपनी के जरिए जैविक उर्वरक के साथ नीम की खली सहित अन्य प्रकार के कीटनाशकों का निर्माण करते हैं। -Hridesh Rai from started Jabalpur earthworm organic company, gave employment to people

यह भी पढ़ें :- जान लीजिए ऑर्गेनिक सब्जियों को उगाने का घरेलू तरीका: खेती टिप्स

ऑनलाइन ले सकते हैं प्रशिक्षण

वह अपने प्रोडक्ट की बिक्री ऑनलाइन एवं मैन्यूअल सभी तरीके से करते हैं। अगर आप ऑर्गेनिक खाद को आर्डर करें तो कंपनी घर से लेकर जाती है। अगर वही आप को खाद बीज या फिर मिट्टी चाहिए तो आप इंटरनेट की सहायता से केंचुआ डॉट कॉम पर संपर्क कर इसे अपने घर मंगा सकते हैं। इन सब चीजों की मार्केटिंग होम डिलीवरी उपलब्ध है। -Hridesh Rai from Jabalpur started earthworm organic company, gave employment to people

This man left his IT job and started a company named Kenchuaa Organic

करा रहें हैं लोगों को खेती

केंचुआ ऑर्गेनिक कम्पनी द्वारा ही ये दोनों महाराष्ट्र एमपी एवं छत्तीसगढ़ में 70 किसानों से अनुबंध कर रखे हैं। वह 2500 एकड़ जमीन में जैविक उर्वरक का उपयोग कर फसलों का उत्पादन करा रहे हैं। यहां कीटनाशक से लेकर खाद एवं हर चीज कंपनी उपलब्ध कराती है। किसान किस तरह खेती में सफल हो एवं अधिक लाभ कमाए इसके लिए वह किसानों को प्रेरित करते हैं और उन्हें सारी तकनीक भी बताते हैं। किसानों ने ऑर्गेनिक तकनीक का उपयोग कर मटर को उगाया है जिससे उन्हें 1 एकड़ में लगभग 11 क्विंटल मटर का उत्पादन हुआ है। -Hridesh Rai from Jabalpur started earthworm organic company, gave employment to people

दिया है लोगों को रोजगार एवं आगे है ब्यूटी प्रोडक्ट के निर्माण की तैयारी

केंचुआ ऑर्गेनिक कंपनी द्वारा लगभग 30 से 35 लोगों को रोजगार मिला है साथ ही वो अपने शहर में स्मॉल लेवल पर ऑर्गेनिक उर्वरक के निर्माण में लोगों को सहयोग भी कर रहे हैं। अब वे इस तैयारी में लगे हुए हैं कि ऑर्गेनिक उत्पादों से स्किन व ब्यूटी प्रोडक्ट का निर्माण किया जा सके। उनकी इस कार्य में उनकी मदद जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर भी कर रही है। आग्रन्शु द्विवेदी जो कि सेंटर के मैनेजर हैं एवं श्वेता नामदेव जो कि स्टार्टअप कंसलटेंट है वह उन्हें सिखाते हैं कि किस तरह व्यवसायी बनना है। वह उन्हें एक मंच भी मुहैया करा रहे हैं जिससे उनके प्रोडक्ट का प्रचार ग्लोबल स्तर पर हो। -Hridesh Rai from Jabalpur started earthworm organic company, gave employment to people