Wednesday, December 13, 2023

अपने घर में छिपकलियों, कीट-पतंगों और चूहों से हैं परेशान तो ले आएं यह खास मशीन, एक-एक को कर देगा…

अक्सर लोगों के घरों में कीट-पतंगों के कारण हमेशा परेशानी बनी रहती है। कभी-कभी तो लोग छिपकलियों से इतने परेशान हो जाते हैं कि समझ में नहीं आता कि क्या करें??? अगर आप भी छिपकिलियों से परेशान हैं तो आज के इस लेख में हम आपको उनसे निजात पाने हेतु एक ऐसे मशीन के विषय में बताएंगे जो बेहद कारगर सिद्ध होगा। ये मशीन बेस्ट क्वालिटी का पेस्ट रिपेलेंट मशीन है।

मशीन है इकोफ्रेंडली

ये बेहद आसानी से आपके कमरे से छिपकली जैसे अन्य कीटों को बाहर निकाल देता है। ये पेस्ट रिपेलेन्ट मशीन (Pest Repellent Machine) हल्का एवं कॉम्पैक्ट है। आप इसे किसी भी सॉकेट में लगाने के बाद उपयोग कर सकते हैं। ये मशीन इकोफ्रेंडली भी है। जिससे आपके घर में जो बच्चे होंगे उनको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। क्योंकि इसमें किसी भी हानिकारक रसायन का उपयोग नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :- देखिए भारत के 6 अजीबोगरीब Museum, कहीं कंकालों को रखा गया है तो कहीं तितलियों को

छिपकिलियों के अलावा अन्य कीटों को बाहर निकालता है

ये मशीन छुपी हुई छिपकिलियों को भी घर से बाहर निकाल देती है। ये सिर्फ छिपकिलियों को नहीं बल्कि घर को चूहों, चींटियों तथा मकड़ियों से भी निजात दिलाती है। इसे आप अपने घर के किसी भी सॉकेट में लगाएंगे। ये डबल चिप्स तथा हाई फ्रीक्वेंसी वाली मशीन है।

बच्चों को नही होगा कोई नुकसान

ये मशीन अल्ट्रासोनिक वेव के साथ मिलता है जिससे आपको छिपकली के साथ कॉकरोच, मकरी, चूहे इत्यादि कीटों से छुटकारा मिलेगा। इसमें वाइट कलर वाली एलईडी लाइट भी लगी हुई है। जिसका उपयोग सेफ तथा इकोनॉमिकल है। इससे आपके घर में अगर कोई बच्चा है तो उसे कोई समस्या नहीं होगी।

साइज में है छोटा

इसका साइज बेहद ही छोटा है और यह कोंबो पैक में मिल रहा है। इसका डिजाइन स्किड प्रूफ तथा इजी टू ऑपरेशन है। जिससे आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं इसे आप रेगुलर आउटलेट में प्लग-इन करके छिपकिलियों तथा अन्य कीटों को बाहर कर सकते हैं।

यह मशीन नॉइस नहीं फैलाता है जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। यह इलेक्ट्रिक बेस्ट रिपेलेंट मशीन बेहद असरदार है और यह रिजल्ट भी अच्छा देता है।