आधुनिक युग में तकनीक इतना विकसित हो चुका है कि कब क्या निर्माण हो जाए कोई नहीं जानता? कभी कुछ चीजें ज्यादा उपयोगी होती हैं तो कुछ चीजें हमें उलझनों में डाल देती है जिससे हमें ये विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है??
उपर्योक्त बातों से ही मिलता-जुलता इस आधुनिक युग में ऐसा कार्य होने वाला है जो हमारे लिए उपयोगी तो होगा लेकिन सबको आश्चयचकित भी करेगा। जी हां हम बात करे रहे हैं एक ऐसी अनोखी मशीन के विषय में जो हवा से पानी का निर्माण करेगी। जो हमारे देश के रेलवे स्टेशनों पर लगेगी ताकि यहां लोगों की पानी की किल्लत ना हो हाल ही में यह मशीन तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। -A Machine by which water will be made from air
जुगाड़ तकनीक का होगा उपयोग
हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित है कि हमारे देश के कई हिस्सों में पानी की बहुत किल्लत है। उन हिस्सों में मुंबई का भी नाम शामिल है इसीलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए यहां जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक ऐसा तकनीक तैयार किया जा रहा है, जो हवा से पानी पैदा करें और पानी की समस्या कम हो। -A Machine by which water will be made from air
मेघदूत करेगा हवा से पानी का निर्माण
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तथा सेंटर रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पानी की कमी को दूर करने के लिए मशीन लाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह मशीन “मेघदूत” है और इसका यह दावा है कि यह हवा को पानी में बदलेगा जिस कारण बहुत ही जल्द यहां पानी की समस्या कम होगी और इस यंत्र की मदद से यात्रियों को लाभ मिलेगा। -A Machine by which water will be made from air
Conserve Water, Conserve Life: Railways introduces 'Meghdoot' device to harvest water directly from air, which is then filtered & remineralised for drinking
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 17, 2019
Installed at Secunderabad Railway Station in Telangana, the हवा का पानी complies with World Health Organisation standards pic.twitter.com/lSWqDkf8WB
मेघदूत के फायदे
मेघदूत नामक इस “मैत्री एक्वा टेक प्राइवेट लिमिटेड” ने किया है। मेघदूत सघन के जरिए हवा में मौजूद वाष्प के तौर पर काम करता है जो ठंडी सफल के संपर्क में आते ही वाष्प को पानी में बदल देगा। मेघदूत को यूनाइटेड स्टेट से भी मान्यता मिल चुकी है। इस मंत्र को विक्रोली, घाटकोपर, शिवाजी महाराज टर्मिनल, ठाने तथा कुर्ला आदि स्टेशनों पर लगाने की अनुमति है और आगे अन्य स्टेशनों पर भी लगेगा। -A Machine by which water will be made from air
1000 लीटर पानी तैयार करने में है सक्षम
मेघदूत द्वारा जो जल का निर्माण होगा वह पूरी तरह स्वच्छ होगा, यह हवा से जो जल का निर्माण करेगी वह मानव शरीर के लिए लाभदायक होगा इसके अतिरिक्त इस जल का सेवन अन्य जंतु भी कर सकते हैं। अगर हम इस मशीन के विषय में बात करें तो यह 1 दिन में लगभग 1000 लीटर पानी तैयार करने में सक्षम है। -A Machine by which water will be made from air
सबसे पहले तो एक मशीन में हवा जब प्रवेश करेगी तो धूल एवं प्रदूषित तत्व को अपने अंदर ही रखने लेगी, फिर इसे फिल्टर करके कूलिंग चेम्बर में पहुंचाने का कार्य होगा। यहां यह ठंडा हो जाएगा फिर कंडेस्ट हवा की पानी की बूंद में परिवर्तित होगी और यह फिल्टर वाले भाग में जाएगी। इसमें भी जो हानिकारक तत्व होंगे वह फिल्टर कर दिए जाएंगे और जो पानी होगी वह बाहर निकल जाएगी। इस तरह हवा से पानी का निर्माण होगा जो हमारे लिए भी लाभदायक होगा। –A Machine by which water will be made from air