सामान्यतः लोग चाहते हैं वे उच्च शिक्षा हासिल करके एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी करे और आराम से जीवनयापन करें। वहीं इससे विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी 8 से 10 घन्टे की नौकरी न करके खुद का व्यवसाय शुरु करते हैं और नौकरी से कई गुना अधिक आमदनी भी कमाते हैं।
यह आर्टिकल ऐसे ही युवाओं के बारें में जिन्होंने अच्छी-खासी उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी नहीं की और डक फार्मिंग बिजनेस (Duck Farming Business) की नींव डाली। आज इस बिजनेस से वे लाखों रुपये की बम्पर कमाई कर रहे हैं।
कौन हैं वह युवा?
हम बात कर रहे हैं बिहार (Bihar) के रहनेवाले निर्भय कुमार (Nirbhay Kumar), अभिषेक (Abhishek) और उनके दोस्त की। निर्भय कुमार ने पोस्ट ग्रेजुएशन और B.ed की पढ़ाई पूरी की है जबकि अभिषेक B.Sc IT की डिग्री हासिल किए हैं। आज वे नौकरी न करके सिर्फ बत्तख पालन से अच्छी-खासी आमदनी कमा रहे हैं।
दो साल पहले शुरु किया डक फार्मिंग
The Indian Stories के अनुसार, निर्भय और अभिषेक ने दो साल पहले बत्तख पालन का बिजनेस (Duck Farming Business) शुरु किया था। उनके डक फार्म का नाम बिहार डक फार्म ऐंड हेचरी (Bihar Duck Farm and Hatchery) है, जो बिहार (Bihar) राज्य के कोइलवर (Koilwar) जिले में स्थित है।
यह भी पढ़ें:- नौकरी छोड़ दो दोस्तों ने मिलकर शुरु किया चाय का स्टार्टअप, चाय के साथ लोगों को गाना गाकर भी सुनाते हैं: SS Singer Chaiwala
डक फार्मिंग के बारें में जानने के लिए इस वीडियो को देखें-
कैसे आया बत्तख पालन करने का विचार?
इस प्रश्न का उत्तर देते हुए अभिषेक ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो गया था। ऐसे में उन्हें खुद का कुच शुरु करने का फैसला किया और काफी सोच-विचार करने के बाद उन्हें डक फार्मिंग (Duck Farming) का ख्याल आया। उसके बाद उन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत की जो आज बड़े स्तर पर पहुंच गया है।
पूरे भारत में होता है एक्सपोर्ट
The Indian Stories के अनुसार, बिहार डक फार्म (Bihar Duck Farm) में डक फार्मिंग के अलावा कड़कनाथ मुर्गा पालन, हेचरी, अण्डा उत्पादन जैसे अन्य भी कई कार्य होते हैं। इसके अलावा यदि एक्सपोर्ट की बात करें तो निर्भय ने बताया कि उनके डक फार्म से राजस्थान, यूपी, केरल, असम, बंगाल समेत पूरे भारत में एक्सपोर्ट होता है।