Home Startup Story

IIT और MBBS की पढ़ाई करनेवाले दोस्तों ने शुरु कॉफी का स्टार्टअप, बिहार में कॉफी कल्चर को देना चाहते हैं बढ़ावा: IIT की Coffee

Three friends started IIT Ki Coffee Startup in Patna

अभी तक आप सभी को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कई सारे नए-नए स्टार्टअप्स देखने को मिले जैसे ऑर्गेनिक साबुन बनाने का स्टार्टअप, अलग-अलग चाय का स्टार्टअप, चाट और बिरयानी साथ ही मखाना स्नैक्स का स्टार्टअप आदि। इसी कड़ी में स्टार्टअप का हब बन रहा पटना में एक और स्टार्टअप देखने को मिल रहा है जिसका नाम IIT की कॉफी है।

हर स्टार्टअप के नाम के पीछे कोई-न-कोई वजह जरुर होती है फिर चाहे वह ग्रेजुएट चाय वाली हो, एक्टर चायवाला हो या फिर बेवफा चायवाला हो। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं IIT की कॉफी स्टार्टअप (IIT Ki Coffee Startup) के बारें में-

MNC में नौकरी करनेवाले दोस्तों ने शुरु किया खुद का स्टार्टअप

अन्य स्टार्टअप्स की तरह इस स्टार्टअप की शुरूआत भी तीन युवा दोस्त अतुल, अमन और उनकी दोस्त ने मिलकर की है। अतुल ने IIT बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है और अभी वह माइक्रोसॉफ्ट में डेटा साइंटिस्ट का जॉब भी कर रहे हैं। अमन भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की शिक्षा पूरी करने के बाद MNC में नौकरी कर रहे हैं। वहीं उनकी जो एक और दोस्त हैं वह MBBS की पढ़ाई कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- MA, B.ed करने के बाद युवाओं ने शुरु किया बत्तख पालन का बिजनेस, अब महीने में लाखों रुपये कमाते हैं: Bihar Duck Farm

IIT की कॉफी का वीडियों देखें-

बिहार में कॉफी कल्चर को बढ़ावा देनी की पहल है IIT की कॉफी

The Indian Stories से बातचीत के दौरान अतुल (Atul) ने बताया कि, IIT की कॉफी (IIT Ki Coffee), बिहार (Bihar) में कॉफी कल्चर को बढ़ावा देने की एक पहल है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कॉफी बहुत पसंद है साथ ही वे कुकिंग के भी शौकीन हैं।

नहीं दिया लोगों की बातों पर ध्यान

हमारे समाज में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद यदि कोई छोटे स्तर से कुछ शुरु करता है तो लोग उसपर कई सवाल खड़े करते हैं। अतुल, अमन को कॉफी का स्टार्टअप शुरु करने के लिए लोगों ने सलाव खड़े किए लेकिन वे सभी बातों को अनसुना करके आगे बढ़ते रहें।

Exit mobile version