Wednesday, December 13, 2023

Aadhaar Pan Link: 31 मार्च तक Aadhaar और Pan से जुड़ा यह कार्य नही किए तो जुर्माना भरना पड़ेगा

आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है,जिसका प्रयोग एक विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है। यही वजह है कि इसे बैंक अकाउंट और मोबाइल नम्बर से लिंक करना बेहद आवश्यक है। वहीं आयकर विभाग ने भी आधार कार्ड के मह्त्व को समझते हुए पैन कार्ड से लिंक करने का आदेश दिया है, जिसकी अन्तिम दिनांक 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।

आयकर विभाग के अनुसार, आधार कार्ड को पैन कार्ड (Pan Card) से लिंक करवाना बेहद जरूरी है, इसीलिए 31 मार्च 2022 तक सभी लोगों को हर हाल में इस प्रक्रिया को पूरा करना है। वहीं यदि कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाता है तो उसे ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

31 मार्च से पहले करें आधार को पैन कार्ड से लिंक

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की के कानून को साल 2017 में बनाया गया था, जिसके बाद से ही आयकर विभाग ने नागरिकों से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अपील कर रहा है और अब वह इस प्रक्रिया को पूरा करने की अन्तिम तारीख भी तय कर दी गई है। (How to link Pan card with Aadhar card)

आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की तारीख को किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा ऐसे में भारत के सभी नागरिकों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से हर हाल में का 30 मार्च तक लिंक करवा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में उन्हें आय से सम्बंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। लेकिन यदि कोई नागरिक ऐसा नहीं करता है तो उसे ₹1000 का जुर्माना देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :- आधार से हो सकती है बैंकिंग में धोखाधड़ी, आज ही सुरक्षित करें अपना अकाउंट: फॉलो करें यह टिप्स

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है जरुरी

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234H के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है। इसके अलावा धारा 234F के तहत रिटर्न दाखिल करने के लिए भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। परंतु यदि कोई व्यक्ति अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ रहा तो वह रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा। परिणामस्वरूप उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

Time fixation to link aadhaar pan before 31 march 2022

SMS के माध्यम से पैन कार्ड को करें लिंक करें आधार से लिंक (Link Aadhar Card With Pan Card)

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से घर बैठे आसानी से लिंक किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS के माध्यम से UIDPAN के साथ आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर को लिखकर 567678 और 56161 पर भेज सकते हैं।

ऐसा करने के बाद आयकर विभाग द्वारा यह बताया जाएगा कि आपका आधार पैन से लिंक हुआ है अथवा नहीं। इसके अलावा यदि आपने अपने आधार को पैन से पहले ही जोड़ लिया है तो इसकी जानकारी भी आपको SMS के जरिये हो जाएगी।

वेबसाइट पर भी कर सकते हैं पैन कार्ड को आधार से लिंक

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पैन कार्ड को आधार से लिंक किया जा सकता है इसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर ई-फाइलिंग ऑप्शन का चयन करना होगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमे यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। इतना करने के बाद उस पेज पर मौजूद प्रोफाइल सेटिंग का ऑप्शन मौजूद होता है जिसपर क्लिक करते ही आधार कार्ड को जोड़ने का विकल्प आता है। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका आधार पैन कार्ड से जुड़ जाएगा।

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोर्टल पर मैसेज के माध्यम से इसकी सूचना ग्राहक को दी जाएगी, वहीं पैन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर भी SMS के माध्यम से इसकी पुष्टि की जाएगी। -How to Link Pan Card with Aadhar Card.

पैन कार्ड को आधार करवा के आधिकारिक वेबसाइट पर आधार से लिंक करने से पहले खुद को बाहर रजिस्टर करना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक पहले से वहां रजिस्टर्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड पर मौजूद जानकारी को पोर्टल मैं भरकर आसानी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकता है।

यदि आपने भी अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो 31 मार्च 2022 तक जरुर करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएँ।