Wednesday, December 13, 2023

अगर मिर्ची के पौधों में लगने वाले सफेद कीड़ों से हैं परेशान, तो आज ही करिए ये आसान उपाय: जानें पूरा तरीका

मिर्ची का पौधा एक साधारण सा पौधा है, जिसे घर के गार्डन या गमले में लगाना बहुत आसान होता है। एक पौधे से लगभग एक से दो किलो मिर्च आसानी से निकल जाती है। हालांकि मिर्ची के पौधे का अच्छी तरह ख्याल भी रखना पड़ता है। अगर ध्यान ना दिया जाए तो मिर्ची के पौधे में कीड़े लगने लगते हैं। आज हम आपको बताएंगे मिर्ची के पौधे से सफेद कीड़ों को दूर रखने के उपाय। – Tips to get rid of white bugs in chilli plant.

Tips to get rid of white bugs in chilli plant

नीम के तेल से पा सकते हैं सफेद कीड़ों से छुटकारा

मिर्ची के पौधे में लगे सफेद कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल (Neem Oil) इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी तेज महक से कीड़े भाग जाते हैं। इसके लिए 1 लीटर पानी में एक चम्मच नीम का तेल डालकर मिश्रण तैयार करके स्प्रे बोतल में डालकर पौधे पर छिड़काव कर दीजिए। इससे पौधे को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

Tips to get rid of white bugs in chilli plant

कर सकते हैं बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

मिर्च के पौधे में लगे सफेद कीड़ों को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा (Baking soda) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना केवल सफेद कीड़े बल्कि अन्य कीड़े भी भाग जाते हैं। 1 से 2 लीटर पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर एक घोल तैयार कीजिए और पौधे के साथ-साथ आसपास की जगहों पर भी इसका छिड़काव कर दिजिए। – Tips to get rid of white bugs in chilli plant.

Tips to get rid of white bugs in chilli plant

यह भी पढ़ें :- अगर पौधे में फूल नही आते तो अपनाइए यह तरीका, पौधा फूलों से लद जाएगा

केरोसिन तेल से सफेद और काले कीड़े भाग जाते हैं

पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए बहुत से लोग केरोसिन तेल (kerosene Oil) का भी उपयोग करते हैं, जिसके गंध से कुछ ही मिनटों में सफेद से लेकर काले कीड़े भाग जाते हैं। केरोसिन तेल को पानी में मिक्स करके भी छिड़काव किया जा सकता हैं। इसके जरिए कीड़े पूरी तरह से हमेशा के लिए भाग जाते हैं।

Tips to get rid of white bugs in chilli plant

जेट पानी के जरिए भी सफेद कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं

मिर्ची के पौधे पर लगे सफेद कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए इन सब उपायों के अलावा आप जेट पानी (Jet Water) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सप्ताह में एक या दो बार पौधे पर जेट पानी प्रेस करें। इससे सफेद कीड़े पूरी तरह भाग सकते हैं। जेट पानी का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि गमले में अधिक पानी ना भरा हो। – Tips to get rid of white bugs in chilli plant.