Wednesday, December 13, 2023

इन आसान तरीकों से आप भी अपने घर पर उगा सकते हैं सेहत से भरपूर पपीते का पौधा : गार्डनिंग एक्सपर्ट से तरीका सीखें

पपीता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पपीता के साथ इसके पत्तियों में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह हमारी त्वचा के साथ-साथ कब्ज सहित पेट की अन्य समस्याओं से निजात दिलाने में भी कारगर साबित होता है। इसके अलावा पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुरता होती है।

लेकिन, कई लोग यह समझते हैं कि पपीते का पौधा लगाना बहुत कठिन है। ऐसे में हम आपको बता दें कि यह बेहद सरल है। बाजार से खरीदे गए पपीते के बीज से पौधे तैयार किया जा सकता है।

कोलकाता (Kolkata) के गार्डनिंग एक्सपर्ट संतोष मेहता (Santosh Mehta) जो पिछ्ले कई वर्षों से टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) कर रहें हैं, कहते हैं कि पपीते के एक पेड़ से तकरीबन 50 किलो तक फल उगाया जा सकता है।

Tips to grow papaya easily at home by Gardening Expert Santosh Mehta.

वह कहते हैं कि पपीते (Papaya) के पौधें को अच्छी ग्रोथ के लिए सूरज की रोशनी की आवशयकता होती है इसलिए इसे लगाने के लिए मार्च या अप्रैल का माह उपर्युक्त होता है। इस तरह आठ से दस महीने में पौधा तैयार हो जायेगा और शीत ऋतु आते-आते इसमें फल भी लगने शुरु हो जाएंगे।

गार्डनिंग एक्सपर्ट संतोष मेहता बता रहें हैं पपीते का पौधा लगाने की विधि –

  1. गमला का चुनाव

संतोष (Santosh Mehta) के अनुसार पपीते का पौधा बड़ा होता है इसलिए बड़े गमले की जरूरत होती है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपने छत या बालकनी में इसे लगा रहा है तो बड़े गमले का इस्तेमाल ना करके बड़े ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकता है। बेहतर होगा आप 24 से 30 के ग्रो बैग का प्रयोग करे। इससे छत पर भार कम पड़ता है। आप घर में पड़ी किसी पुरानी बाल्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- बिना मिट्टी के घर पर उगाएं मनपसंद पौधे, हाइड्रोपोनिक तकनीक द्वारा 100 वर्ग फुट में लगा सकते हैं 200 पौधे

  1. पॉटिंग मिक्स

पपीते का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले सामान्य मिट्टी, कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट या होम कंपोस्ट, गोबर की खाद आदि को बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी तैयार करें। ध्यान रहे मिट्टी हल्का और भुरभुरा होना चाहि, ताकि पानी का जमाव ना हो सके क्योंकि यदि मिट्टी में पानी का जमाव होगा तो पौधा मर सकता है।

Tips to grow papaya easily at home by Gardening Expert Santosh Mehta.
  1. बीज का चुनाव कैसे करें?

सामान्य तौर पर हम देखते हैं कि पपीते के फल में अनेकों बीज होते हैं। ऐसे में हमें पौधे लगाने के लिए यह जांच करना बेहद आवश्यक है कि कौन सा बीज सही है। इसका जांच करने के लिए सभी बीजों को पानी में डालें, जो बीज सतह पर बैठ जाए उसी का उपयोग करें। आप चाहे तो बीज को सुखाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या डायरेक्ट गीले बीजों से भी पौधा तैयार कर सकते हैं।

  1. पौधा लगाने की विधि

सबसे पहले बीजों का चयन कर ले। उसके बाद पॉटिंग मिक्स तैयार करें और एक सैंपलिंग ट्रे या एक छोटे कंटेनर में सभी बीजों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगाकर उसके ऊपर थोड़ी मिट्टी डालकर पानी का छिड़काव करें। 10 दिन बाद लगाए गए बीजों से छोटे-छोटे पौधें तैयार हो जाएंगे।

ड्रेनेज की व्यव्स्था का रखें ध्यान

हालांकि, ध्यान रहें पौधे में तीन-चार पत्ते आ जाए तभी उसे बड़े कंटेनर में शिफ्ट करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि एक गमले में एक ही पौधा लगाएं। इसके अलावा आप जी से जिस कंटेनर या ग्रुप है का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें ड्रेनेज की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

Tips to grow papaya easily at home by Gardening Expert Santosh Mehta.

पौधे की देखभाल

गमले को वैसे स्थान पर रखें जहां धूप अच्छी आती हो, साथ ही पौधें में 1 दिन बीच देकर पानी डालते रहें। कई बार हम देखते हैं कि पौधों में कीड़े लग जाते हैं जिससे पौधें खराब हो जाते हैं। ऐसे में पौधें की फूलों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम की खली का प्रयोग करें। हर महीने में थोड़ी-थोड़ी खाद अवश्य मिलाते रहे तथा इसके साथ ही जब पौधे में फल आने लगे उस समय भी खाद अवश्य मिलाएं।

इस प्रकार आप थोड़ी सी मेहनत करके घर पर भी बेहद आसानी से पपीता का पौधा उगा (Grow Papaya) सकते हैं और अपने मनपसंद कच्चे या पके पपीते का आनंद ले सकते हैं। संतोष के अनुसार, बाजार से लाए गए पपीते की तुलना में घर पर रुके हुए पपीते की मिठास ही कुछ अलग होती है। -Tips to grow papaya easily at home by Gardening Expert Santosh Mehta.

यदि आप गार्डनिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो संतोष मेहता से उनके फेसबुक पेज पर जुड़ सकते हैं।