फूलों में गुलाब की खूबसूरती और खुशबू का हर कोई कायल है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में गुलाब का पौधा जरूर लगाते हैं। लेकिन समस्या ये होती है कि कई बार गुलाब के पौधे घर पर बड़ी मेहनत से लगाने के बाद भी फूल नहीं देते और न ही ये पनप पाते हैं। Gulab lagane ki vidhi
अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है जो सूख रहा है या उसमें अच्छे से फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप कुछ खास टिप्स को आजमा सकते हैं। Tips to grow beautiful roses
पहले पौधे को परख लीजिए
सबसे पहले ये ध्यान दें कि आपके पास किस तरह का प्लांट है। इंगलिश रोज़ या फिर देसी रोज़ प्लांट। देसी गुलाब में महक बहुत अच्छी होती है, लेकिन उसमें बहुत वेराइटी नहीं होती है वो गुलाबी, सफेद, लाल रंगों में तो होता है, लेकिन साइज में काफी छोटा होता है।
इंग्लिश रोज और देसी रोज में फर्क जानिए
इंग्लिश रोज़ प्लांट्स कई तरह के होते हैं। कई रंग, शेप, साइज में मिलेंगे, लेकिन इनमें महक नहीं होती है। अगर आपका देसी प्लांट है तो बहुत ज्यादा केयर के बिना भी वो खिलेगा, लेकिन इंग्लिश रोज़ की केयर करने की थोड़ी टिप्स आपको पता होनी चाहिए।
गुलाब के पौधे की मिट्टी पर दें ध्यान-
अगर पौधे की मिट्टी बहुत कड़क है और सिर्फ ब्लैक सॉइल का इस्तेमाल आप कर रहे हैं तो कभी भी अच्छे फूल नहीं आएंगे। गुलाब के पौधे को रीपॉट करना जरूरी है, इसे दो-तीन दिन के अंदर रीपॉट करें जिससे ये सेटल हो जाए। इसे शुरुआत में बहुत तेज़ धूप में न रखें। नर्सरी से जब भी आप पौधा खरीद कर लाएं उसे रीपॉट करें यानि नए गमले में लगाएं और उसकी मिट्टी बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें-
मिट्टी बालू वाली होनी चाहिए, सिर्फ ब्लैक सॉइल का इस्तेमाल न करें।
मिट्टी में खाद जरूर मिली होनी चाहिए। गुलाब के पौधे के लिए किचन वाले कॉम्पोस्ट से ज्यादा बेहतर गोबर की खाद हो सकती है।
मिट्टी को कड़क होने न दें। उसकी बीच-बीच में खुदाई करते रहें ताकि पानी आसानी से पौधे में भी जा सके और एक्स्ट्रा पानी निकल सके। लेकिन ऐसा करते समय गुलाब की जड़ों का ध्यान जरूर रखिएगा।
आप इसमें कोको पीट, बोन मील आदि भी मिला सकते हैं जिससे पूरे साल तक मिट्टी में सही न्यूट्रिएंट्स बने रहेंगे
अगर सूख रहा है पौधा तो ये तकनीक काम आयेगी
गुलाब का पौधा वैसे तो बहुत ही आसानी से उग जाता है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि ये सूखने लगे और इसकी पत्तियां काली पड़ जाएं। ऐसे में आप एक DIY फर्टिलाइजर बना सकते हैं जिसे पौधों पर डाला जा सकता है। Gulab ke paudhe Ko sukhne se kaise bachaye
कैसे बनाएं DIY Fertilizer
सूखा गोबर और थोड़े से सिट्रस फ्रूट्स के छिलके जैसे संतरे आदि के छिलके लेकर इसे 1 बाल्टी पानी में दो-तीन दिन के लिए रख दें। इसके बाद आप उस पानी को थोड़े और साफ पानी में मिलाकर अपने गुलाब के पौधों में डालें और आप स्प्रे बॉटल की मदद से इसे पत्तियों में भी छिड़क सकते हैं। इसे आप हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं और आप देखेंगे कि गुलाब के पौधे बेहतर खिलने लगेंगे।