फूल एक ऐसी चीज है, जिसके द्वारा सजाई गई हर चीज बेहद खूबसूरत लगती है। साथ ही इसका प्रयोग कई जरूरी कामों में भी किया जाता है। जरा सोंचिए केवल फूल जब इतना खूबसूरत लगते हैं, तो आप अगर अपने घर में फूल का पौधा लगाएंगे तो वह कितना खूबसूरत लगेगा। फूल ना केवल आपके घर बल्कि आपके गार्डन को एक खूबसूरत लुक देता है। साथ ही यह उस जगह की खुशबू भी कई गुना ज्यादा बढ़ देती हैं।
फूल जितना खूबसूरत होता है उतना ही नाजुक भी होता है। उसका अच्छी तरह ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप फूल के पौधे का अच्छी तरह देख भाल नहीं करेंगे तो आपका पौधा मुरझा जाएगा और उसमें फूल आने बंद हो जाएंगे। – Follow these tips to keep your flower plant green and to feed flowers in it.
फूल की एक सबसे बड़ी खासियत है कि यह जहां पर लगाया जाता है वह जगह रंगीन और खिली हुई दिखती है। फूल के पौधे मुरझाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पानी की कमी, तेज धूप या कीट। आपको हमेशा अपने फूल के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए तथा उस में फूल खिलाने के लिए उसकी अच्छी तरह देखभाल करना बेहद जरूरी है। आज हम आपको उसके कुछ टिप्स देंगे जिसे फॉलो कर आप अपने फूल के पौधे को हमेशा हरा-भरा बनाए रख सकते हैं।
- नियमित रूप से पौधों में डालें पानी
अधिक गर्मी पड़ने के कारण अक्सर फूल सूखने लगते हैं तथा पौधे के विकास में भी रूकावट होने लगती हैं। गर्मी के मौसम में पूरे दिन में एक बार अपने पौधे में पानी जरुर डालें, जबकि सर्दियों के मौसम आप हफ्ते में तीन बार भी पानी डाल सकते हैं। पौधा लगाने से पहले सबसे जरूरी है उस पौधे की प्रजाति को समझना और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना क्योंकि हर पौधे को उसके अनुसार देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आप अपने पौधे के जरूरत के अनुसार उसमें पानी डालें। बता दें कि फूलों पर कभी भी पानी न डालें और पौधे के लिए ऐसे कंटेनर लें जिनमें जल निकासी हो। – Follow these tips to keep your flower plant green and to feed flowers in it.
- मिट्टी में फर्टिलाइजर की कमी ना होने दें
फूलों को अधिक फर्टिलाइजर की जरूरत होती है इसलिए जब भी आपको आपके गार्डन की मिट्टी में ऐसा लगे कि फर्टिलाइजर की कमी है तो तुरंत उसे फर्टिलाइजर मिलाए। जानकारों के अनुसार फूलों के लिए पानी में घुलने वाले या तरल फर्टिलाइजर सबसे अच्छा होता है। अक्सर ऐसा होता है कि खरपतवार कीट लाते हैं, जो फूलों के लिए हानिकारक साबित होते हैं। ऐसे में नियमित रूप से अपने गार्डेन से खरपतवार को हटाते रहें। मिट्टी से नमी को हटाने के लिए अपने गार्डन में मल्चिंग की जाती है।
यह भी पढ़ें:-बिहार की इस महिला का घर किसी जन्नत से कम नहीं, देखिए इनके खूबसूरत गार्डेनिंग को
- अपने पौधे के अनुसार उसे सूरज की रोशनी में रखें
बता दे कि मल्चिंग मिट्टी को प्राकृतिक या सिंथेटिक सामग्री से ढकने की एक आसान सी प्रक्रिया है। यह ना केवल अपने बगीचे को खरपतवारों से बचाते है बल्कि मिट्टी के तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करता हैं। किसी भी पौधे को नियमित रूप से बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है सूरज की रोशनी इसलिए जितना हो सके अपने फूल के पौधों को धूप दें। हालांकि इस दौरान भी आप अपने फूल के प्रजाति के अनुसार ही उसे धूप में रखें क्योंकि कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें अधिक धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए अपने फूलों की आवश्यकता के अनुसार ही उन्हे धूप दिखाएं।
- कीट से बचाना है बेहद जरूरी
अक्सर पौधों का मरने की वजह कीट होते हैं। यह किसी भी पौधे में लग जाते हैं और धीरे-धीरे उसे पूरी तरह खत्म कर देते हैं। ऐसे में आपको कीटों को अपने फूलों को मारने से रोकने के लिए उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। बता दें कि कीटों को दूर रखने के लिए खरपतवार निकालना एक सामान्य तरीका है। बग, माइट्स, एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज और ग्नट्स कुछ ऐसे कीट हैं, जिसके बारे में हर कोई जानता है और इसकी जानकारी रखना बेहद जरूरी भी है। अपने पौधे को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उसे हमेशा साफ करते रहें और उसे साफ रखने के लिए नियमित रूप से ट्रिम करें। इस तरह आपका पौधा मुझाएगा नहीं और हमेशा उसमें फूल खिलते रहेंगे। – Follow these tips to keep your flower plant green and to feed flowers in it.
यह भी पढ़ें:-घर पर हीं बोतलों में ऐसे उगाएं बैंगन, मेहनत और सूझबूझ से होगी बम्पर पैदावार