Wednesday, December 13, 2023

घर की दीवार पर कीजिए गार्डनिंग, Vertical Gardening के इन टिप्स को फ़ॉलो कीजिए

आज के दौर में हर कोई अपने घर के पास हरियाली रखना चाहता है। इसलिए ज्यादातर लोगों की रुचि गार्डेनिग के तरफ बढ़ रही है। गांव के लोग तो पहले से हीं प्रकृति से जुड़ाव रखते आ रहे हैं लेकिन शहर के लोगों में ये जुड़ाव बहुत देखनें को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण जगह की कमी है। जगह की कमी के कारण शहर के बहुत लोग अपनी गार्डेनिक की इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करेंगे, जिसके जरिए लोग कम जगह में भी अपनी गार्डेनिंग की इच्छा को पूरा कर सकेंगे। —Home Gardening Tips— vertical garden

कम जगह में भी वर्टिकल गार्डन के जरिए अपने घर में ला सकते हैं हरियाली

अगर आप भी गार्डेनिंग और हरियाली के शौकीन हैं और घर में जगह की कमी के कारण आप अपने इस इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप वर्टिकल गार्डन के जरिए कम जगह में भी अपने घर को हरियाली से भर सकते हैं।

Tips to make your vertical garden

यह भी पढ़ें :- बङे-बङे गुलाब उगाने के 8 शानदार तरीके, जान लीजिए विधि

घर की दीवारों पर भी लगा सकते हैं वर्टिकल गार्डन

वैसे आज के दौर में हम बिल्कुल अलग तरीके से घर को सजाना चाहते हैं, ऐसे में घर के दीवारों पर वर्टिकल गार्डन लगा दिया जाए तो हरियाली के साथ यह देखने में भी हमे बहुत खूबसूरत लगेगा।

लिविंग रूम में लगा सकते हैं वर्टिकल गार्डन

अगर आप अपने लिविंग रूम में वर्टिकल गार्डन लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप वर्टिकल गार्डन एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं। वे रूम के हिसाब से आपको बेहतर सलाह देंगे।

लिविंग रूम में वुडन फ्रेमिंग कराकर भी पौधे को लगवा सकते हैं। फर्न और moss के पौधे भी आप वुडन फ्रेमिंग कराकर लगा सकते हैं। ये देखने में एक खुबसूरत पेंटिंग की तरह लगेंगे। साथ हीं यह आपके रूम में फ्रेश एयर की मात्रा को भी बढ़ा देगा। अपने रूम के दीवारों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए रूम में छोटी-छोटी बास्केट लगा सकते हैं। —Home Gardening Tips— Vertical garden

Tips to make your vertical garden

यह भी पढ़ें :- नो डिग गार्डनिंग: समय बचत के साथ मिट्टी और पौधे के विकास के बेहद लाभदायक तरीका, जानिए कैसे

बालकनी में भी लगा सकते हैं वर्टिकल गार्डन

आप बालकनी के वॉल स्पेस पर भी वर्टिकल गार्डन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप फूलों वाली बेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी बालकनी को नया लुक देना चाहते हैं तो वुडन Plank के जरिए वर्टिकल गार्डन लगा सकते हैं।

वीडियों देखें:-

घर पर वर्टिकल गार्डन को बनवाते समय रखना होगा इन बातों का खास ख्याल

  • अगर आप अपनी बालकनी में वर्टिकल गार्डन को लगाना चाहते हैं तो पौधों को सपोर्ट देने के लिए बालकनी में मेटल स्टिक का उपयोग करें।
  • आप बॉटल्स, पेंट कैन्स और कई तरह के डिब्बों का Reuse वर्टिकल गार्डन बनाते समय कर सकते हैं।
  • अजवाइन, तुलसी, टमाटर, बीन्स जैसे पौधों का इस्तेमाल आप वर्टिकल गार्डन में कर सकते है।
  • बिगोनिया, होया, जैपनीज आइरिश, रॉक लिली जैसे पौधे को भी वर्टिकल गार्डन में लगा सकते है।

-Indoor वर्टिकल गार्डन में पानी की मात्रा 25 से 30 प्रतिशत ही होनी चाहिए और वहीं Outdoor में पानी की मात्रा 80 प्रतिशत तक रहना चाहिए।

  • वर्टिकल गार्डन लगाते समय केवल उन पौधों का चुनाव करें, जिन्हें कम पानी की जरूरत रहती है।
  • सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।