लोगों के बीच गार्डेनिंग का क्रेज फैशन की तरह फैल रहा है। शहरों में रहने वाले व्यक्ति भी चाहते हैं कि वे गार्डेनिंग करें। इस बीच समस्या यह होती है कि वे पौधे उगाने के लिए जमीन कहां से लाएं?? शहरों में रहने वाले लोगों के पास छत एवं बालकनी की भी व्यवस्था नहीं होती ताकि वे पौधों को लगाकर अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकें।
अगर आप भी महानगरों में रहते हैं और गार्डनिंग का शौक रखते हुए भी आप पौधों को नहीं लगा पा रहे हैं तो आज के हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें। इस लेख द्वारा हम आपको यह जानकारी देंगे कि किस तरह बिना भूमि के आप दीवार पर पौधों को लगाकर अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं।
वर्टिकल गार्डनिंग से करें अपने शौक को पूरा
अगर आप दीवार पर पौधों को लगाते हैं तो उसे “वर्टिकल गार्डेनिंग” कहा जाता है। स्वाति द्विवेदी (Swati Diwedi) जो कि बेंगलुरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखती हैं। वह बताती हैं कि अगर आप गार्डेनिंग के शौकीन हैं तो आप अपने शौक को बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक नहीं कि आपके पास जगह हो। आप अपने घर के किसी भी दीवार पर वर्टिकल गार्डनिंग कर सकते हैं। आपके पास जितनी भी जगह है आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार वहां विभिन्न प्रकार से पौधों को लगा सकते हैं। अगर आपके पास कोई सीधी दीवार हो तो आप उसमें गमलों का सेटअप करें, यही कुछ लोग स्टैंड बनाकर भी छोटे गमलों में पौधों को लगाते हैं। जिनके पास बजट ज्यादा होता है वह हाइड्रोपोनिक सेटअप को अपनाकर पौधों को लगाते हैं। -Vertical gardening
ई-कॉर्मस वेबसाइट की ले सकते हैं मदद
जानकारी के अनुसार वर्टिकल गार्डन का क्रेज कुछ वर्षों में सिर्फ घरों में ही नहीं इसके अतिरिक्त पब्लिक प्लेस पर भी बढ़ा है। आप विभिन्न तरीकों को अपनाकर दीवार को हरा-भरा बना सकते हैं। स्वाति यह बताती हैं कि आपको वर्टिकल गार्डन सेटअप करने में अधिक परिश्रम नहीं करने पड़ते। आप अपने जरूरत अनुसार खुद स्टैंड का निर्माण कर वहां पौधों को लगा सकते हैं। कुछ लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से भी निर्मित किए हुए वर्टिकल गार्डन सेटअप को खरीदते हैं। -Vertical gardening
ग्रिल पर गमलें को लगाए
वह यह जानकारी देती है कि अगर आपके बालकनी में कोई बड़ा सा ग्रिल है तो आपको अधिक खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। आप इसमें हुक वाले गमले को लगाकर पौधों को लगा सकते हैं। वर्टिकल गार्डन के निर्माण के लिए आपको मार्केट में बहुत से छोटे-छोटे गमले मिलेंगे, जिसमें आपको हुक अथवा हैंडल लगा हुआ मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने ग्रील की लंबाई एवं चौड़ाई के अनुसार भी गमले को खरीदकर उसमें पौधे को लगा सकते हैं। वहीं अगर आप प्लास्टिक के गमले को खरीद रहे हैं तो इसमें लागत अधिक नहीं आएगी और आप पौधे को लगा सकते हैं। -Vertical gardening
लोहे या लड़की का बनवाए फ्रेम
वह बताती है कि अगर आपके पास जगह है तो आप यहां लकड़ी का स्टैंड बनवा कर भी उन्हें रख सकते हैं। आप चाहे तो लोहे या लकड़ी का स्टैंड बनवा कर उसमें गमला लाकर पौधे को लगाएं। अगर आप लकड़ी के स्टैंड का उपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको मिट्टी से निर्मित छोटे गमले की आवश्यकता है। वही इसका मूल्य लगभग 20-100 रुपए होगा। -Vertical gardening
अगर आप चाहें तो लोहे का फ्रेम बनवा कर भी उनमें पौधों को लगा सकते हैं। अगर आप फ्रेम बनवाते हैं तो इसके चारों तरफ लोहे की मोटी पटिया होती है और वही इसके पैनल के बीच लोहे की पतली तारों से जाली का निर्माण किया गया होता है। आप अपने इस फ्रेम को घर की दीवार या बालकनी में सेट करवा सकते हैं। अब आपको ऐसे गमले का चयन करना होगा जिसमें पौधे आसानी से लग सके। अगर आप लकड़ी और लोहे के फ्रेम का निर्माण करवा रहे हैं तो आप अपने बजट एवं दीवार की लंबाई-चौड़ाई के अनुसार ही प्रेम बनवाएं। -Vertical gardening
ऑनलाइन खरीदे सेटअप
अगर आप स्वयं सेटअप का निर्माण नहीं करना चाहते तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट एवं ऐमेज़ॉन की सहायता ले सकते हैं। इसमें आपको पहले से तैयार किया हुआ सेटअप मिल जाएगा। अगर आप ऑनलाइन सेटअप खरीदते हैं तो उसे लगाने के लिए आपको पैकेज के साथ मैन्युअल भी मिलेगा। आप इसकी सहायता से सेटअप कर सकते हैं। इस सेटअप की सहायता से आप विभिन्न स्थानों पर पौधों को लगा सकते हैं। आप पौधों को कभी ग्रिल तो कभी दरवाजे पर लगा सकते हैं। -Vertical gardening
हाइड्रोपोनिक्स तरीका भी अपना सकते हैं
अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप हाइड्रोपोनिक तकनीक को भी अपनाकर गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। अनिल थडानी जो कि हाइड्रोपोनिक्स एक्सपर्ट है वह बताते हैं कि आप 10000 में एक अच्छे हाइड्रोपोनिक सिस्टम का निर्माण करवा सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको पौधों को अच्छे पोषण देने की आवश्यकता पड़ती है ताकि वे विकसित हो सकें। -Vertical gardening
होते हैं पोषक तत्त्व समाहित
इसके साथ आपको ऐसे सिस्टम लगाने की आवश्यकता है जिनमें पानी का फ्लो भी अच्छा हो। अपने सिस्टम के अनुसार ही आप इसमें पौधों को लगाएंगे, जैसे हरी मिर्च, स्ट्रौबरी, लेटेस, टमाटर इत्यादि। हाइड्रोपोनिक तकनीक अपनाने से पूर्व आपको इसके विषय में जानकारी एवं बजट का भी ध्यान रखना होगा। इस तकनीक को अपनाकर उगाई गई फल और सब्जियां अत्यधिक गुणकारी होती है और उनमें बहुत से पोषक तत्व समाहित होते हैं। -Vertical gardening
रखें निम्न बातों का ध्यान
स्वाति यह बताती हैं कि आपको वर्टिकल गार्डन का सेटअप ही नहीं बल्कि इसके लिए पॉटिंग मिक्स कैसा हो पौधे कैसे लगाएं इन बातों का ध्यान रखना पड़ता है???
- आप पॉटिंग मिक्स के लिए अत्यधिक कोकोपीट एवं उर्वरक का उपयोग करें।
- आप ऐसे पौधों को साथ में लगाएं जिनमें बराबर धूप एवं तापमान की आवश्यकता हो।
- आप ऐसे स्थान का चयन करें जहां बारिश ना हो परंतु पर्याप्त मात्रा में धूप भी हो।
- आपको नियमित रूप से पौधों को पानी देने की आवश्यकता है क्योंकि गमला छोटा होगा जिस कारण इसमें ज्यादा देर तक नमी नहीं होगी।
- अगर आप गार्डन का सेटअप कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह पौधा कहां लगाना है। अगर यह पौधे इंडोर या आउटडोर है तो इनका विशेष ध्यान रखें।
- आप ऐसे पौधे को लगाए जो अधिक ना बढ़ते हो।
- आप जिस दीवार पर वर्टिकल गार्डनिंग तैयार करना चाहते हैं उस पर किसी प्लास्टिक को लगवा दें ताकि यहां सिलन की समस्या ना हो।
हमने हमारे पाठकों को यह जानकारी देने का प्रयास किया कि वह अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए वर्टिकल गार्डन की मदद के सकते हैं। अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप भी इस वर्टिकल गार्डनिंग को अपनाकर पौधों को लगाकर अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। -Vertical gardening