Wednesday, December 13, 2023

मशरूम की खेती यहां से सीखकर करें खूब आमदनी, जानें मशरूम से जुड़ी हर बात

किसान अपनी बेहतर आय के लिए खेती में फसलों के उत्पादन हेतु बेहतर तकनीक और बेहतर निर्णय ले रहे हैं। आज किसान ट्रेडिशनल फार्मिंग को छोड़ नई पद्धति को अपना रहे हैं। अगर हम बेहतर उत्पादन और अधिक लाभ के फसल की बात करें तो मशरूम इसमें अहम भूमिका निभाता है। आप इसकी शुरूआत स्मॉल स्केल के तौर पर कर सकते हैं और आगे इसका दायरा बढ़ा भी सकते हैं।

मशरूम की खेती (Mushroom farming) के लिए आपको सरकार की तरफ से मदद भी मिलती है इसलिए आप इसका लाभ उठा सकते हैं। आईए जानते हैं कि मशरूम की खेती (Mushroom cultivation) के लिए आप किस तरह सरकार से मिल रही मदद प्राप्त कर खेती को आय स्रोत बना सकते हैं। -Mushroom Cultivation

मशरूम का है अधिक डिमांड

दिन-प्रतिदिन मशरूम का डिमांड मार्केट में बढ़ते जा रहा है क्योंकि अधिकतर लोग इसका सेवन करते हैं ताकि स्वयं को स्वस्थ रखें। इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को हिष्ट-पुष्ट और तंदुरुस्त रखते हैं। इसका इस्तेमाल बॉडी-बिल्डिंग के तौर पर भी होता है। अगर हम इसके पाउडर की बात करें तो यह बहुत ही महंगा होता है क्योंकि इससे बॉडी बिल्डिंग में मदद मिलती है। परंतु अगर आप एक किसान हैं और मशरूम की खेती में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी संस्थान में जाकर जानकारी लें और अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करके ही इसकी खेती प्रारंभ करें। इसकी खेती की आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं बल्कि आप एक कमरे से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। -Mushroom Cultivation

यह भी पढ़ें:-इस लड़की ने अपने कृषि फार्म को बना दिया एग्रो टूरिज्म, शुद्ध खाना बनाकर लोगों को खिलाया जाता है

मशरूम की खेती की ट्रेनिंग कहां लें

अगर आप मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से ट्रेनिंग ले सकते हैं। अगर आप मशरूम की खेती के लिए इच्छुक है और ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अगस्त महीने में ही एनरोलमेंट करना पड़ेगा तब जाकर आपका क्लास सितंबर महीने से शुरू होगा। आप अपने इच्छानुसार सब्जेक्ट का चयन कर इनरोलमेंट कर सकते हैं। -Mushroom Cultivation

मशरूम खेती के अंतर्गत इन सारी चीजों की ट्रेनिंग

अगर आप बटन मशरूम उत्पादन का ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25 अगस्त को आवेदन करना पड़ेगा। आप 1 अगस्त से ट्रेनिंग प्रारंभ करेंगे जो मात्र कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। आपको ट्रेनिंग के दौरान बटन मशरूम फार्मिंग किस तरह करनी है और इससे आपको क्या-क्या लाभ है?? यह सारी जानकारी दी जाएगी आप मात्र 1500 रुपए में बटन मशरूम फार्मिंग के तरीके सिख सकते हैं। -Mushroom Cultivation

अगर आप मशरूम उत्पादन के तरीके को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20 अगस्त को आवेदन करना होगा। तब आपकी ट्रेनिंग 12 से 18 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए भी आपको मात्र 1500 रुपए की लागत आएगी। आप मशरूम उत्पादन के विषय में सारी जानकारी यहां से प्राप्त कर लेंगे। -Mushroom Cultivation

यह भी पढ़ें:-ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट, जिससे होकर गुजरना जन्नत का एहसास देता है: जानें पूरी डिटेल

वहीं अगर आप औषधीय मशरूम उत्पादन के विषय में जानकारी प्राप्त कर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप 15 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। वही आप का प्रशिक्षण क्लास 27 तारीख से प्रारंभ होगा इसके लिए आपको मात्र 600 रुपए जमा करना पड़ेगा। -Mushroom Cultivation

मशरूम ट्रेनिंग की फीस यहां जमा करें

अगर आप प्रशिक्षण के लिए भुगतान करना चाहते हैं तो अकाउंट नम्बर:- 451200100001682 और IFC Code:- PUNB0451200 पर पेमेंट कर से हैं। जिसका ब्रांच RAU Pusa Branch है वह अकाऊंट होल्डर का नाम Mushroom Revolving Fund है। -Mushroom Cultivation

इसके अतिरिक्त आप पोर्टल पर भी जा कर ये काम कर सकते हैं। जो raudayaram@gmail.com पर संदेश भेजकर सारी जानकारी ले सकते हैं। वही ट्रेनिंग हेतु आपको https://www.rpcau.ac.in/mushroom-production-technology/ लिंक की मदद लेनी होगी। -Mushroom Cultivation