Wednesday, December 13, 2023

बेकार पड़े टॉयलेट में बना दिये आर्ट गैलरी, अब देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है: तस्वीर देखें

पहले के समय में किसी भी सामान को बेकार समझकर फेंका नहीं जाता था बल्कि उसका पुनः उपयोग कर किसी नए समान का आविष्कार किया जाता था। जैसे पुराने कपड़ों से रजाई-गद्दे के खोल बन जाते थे या छोटे-छोटे कपड़े या कपड़ों के टुकड़े हैं तो उससे रजाई या गद्दा हीं बना दिए जाते थे। उसी प्रकार आज भी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ऊटी में टॉयलेट बिल्डिंग वेस्ट पड़ी थी। इस इमारत को आर्ट गैलरी में तब्दील कर दिया गया।

 The Gallery OneTwo

The Gallery OneTwo

इस गैलरी का नाम The Gallery OneTwo है। आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने इस गैलरी का वीडियो शेयर किया। वहां की म्युनिसिपलटी ने इस गैलरी को बनाने की अनुमति दी तथा उसी के साथ वह एक नया टॉयलेट का निर्माण भी करवा चुका है। इस गैलरी के अंदर बहुत सी तस्वीर लगाई गई है जिसे देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं। इस गैलरी में लाइब्रेरी का भी निर्माण करवाया गया है। यह लाइब्रेरी स्थानीय लोगों के लिए बिल्कुल फ्री है।

 art galley

आर मणिवन्नन (R. Manivannan)

आर मणिवन्नन The Gallery OneTwo के निर्माता हैं। इनके ही द्वारा इस गैलरी को बनाया गया है। वह एक प्रोजेक्ट चला रहे हैं जिसका नाम My People – The Nagas है। इसमें उन्होंने नीलगिरी की पहाड़ियों में रहने वाले लोगों की तस्वीरें कैप्चर की। मणिवन्नन के इस प्रोजेक्ट की बहुत प्रसंशा हुई है। सुप्रिया जी की पोस्ट पर इस प्रोजेक्ट को ले कर बहुत से अच्छे कॉमेंट भी आए हैं।

The Gallery OneTwo

आर्ट प्रोजेक्ट हैं देखने में बेहद ही खूबसूरत

कला से किसी भी चीज़ को कितना खूबसूरत बनाया जा सकता है, आर्ट गैलरी में तब्दील हुई पुरानी टॉयलेट बिल्डिंग इसका बेहतर उदाहरण है। ऐसे खाली जगह का इतना अच्छा प्रयोग किसी ने सोचा भी नहीं होगा। उनका यह कार्य प्रेरणादायक हैं। ऊटी का ये आर्ट प्रोजेक्ट देखने में बेहद ही खूबसूरत है।

Toilet turned into art galley

The Logically आर मणिवन्नन के द्वारा की गई इस पहल की तारीफ करता है। साथ ही उमीद करता है कि इस आर्टिकल से लोगों को पुरानी चीज़ों के नवीनीकरण और कला के महत्त्व की समझ डेवलप होगी।