हम सभी ने फिल्मों में दबंग पुलिसवालों को देखा है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना गुंडों से भीड़ जाते हैं। उनके नाम अनेक एनकाउंटर के रिकॉर्ड दर्ज होते हैं लेकिन आप रियल लाइफ़ में भी ऐसा देख सकते हैं। आज के हमारे इस लेख में आपको 9 ऐसे एनकाउंटर स्पेसलिस्ट से रूबरू कराया जाएगा जो रियल लाइफ़ हीरो हैं।
- अमिताभ यश (Amitabh Yash) के नाम 36 एनकाउंटर है दर्ज
अमिताभ यश (Amitabh Yash) उत्तर प्रदेश (Utar Pradesh) के एसटीएफ (STF) में पुलिस महानिरीक्षक (IG) हैं। उनके नाम एक या दो नहीं बल्कि 36 एनकाउंटर दर्ज है। लोगों का मानना है कि वे जिस जिले में जाते हैं, अपने कार्य को बखूबी करते हैं। वहां के अपराधी उनके नाम के खौफ़ के कारण जेल में चले जाते हैं, नहीं तो उस जिले को ही छोड़ देते हैं, जहां अमिताभ की पोस्टिंग हो।
- राजबीर सिंह (Rajbir Singh) के नाम 50 एनकाउंटर है दर्ज
दिल्ली पुलिस के ऐसे आईपीएस अधिकारी जिन्हें मात्र 13 वर्षों के अंदर ही प्रमोशन मिली और वह एसपी के पद पर कार्यरत हुए। वह कोई और नहीं राजवीर सिंह (Rajbir Singh) है और उनके नाम अब तक 50 एनकाउंटर दर्ज हो चुके हैं। ये दुःखद बात है कि वर्ष 2008 में गु़डगावा में एक प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी हत्या गोली मारकर कर दी। आज राजवीर सिंह के बेटे रोहित यादव आईपीएस ऑफिसर का कार्यभार संभाल रहे हैं।
3.रोजेश कुमार पांडेय (Rajesh kumar pandey) के नाम 50 एनकाउंटर है दर्ज
राजेश कुमार पांडे (Rajesh kumar pandey) उत्तर प्रदेश (Utar Pradesh) में बरेली रेंज के डीआईजी आईपीएस ऑफिसर हैं और उनके नाम 50 एनकाउंटर दर्ज है। इतना ही नहीं वह अलीगढ़ में एसएसपी के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। राजेश उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नाता रखते हैं। राजेश कुमार पांडे को वीरता पुरस्कार से एक या दो नहीं बल्कि 4 बार सम्मानित किया जा चुका है।
- अनन्त देव (Anant dev) के नाम 60 एनकाउंटर है दर्ज
अनंत देव (Anant Dev) एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर हैं जिन्होंने खूंखार अपराधी का एनकाउंटर किया है। उन्होंने कानपुर एवं फैजाबाद में भी एसएससी के तौर पर कार्य किया है। उनके नाम अब तक 60 एनकाउंटर दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने ज्यादातर एनकाउंटर चंबल एरिया में ही किया है। इस लिस्ट में उन्होंने चंबल के खूंखार अपराधी ददुआ का एनकाउंटर भी अपने नाम दर्ज किया है।
- दीपक कुमार (Deepak kumar) के नाम है 56 एनकाउंटर दर्ज
दीपक कुमार (Deepak Kumar) बिहार (Bihar) राज्य के बेगूसराय जिले से नाता रखते हैं। उन्होंने बीएचयू से शिक्षा ग्रहण की है वह चित्रकूट रेंज के डीआईजी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यभार को संभालते हुए 56 एनकाउंटर किए हैं।
- सचिन हिंदुराव वाजे (Sachin Hindurao Vaze) के नाम 63 एनकाउंटर है दर्ज
सचिन हिंदूराव वाजे (Sachin Hindurao Vaze) ने महाराष्ट्र पुलिस में सेवा दिया है और उन्होंने लगभग 63 गैंगस्टर और अपराधियों को अपनी वीरता का सामना कराया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी इनके मेंटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
- विजय सालस्कर (Vijay Salaskar) के नाम है 83 एनकाउंटर दर्ज
विजय सालसकर (Vijay Salaskar) महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। यह दुःखद बात है कि उनकी मृत्यु 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी मामले में हो गई। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 83 एनकाउंटर किए हैं और बहुत से अपराधियों को धूल चटा दी है।
- प्रफुल भोसले (Prafull Bhosale) के नाम है 84 एनकाउंटर दर्ज
प्रफुल्ल भोसले (Prafull Bhosale) ने लगभग 84 एनकाउंटर अपने नाम दर्ज किए हैं। उनका नाम अन्य एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाले लिस्ट में भी दर्ज है। मुंबई के अपराधी उनके नाम से ही डर जाया करते थे। हालांकि उनका नाम छोटा शकील के एनकाउंटर के साथ ही ज्यादा प्रचलित हुआ था।
- दया नायक (Daya Nayak)
दया नायक (Daya Nayak) का नाम कौन नहीं जानता? अगर कहीं भी एनकाउंटर का जिक्र होता है तो उसमें इनका नाम अवश्य ही शामिल रहता है। दया नायक मुंबई के सबसे फेमस और जाने-माने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। इनके जीवन पर आधारित “अब तक 56” नाम की एक फिल्म भी है, जिसमें उनकी प्रमुख भूमिका नाना पाटेकर ने निभाई है। उन्होंने अब तक 80 अपराधियों एवं गैंगस्टर को खत्म किया है अब महाराष्ट्र एटीएस में अपने कार्यभार को संभाल रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1995 में मुंबई पुलिस जॉइन किया और इसके मात्र 4 साल के अंदर ही उन्होंने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया था।