आजकल हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वे बेहतरीन यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करें जिससे उन्हें आगे चलकर कोई परेशानी नहीं हो। वैसे तो पूरी दुनिया की बात की जाए तो यहां काफी सारे यूनिवर्सिटीज हैं परंतु उनमे से टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
इन यूनिवर्सिटी की फीस कितनी होती ये भी मायने रखती है। वैसे आजकल के विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई करने के लिए काफी इच्छुक रहते हैं और कोशिश करते हैं कि वह विदेशों के यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करें परंतु अपने देश से बाहर अन्य देशो में टॉप यूनिवर्सिटी को खोजना थोड़ा मुश्किल होता है तो आईए जानते हैं कि दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है और इस यूनिवर्सिटी को कैसे खोजे और इसके खर्च क्या है।
वेबसाइट की मदद से खोज
दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी को खोजने के लिए एक वेबसाइट मदद करती है और यह QS वेबसाइट जी मदद से ही दुनिया के यूनिवर्सिटी के रैंकिंग का पता चलता है फिलहाल इस वेबसाइट पर साल 2022-23 के लिस्ट मनाई गई है जहां पूरी दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी शामिल है तो आगे जानते हैं कौन-कौन से टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल है और इसकी फीस कितनी है।
दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज
- मैसाचूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachustts Institute of Technology)
मैसाचूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की स्थापना 10 अप्रैल 1861 ईस्वी मे हुआ था। यह एक निजी शोध संस्थान है। यह यूनिवर्सिटी लगातार सात वर्षों से ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग मैं प्रथम स्थान पर है। इसे यूनिवर्सिटी में प्राकर्तिक विज्ञान, गणित, बायो मेडिकल, इंजीनियरिंग, व्यवसाय और प्रबंधन एयरोस्पेस/ एस्ट्रोनॉटिकल/एरोनॉटिकल, कंप्यूटर साइंस और आईटी, अप्लाइड साईं और प्रोफेशन क्षेत्रों में स्नातक और स्नातक स्तरीय कोर्स करवाई जाती है। इस यूनिवर्सिटी के फीस की बात की जाए तो यूजी कोर्स की फीस 52 से 57 लाख रूपए लगते हैं।
Leaves are blanketing Killian court. 🍂
— Massachusetts Institute of Technology (MIT) (@MIT) October 18, 2022
Photo: Emer Garland/MIT pic.twitter.com/K5JOcj1VS4
- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (University Of Cambridge)
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्थापना 1209ईस्वी में हुआ था ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में यह दुनिया का दूसरा सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में साइंस मनेजमेंट इंजीनियरिंग सोशल साइंस आर्किटेक्चर आर्ट्स जैसे कई यूजी कोर्स करवाए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी के फीस 18.9 लाख रुपेश लेकर के 49.3 लाख रुपए तक है।
यह भी पढ़ें:-80 साल के बाबा सड़क किनारे पराठा बेचते हैं, अपना और पत्नी का खर्च उठाते हैं: Patna
We are honoured to be recognised as the UK's number 1 university for sustainable research in the 2022 QS World University Rankings for Sustainability!
— Cambridge University (@Cambridge_Uni) October 26, 2022
We are proud to also be ranked 5th in the UK in the overall rankings.@worlduniranking @TopUnis #QSWUR #Sustainability pic.twitter.com/NlQxsh4MBG
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 1891 ईस्वी में हुआ था। QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है। इसे यूनिवर्सिटी में बीएससी केमिकल इंजीनियरिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीए इकोनॉमिक्स, बीएससी बायलॉजी, बीएससी मेकेनिकल इंजीनियरिंग, बीएससी मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में जैसे और भी कई यूजी कोर्स करवाई जाती है इसे यूनिवर्सिटी का फीस 46.14 लाख रूपए तक है।
Welcome to Stanford 🌲❤️ pic.twitter.com/embC8MEK5W
— Stanford University (@Stanford) September 30, 2022
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 1096 ईस्वी में हुआ था। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है। रिसीव सिटी में आर्कियोलॉजी, आर्ट्स, इंजीनियरिंग में, कंप्यूटर साइंस, बायो मेडिकल, इथ्रोपोलॉजी, मैनेजमेंट का कोर्स करवाया जाता है। इस यूनिवर्सिटी की फीस 22.40 लाख से लेकर के 31.40 लाख रुपए तक है और एमबीबीएस की फीस 38 लाख सलाना है।
An Oxford fact for you as the #ClocksGoBack 🕰@ChCh_Oxford runs on 'Oxford time' which is five minutes behind GMT.
— University of Oxford (@UniofOxford) October 29, 2022
This has had some curious consequences at the college: dinner, for example, which the statutes say should begin at 7.15pm, actually starts at 7.20pm. pic.twitter.com/QaolgMhDPM
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 1636 ईस्वी में हुआ था। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में दुनिया का पांचवा सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक है कि सिल्वर सिटी में विभिन्न प्रकार के कोर्स करवा जाते हैं इस यूनिवर्सिटी की 1 साल की फीस 57 लाख से भी ज्यादा है।
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California Institute of technology)
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना 23 सितंबर 1891 ईस्वी में हुआ था
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में दुनिया का छठा सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है। इस यूनिवर्सिटी को नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी का घर भी कहा जाता है। इसमें कई प्रकार के कोर्स करवा जाते हैं इस सिल्वर सिटी की सलाना फीस 46.95 लाख रूपए है।
- इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London):-
इंपीरियल कॉलेज लंदन की स्थापना 1907 ईस्वी मिकी गई है। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 दुनिया सातवां सर्वश्रेष्ठ स्थान में शामिल किया गया है इसे यूनिवर्सिटी में Ms, BE/Btech, MIM, MBA, Bsc, MBBS का कोर्स करवाया जाता है इसे यूनिवर्सिटी की सलाना फीस 32.38 लाख रूपए है।
We've launched our International Baccalaureate Excellence Scholarships 🎉
— Imperial College London (@imperialcollege) October 28, 2022
Undergraduate students who achieve academic excellence in their diploma programme will receive up to £3,000 per year for their studies.
Find out more ⤵️https://t.co/vC7Na185eD pic.twitter.com/Iz9w8zmeQx
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University college London)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन का स्थापना 1826 ईस्वी में हुआ था। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में यह दुनिया का आठवां स्थान में शामिल किया गया है। इस यूनिवर्सिटी में जीवन विज्ञान, मस्तिक विज्ञान, गणित, चिकित्सा विज्ञान, कानून, इंजीनियरिंग जैसे कई कोर्स करवाई जाती है इसे यूनिवर्सिटी की सलाना फीस 28.33 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें:-कश्मीर के पुलवामा की पहली मशरूम उत्पादक 24 वर्षीय किसान नीलोफर, कायम कर चुकी हैं मिसाल
A new independent report by @LondonEconomics has found @UCL’s annual impact of £9.9bn across the #UK economy is comparable to the trade boost delivered by the #London 2012 #Olympics https://t.co/38u0HKMx0q pic.twitter.com/anQTy5o8wg
— UCL News (@uclnews) June 27, 2022
- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Swiss Federal Institute of technology)
स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का स्थापना 1855 ईस्वी में हुआ था। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्या अनुसार साल 2022-23 में यह दुनिया का नौवां सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है। इसे यूनिवर्सिटी में कई प्रकार के कोर्स करवाए जाते हैं। इसकी सलाना फीस 1.21 लाख रुपए है।
- शिकागो यूनिवर्सिटी University of Chicago)
शिकागो यूनिवर्सिटी की स्थापना 1890 ईस्वी में हुआ था। ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार साल 2022-23 में यहां दुनिया का दसवां सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है। इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रकार के कोर्स करवा जाते हैं। इसकी सलाना फीस 48.56 लाख रूपए है।
It might be National Deviled Egg Day, but we like our campus sunny side up! ☀️ #UChicago #NationalDeviledEggDay #fallvibe pic.twitter.com/rbrtC8rifW
— UChicago Admissions (@ViewChicago) November 2, 2022