Home Breaking News

ट्रेन के नीचे आ गई लड़की, लेकिन फोन पर बात करती रही: देखें वायरल वीडियो

Train ran over girl but she kept talking over phone viral video

आए दिन रेलवे दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसका एक मुख्य वजह लोगों द्वारा की गई लापरवाही है। भारतीय रेलवे लगातार चेतावनी देता रहता है कि रेलवे नियमों का पालन करें और साथ ही एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज और अंडरपास का इस्तेमाल करें, लेकिन लोग कहां सुधरने वाले हैं। इसके अलावा रेलवे की पटरियों पर ना चलने की भी अपील लोगों से की जाती रहती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों ने एक नया मुहावरा बना दिया कि जान जाए तो जाए पर फोन ना जाए।

ट्रेन की रफ्तर थी काफी तेज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक एक लड़की ट्रेन की पटरियों के बीच चल रही थी। साथ ही वह फोन पर बात भी कर रही थी, तभी एक मालगाड़ी आ जाती है। इस पर लड़की समझदारी दिखाते हुए पटरियों के बीच लेट गई, जिसके बाद तेज रफ्तार मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था।

वीडियो देखें

यह भी पढ़ें :- साइकिल से शिक्षक Zomato डिलीवरी कर रहा था, युवक ने मदद किया और 2 लाख रुपये इकठ्ठा कर बाइक खरीद डाली

हादसे के बाद तुरंत करने लगी फोन पर बात

जब मालगाड़ी गुजर गई तब वह लड़की पटरियों पर से उठ जाती है और फ़ोन पर बात करने लगी। आमतौर पर ऐसी घटना के बाद लोग परेशान और सहम से जाते हैं, लेकिन उस लकड़ी के चेहरे पर शिकन नाम की चीज नहीं थी। उस लड़की ने सबसे पहले अपना फोन उठाया और फिर बात करते हुए आगे बढ़ गई। जिस पर वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर हैरान रह गए। ये वीडियो कब की और कहां की है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वीडियो देखकर लोगों ने किए कॉमेंट की बौछार

वहीं दूसरी ओर इस वायरल वीडियो पर लोगों ने फनी कमेंट करके जमकर मजे लिए। एक शख्स ने लिखा कि वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है, जबकि दूसरे यूजर ने ‘मौत को छूकर लौट आई’ वाला मीम से इसकी तुलना की। वहीं एक यूजर ने लिखा कि लग रहा है कि ये महिला जरूर किसी खास के साथ तगड़ी वाली गॉसिप कर रही थी।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version