गर्मी का मौसम लोगों के लिए काफी संघर्ष भरा होता है। कुछ लोगों को गर्मी का मौसम शब्द सुनते ही मन में चिलचिलाती धुप, भीषण भरी गर्मी और तेज हवाओ के साथ बहते लू का आभास होने लगता है। इस परिस्थिति में AC और कूलर चलाने के कारण बिजली की बिल बढ़ जाती है, लेकिन आज हम कुछ ऐसे ट्रिक शेयर करने वाले हैं जिससे बिजली बिल की खपत कम हो सकती है। Trick to reduce electricity bill
ऐसे चिलचिलाती धूप में अगर घर के अंदर पंखा हो और वह धीमी गति से चले तो रहना मुश्किल हो जाता है। भारत के कई जगहों पर तो अब गर्मी की शुरुआत भी हो चुकी है। पंखों की सही देखभाल न की जाए,तो यह कम हवा देने लग जाते हैं। कुछ वजहों के चलते यह बेबस होकर खराबी के कगार पर आ खड़े होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे जो आपके पंखे की गति को दुगुनी कर देगी। इस ट्रिक को अपनाने से बिजली की कम खपत भी होगी।
इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करने के तरीके (Trick to reduce electricity bill)
आजकल गर्मियों का सीजन चल रहा है। बिजली भी अब सभी घरों में रहती है। मगर ऐसे में हमें अपने घरों में राहत तभी मिलती है, जब हमारे घर में बिजली हो और हमारा पंखा तेजी से चले। लेकिन यदि आप का पंखा पुराना हो गया है और बहुत ही कम स्पीड में चलता है और उससे कम हवा आती है तो आपको इससे घबराने की जरूरत नही है। दरअसल,पंखे के ब्लेड से हवा कटती है,लेकिन धूल-मिट्टी के कण उसके नुकीले हिस्से पर परत बनकर जम जाते हैं। जैसे-जैसे धूल-मिट्टी पंखे की पंखुड़ियों के आगे के हिस्से पर जमा होती है,वैसे ही पंखा भारी चलता है। इस तरह पंखे को हवा काटने में परेशानी होती है और पंखे की मोटर पर लोड बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी वजह से पंखे की रफ्तार धीमी हो जाती है।
यह भी पढ़ें :- इस लङके ने एक्सरसाइज के लिए जुगाड़ से बना दिया शानदार ट्रेडमिल, वीडियो हो रहा वायरल
ब्लेड की साफ-सफाई (Trick to reduce electricity bill)
इस कार्य को करने के लिए आपको ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा। आप स्वयं यह कार्य कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से को एक गीले कपड़े से साफ करना होगा। आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि पंखे की ब्लेड पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े। क्योंकि अगर पंखे की ब्लेड पर अधिक बल पड़ा तो वह मुड़ सकता है इसलिए आप ध्यान देकर ब्लेड को साफ करें। जब पंखे के ब्लेड पूरी तरफ साफ हो जाएं तो आप स्विच ऑन करने पर देखेंगे कि पंखे की रफ्तार बढ़ चुकी है। इसके साथ ही आवाज भी कम हो जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ेगा और आपका बिजली बिल भी कम आएगा। यह तरीका बेहद ही आसान है।
बिजली की बचत (Electricity bill reduce trick)
यह तरीका आपके घर के बिजली बिल को भी कम करेगा। क्योंकि पंखा जीतना हल्का होगा वह आसानी से चल पाएगा और जब पंखा आसानी से चलेगा तो बिजली बिल कम आएगा ही। कभी-कभी जमी हुई धूल मिट्टी की वजह से भी पंखे में आवाज आनी भी शुरू हो जाती है।रोजाना आप भले ही पंखे की सफाई ना करें, लेकिन कोशिश हो कि महीने में एक बार पंखे की सफाई अवश्य हो। लगातार चलने के कारण इसमें धूल-मिट्टी जम ही जाता है। इसके लिए आपको विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यक्ता है।
यह भी पढ़ें :- घर में अगर मच्छरों से परेशान हैं तो इन 10 पौधों को लगाएं, मच्छर से मिलेगा छुटकारा
तेल का भी करें इस्तेमाल (Electricity bill reduce trick)
रोजाना चलने से पंखे में दिक्कत आता ही है और यह दिक्कत गति कम होना और आवाज आने जैसे समस्या को जन्म देता है। ऐसे में हर 3 महीने पर आप पंखे में तेल डालते रहें। आप चाहें तो इसमें सिलाई मशीन वाले तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दिनों पंखा अलग-अलग डिजाइन के आ रहे हैं, ऐसे में तेल कहां और कैसे इस्तेमाल करना है इसका ध्यान रखें। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि तेल डालने के बाद पंखे को कुछ देर के लिए ना चलाएं। इससे भी तीन फायदे होंगे एक तो पंखा हल्का होकर आसानी से चेलगा दूसरा बिजली की खपत भी कम होगी और तीसरा यह आवाज भी नही देगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।