Home Amazing Tricks

कपड़ा धोने के अलावा पौधों में लगे कीड़ों को मारने में भी होता है Detergent Powder का इस्तेमाल, जानें कैसे

Trick to use detergent powder for different purpose

घर (House) छोटा हो या बड़ा वो तभी अच्छा लगता है जब पूरी तरह से साफ सुथरा (Clean) हो। घर में किसी भी प्रकार की गंदगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। अगर घर में बच्चें हैं तो घर के सफाई का महत्व और बढ़ जाता है और घर को अच्छे से साफ रखना जरूरी हो जाता है। घर की सफाई को लेकर माना जाता है कि जिस घर में गंदगी होती है वहां पैसों की किल्लत रहती है। इसलिए हमारे बड़े हमेशा घर को साफ रखने की हिदायत देते हैं।

साफ-सफाई में ऐसी कई चीजें हैं जो स्वछता में उपयोग में लाई जाती हैं। जिसमें एक डिटर्जेंट पाउडर मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाता है। डिटर्जेंट पाउडर साफ़ सफाई के लिए बहुत ही आवश्यक वस्तु है। इसका प्रयोग साधारण तौर पर कपडे धोने के लिए किया जाता है। अक्सर लोग इसका इस्तेमाल बस कपड़े को साफ करने में ही करते है। पर आज हम आपको डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल अन्य कामों में भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल सफाई करने के साथ-साथ कीड़ों को भगाने के लिए भी आसानी से किया जा सकता है।

इंसेक्ट्स को मारने के लिए उपयोग (Uses of Detergent Powder)

हम अपने घरों में विभिन्न किस्मों के पौधों को जरूर लगाते हैं पर इन पौधों में कीड़े लगने की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर एक अच्छा विकल्प है। डिटर्जेंट पाउडर में मौजूद तेज महक और खट्टेपन की वजह से कीड़े दूर भागते हैं। इसके लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इस स्प्रे से आप पौधों के ऊपर छिड़काव करें इससे फायदा यह होगा कि कीड़े इससे दूर भागेंगे और पौधों का विकास तेजी से हो पाएगा।

स्प्रे के लिए आवश्यक चीजें (Uses of Detergent)

डिटर्जेंट पाउडर से घोल तैयार करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी। आपको स्प्रे बनाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर-2 चम्मच,बेकिंग सोडा-1 चम्मच, पानी-2 लीटर स्प्रे बोतल-1 की आवश्यकता होगी। इस सभी चीजों की मदद से आप एक अच्छा घोल तैयार कर सकते हैं। जो घोल आपके घर के पौधों के लिए काफी लाभकारी है।

घोल बनाने की विधि (Uses of Detergent)

सबसे पहले आपको 2 लीटर पानी में डिटर्जेंट पाउडर को अच्छे से घोल लेना होगा। उसके बाद इसमें बेकिंग सोडे को भी अच्छे से मिला लीजिए। फिर तैयार घोल को स्प्रे बोतल में डालकर कुछ देर छोड़ दीजिए। कुछ समय बाद तैयार घोल से पौधों पर छिड़काव कीजिए। अब आप इसके चमत्कारी प्रभाव को देख पाएंगे। कीड़े मिनटों में पौधों से भाग खड़े होंगे। यह कीड़ो को भगाने का काफी सरल उपाय है। इससे आप अपने रसोईघर के कीड़ों को भगाने में भी कर सकते हैं।

साफ सफाई में भी उपयोग (Uses of Detergent)

डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग साफ सफाई में भी किया जा सकता है। अपने घर के फर्श को साफ करने का यह उत्तम उपाय है। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छा मिश्रण तैयार कर लीजिए। उसके बाद इसे अपने घर के फर्श पर डाल दीजिए। कुछ देर बाद जब आप इसे साफ करेंगे तो कमाल की सफाई आपको दिखेगी। यह काले फर्श को बिल्कुल उजला कर देगा। इसके उपयोग से आप अपने घर के फर्श को पूरी तरह साफ कर पाएंगे। यह आपके घर को एक अलग खुशबू में भी बदल देगा। इसके द्वारा साफ-सफाई से आपके घर में एक अलग खूशबू फैलेगी।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो,तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Exit mobile version