Home Technology

अगर आपका फोन हो रहा बार-बार हैंग, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, दूर हो जाएगी आपकी परेशानी

विज्ञान की तरक्की ने आज मोबाइल का क्षेत्र इतना बढ़ा दिया है कि लोग इसके बिना खुद को अधूरा समझने लगे हैं। ऐसा इसलिए है कि लोगों का बहुत सारा काम आज मोबाइल से हीं हो जा रहा है। मोबाइल में एक नुस्खा लगभग आमतौर पर पाई जाती है वह है मोबाइल के हैंग होने की समस्या। हैंग हो रहे मोबाइल को चलाना बेढंग सा लगता है ऐसे में हर कोई इस समस्या से निजात पाना चाहता है। आज हम आपको इस कहानी में वो उपाय बताने वाले हैं जिसके जरिए आप मोबाइल के हैंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

आज के युग में हम मनुष्यों का कई कार्य मोबाइल से पूरा हो रहा है। लोग अपना कोई भी छोटा या बड़ा कार्य जैसे:- किसी के पास पैसे ट्रांसफर करना, किसी से पैसे अपने अकॉउंट में मंगवाना, प्लेन या ट्रेन की टिकट बुकिंग करना, किसी मूवी को देखने के लिए लम्बी कतार में लगकर टिकट कटाने से बेहतर घर पर मूवी के लिए सीट बुक करना आदि। लोग अपना पूरा डॉक्युमेंट और फोटोज फोन में स्टोर करके रख रहे हैं ताकि कहीं जरूरत पड़े तो इसका उपयोग किया जा सके। परन्तु इन सारी चीजों को स्टोर करने के कारण कभी-कभी फोन हैंग होने लगता है जिस कारण किसी जरूरी कार्य के दौरान समस्या भी होती है।

Ways To Solve Mobile Hanging Problem

उस वक्त हम चाहकर भी जरूरी चीजों को दूसरे के साथ साझा नहीं कर पाते क्योंकि फोन हैंग होने के कारण कोई डॉक्युमेंट नहीं खुलता या फिर वह रिस्टार्ट हो जाता है। इस दौरान या तो शर्मिंदगी महसूस होती है या तो फिर लोग इरिटेट हो जाते है। ऐसे में ये ख्याल आता है कि कोई बेस्ट क्वालिटी का ज्यादा स्टोरेज का फोन लेना आवश्यक है। परन्तु अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आप एक ट्रिक को अपनाकर अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें। इस लेख हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे अपनाने से अपके फोन में हैंग की समस्या नहीं होगी। जब फोन हैंग होता है तो उसकी प्रोसेसिंग स्पीड कम हो जाता है जिस कारण लोगों को समस्या होती है। -If your phone also hangs then follow this trick

बेकार एप्स को करें अनइंस्टॉल

हम सभी ये जानते हैं कि जब हमारे फोन का रैम फूल हो जाता है तो वह स्लो वर्क करने लगता है। जो फोन कम कीमत का होता है उसका रैम कम जीबी का होता है जिस कारण कम एप्स से ही फूल हो जाता है। इसलिए ये आवश्यक है कि आप अपने फोन में ज्यादा एप्स वीडियो या फोटोज वगैरह ना रखें। अगर फोन में ज्यादा एप्स हो गया है तो आप इसे अनइंस्टॉल कर दें और फोटोज तथा वीडियोज को ड्राइव पर रखकर उन्हें डिलीट कर दें तो आपका फोन सही वर्क करेगा। -If your phone also hangs then follow this trick

यह भी पढ़ें:-घराट: देखिए पानी से चलने वाली चक्की जो बिना बिजली के आटा पिसती है, पुराने जमाने का एक महत्वपूर्ण अविष्कार

कैच फाइल्स को करें क्लियर

आपने कैच फाइल्स (Chache Files) के विषय में तो सुना ही होगा। फोन में जब कैच फाइल्स ज्यादा हो जाती है तो भी फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में आपको अपने फोन के कैच फाइल को भी क्लियर करना होगा तब आपका फोन सही कार्य करने लगेगा। कभी-कभी हमारे फोन में कुछ बेकार डाटा रहता है और हमें इसके विषय में पता ही नहीं होता। उस दौरान इन सारी चीजों को ध्यान रखना होगा और समय-समय पर है चीजों को चेक कर उन सबको डिलीट करना होगा जिससे आपका फोन स्मूथली वर्क करने लगेगा। –If your phone also hangs then follow this trick

इसके अतिरिक्त कभी-कभी वाट्सअप चैट के कारण भी स्टोरेज बढ़ जाता है और प्रॉब्लम होती है। कभी-कभार जो फोटोज वीडियोज डिलीट हो जाते हैं वो रिसाइकल बिन में जमा हो जाते हैं उससे भी फोन स्लोव वर्क करता है। इसलिए ये आवश्यक है कि इन सारी चीजों का ध्यान रखें तो आपका फोन स्लो व लोग फोन स्लो वर्क नहीं करेगा। If your phone also hangs then follow this trick

यह भी पढ़ें:-Mobile App Loan fraud: भूलकर भी इन एप्प से लोन न लें, इज्जत गंवाने के साथ लाखों का चूना लगेगा

अगर आप अपने फोन को चाहते हैं कि वो सही तरीके से चले तो आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करें। ऐसा करने से आपका फोन फास्ट वर्क करेगा और वह हैंग नहीं होगा। –If your phone also hangs then follow this trick

Exit mobile version