Home Inspiring Women

देहरादून की रहने वाली इन 2 महिलाओं ने 50 वर्ष की उम्र में खङी कर दी कम्पनी, सलाना कमाई 2 करोड़

अगर आप अपने अंदर उम्मीद को कायम रखते हैं तो एक-ना-एक दिन सफलता आपके कदमों को जरूर चूमेती हैं। आज हमारे देश की महिलाएं खुद को इतना साहसी और दृढ़निश्चयी बना चुकी हैं कि वह किसी भी परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है। आज वह पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में बराबरी कर रही हैं। वह एक कुशल गृहणी बनकर घर की शोभा भी बढ़ा रही हैं तो दूसरी तरफ देश के बॉर्डर पर सुरक्षा बल में तैनात होकर वहां भी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं।

आज हम आपको इस लेख द्वारा 2 महिलाओं की कहानी बताएंगे जिन्होंने 50 वर्ष की उम्र में वो कार्य कर दिखाया है जो शायद इतने उम्र की महिलाएं ना करती हों। उन्होंने अपनी दिमाग एवं मेहनत के बदौलत सफलता का ऐसा सम्राज्य स्थापित किया है जिससे वह महिलाओं के लिए प्रेरणासप्रद बनी हैं।

3 साल पूर्व शुरू किया व्यवसाय आज है करोड़ों का साम्राज्य

वे दोनों महिलाएं हैं गुड्डी थपलियाल और निशा गुप्ता (Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta)। ये दोनों अपने गृहस्थ जीवनशैली से समय निकालकर बच्चों की जिम्मेदारियों को निभाते हुए व अपने परिवार को सम्भालते हुए ऐसा कार्य कर रहीं हैं जो सभी के लिए उदाहरण है। आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व उन्होंने एक व्यवसाय प्रारंभ की और आज वह उससे करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं। -50 year old Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta started bussiness and earning crores rupees

Two women started a company and earning 2 crore per year

बच्चों ने दिया बिजनेस का आइडिया

निशा गुप्ता उद्यमी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल की है। वह अपने घर की दुकान पर गिफ्ट एवं घरेलू सामग्रियों को बेचकर व्यवसाय के तरीके सिख पाईं हैं। वही गुड्डी थपलियाल ने मात्र पांचवी तक की ही शिक्षा ग्रहण की हैं और उन्हें व्यवसाय शुरू करने से पहले किसी तरह का कोई भी एक्सपीरियंस नहीं था। निशा के बच्चे आईटी पेशेवर हैं और उन्होंने ही अपनी मां को यह आईडिया दिया कि वे ऑनलाइन बिजनेस करें। -50 year old Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta started bussiness and earning crores rupees

यह भी पढ़ें :- भारत के 10 सेल्फ-मेड महिला उद्यमी, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से सफलता का मुकाम पाया

ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लैटफॉर्म पर शुरू की काम

गुड्डी की ख्वाहिश थी कि वह निशा के साथ कार्य करें और फिर उन दोनों ने मिलकर वर्ष 2017 में एक छोटी सी तैयारी के साथ अपने कार्यों को शुरू किया। उन्होंने गिक मनी (Geek Money) नाम का एक ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म लांच किया। हालांकि आज के मार्केट में बहुत से ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफार्म हमें मिल जाएंगे। ऐसे में उन लोगों के पास यह चुनौती थी कि आखिर वह क्या करें जिससे कस्टमर उनके पास अधिक आवे? -50 year old Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta started bussiness and earning crores rupees

है ग्राहकों के लिए स्पेशल गिफ्टिंग मौजूद

वे दोनों यह चाहती थी कि उनके जो गिफ्ट हो वह अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भिन्न हों। अब उन्होंने वेबसाइट पर स्पेशल गिफ्ट को महत्व दिया। उन्होंने यहां हस्तशिल्प कलाकारों को जोड़ा और आखिरकार वह सफल हुईं। आज वह एक सफल व्यवसायी बनकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। यह दोनों अपनी सफलता का श्रेय या अपने ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत वार्तालाप को बताती है। -50 year old Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta started bussiness and earning crores rupees

9 रुपए से 13000 तक का ले सकते हैं गिफ्ट

उनकी वेबसाइट पर आपको तरह-तरह के गिफ्ट मिल जाएंगे। उनके वेबसाइट पर 9 रुपए से लेकर 13000 रुपए तक के विभिन्न प्रकार के आइटम उपलब्ध है। यह कस्टमर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि जो चीज उसके बजट में होगा वह उसे खरीदकर उपहार स्वरूप अन्य लोगों को दे सकता है। -50 year old Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta started bussiness and earning crores rupees

अपने गृहस्थ जीवन से वक़्त निकालकर जिस तरह Guddi Thapaliyal & Nisha Gupta ने खुद की पहचान बनाई है वह सराहनीय है।

Exit mobile version