Sunday, December 10, 2023

पटना के युवक ने खोला अनोखा आयुर्वेदिक Tea Stall, चाय पीने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं

आमतौर पर लोगों के दिन की शुरूआत सुबह के चाय से ही होती है। इसके आलवा घर आए मेहमान को भी चाय सर्व किया जाता है। शायद इसिलिए चाय को हमारे देश का पसंदीदा पेय कहते हैं। हालांकि, चाय सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है और डॉक्टर भी चाय न पीने की सलाह देते हैं।

लेकीन आज हम आपको एक ऐसे Tea Stall के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे पीने से लोगों की बीमारियां दूर हो जाती हैं। चलिए जानते हैं उस अनोखे Tea Stall के बारें में-

दिव्य मानव निर्माण टी-स्टॉल

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) अब चाय के स्टार्टअप के लिए भी मशहूर हो गया है। यहां अलग-अलग नाम से कई टी-स्टॉल्स खुल गए हैं जो लोगों को चाय को अलग-अलग फ्लेवर में पेश कर रहे हैं। इसी बीच एक अन्य चाय स्टॉल भी खुला है जिसका नाम दिव्य मानव निर्माण (Divya Manav Nirman Tea Stall) है।

यहां देखें दिव्य मानव निर्माण टी-स्टॉल का वीडियों-

यह भी पढ़ें:- आर्थिक स्थिति दयनीय, पिता नाई फिर भी बेटे ने अपनी हुनर से बनाई पहचान: अमरजीत जयकर

कहां स्थित है आयुर्वेदिक दिव्य मानव निर्माण टी-स्टॉल?

The Indian Stories के अनुसार, चाय का यह अनोखा स्टॉल पटना के कंकड़बाग (Kankarbagh) के अमृत पार्क (Amrit Park) के गेट नम्बर 1 पर स्थित है। यहां के स्पेशल चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ लगती है क्योंकि इस चाय से लोगों की बीमारियां ठीक होने की बात की जाती है।

चाय बनाने में किया जाता है जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल

यहां ग्राहकों के सेहत का ध्यान रखा जाता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस Tea Stall पर दूध की चाय नहीं बनाई जाती है। दिव्य मानव निर्माण चाय स्टॉल पर चाय बनाने के लिए जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। जड़ी-बूटियों से बनी चाय को पीने से सर्दी-खांसी, बुखार और पेट सम्बन्धी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।