सामान्यतः जब भी कुछ चटपटा और अलग खाने का मन करता है तो चाहे वह बच्चे हों, नवयुवक हों या बुजुर्ग हो सभी कुरकुरे और चिप्स खाना पसंद करते हैं। लेकिन बार-बार ऐसा सुनने को मिलता है या फिर डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि कुरकुरा, चिप्स सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है।
ऐसे में लोगों की सेहत भी ठीक रहे और उन्हें चटपटा भी खाने को मिलता रहे इसके लिए एक बिहारी युवक ने नया स्टार्टअप (Startup) किया है। तो चलिए जानते हैं उस स्टार्टअप के बारें में जो हेल्दी और चटपटा दोनों है।
Moso Makhana स्टार्टअप
हम बात कर रहे हैं Moso Makhana स्टार्टअप की, जिसके जरिए मखाना का स्नैक्स (Makhana Snacks) बनाया जाता है। मखाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमन्द होता है ऐसे में बिहारी युवकों ने इससे स्नैक्स बनाने का स्टार्टअप शुरु किया जिससे यह लोगों को चटपटा स्वाद देने के साथ-साथ लाभदायक भी हो।
यहां देखें Moso Makhana स्टार्टअप का वीडियो-
यह भी पढ़ें:- घर बैठे शुरु कर सकते हैं Gift Printing बिजनेस, होगी बम्पर कमाई
महज 10 रुपये में मिल रहा है मखाना Snacks
The Indian Stories के अनुसार, पटना के Marine Drive के पास Moso Makhana का एक छोटा-सा स्टॉल देखने को मिलेगा। मखाना की कीमत अधिक होने के बावजूद भी इस स्टार्टअप के जरिए लोगों को महज 10 और 20 रुपये में मखाना Snacks मिल रहा है।
लोग कर रहे हैं स्टार्टअप की तारीफ
मखाना स्नैक्स (Makhana Snacks) बिहार का पहला और यूनिक स्टार्टअप है जो लोगों को स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखता है। इस स्टार्टअप के बारें में लोगों का मानना है कि हानिकारक स्नैक्स को छोड़ अब उन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए कुरकुरे जैसे अन्य स्नैक्स को छोड़ मखाना अच्छा विकल्प है।