कामयाबी हासिल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा दृढ़संकल्प और आत्मविश्वास। सिर्फ सपने देखने से ही पूरे नहीं होते बल्कि उसके लिए रातों की नींद भी उड़ानी पड़ती है। सपनों के बारे में एपीजे अब्दुल कलाम का बहुत ही ख़ूबसूरत विचार है, “सपने वो नहीं जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने दे।”
यूपीएससी का सपना देखना और पहले हीं अटेम्प्ट में टॉपर रैंक हासिल कर लेना बहुत बड़ी बात है। यह उपलब्धि है, आईएएस ऑफिसर माधुरी गड्डम की। आइये जानते हैं, इनकी कामयाबी का राज कि आखिर कैसे वह पहली बार में ही इस कठीन एग्जाम में सफलता हासिल की हैं।
IAS माधुरी गड्डम
माधुरी गड्डम (Madhuri Gaddam) ने अपने पहले प्रयास में UPSC परीक्षा को पास ही नहीं किया बल्कि टॉप भी की। वर्ष 2017 में इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया और 144वीं रैंक हासिल की। इन्हें इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) एलॉट हुई। इन्होंने इंटरव्यू में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। प्रथम प्रयास में ही इंटरव्यू में 204 अंक प्राप्त करना आसान बात नहीं होती। इन्होंने अपने परिश्रम से ही पहली बार में UPSC क्रैक कर यह उपलब्धि हासिल की है।
परीक्षार्थियों को माधुरी की सलाह
माधुरी बताती हैं कि आम तौर पर इंटरव्यू की शुरुआत इंट्रोडक्शन से होती है। अगर आप यहां लय बना लेते हैं तो आपकी हिचक ख़त्म हो जाता है। इसलिए इसकी शुरुआत आप किसी स्टोरी से कर सकते कि इस फील्ड में करियर बनाने की प्रेरणा आपको कहां से मिली या आपका कोई ख़ुद का अनुभव या कोई शख्स जिसने आपको इस फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया हो। ऐसी सामान्य बातों से हिचकिचाहट नहीं रहती और बातों का फॉलो बनता है।
बिना डरे दे उत्तर
माधुरी बताती हैं कि अक्सर इंटरव्यू के दौरान ऐसे बहुत से मुद्दे आ जाते हैं जिससे माहौल में थोड़ा भारीपन महसूस होता है। माधुरी ने अपने इंटरव्यू के बारे में बताया कि जब वह इंटरव्यू दे रही थी तब एक विषय के पक्ष में बोल रहीं थीं और इन्टरव्यूवर लगातार काउंटर क्वेशचन कर रहें थें। इस दौरान माहौल भी अजीब सा हुआ लेकिन तब हमें बड़े शालीनता से अपने संवाद को जारी रखना चाहिए। अगर आप गुस्से में या चिढ़कर उत्तर देंगे तो सही नहीं होगा।
अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर दे रहें हैं या फिर कोई बात कह रहे हैं तो उसका पूरा डाटा, फैक्ट्स, एनालिसिस आदि अवश्य तैयार रखें ताकि अगर कोई पूछे तो आप आसानी से पूरी जानकारी दे सकें, इससे इंटरव्यूअर को भी लगेगा कि यह विद्यार्थी अच्छी तैयारी करके आया है। आप डैफ में लिखे हर एक शब्द को तैयार कर के जाएं, और जो भी बोले पूरे कॉन्फिडेंस से बोलें।
आगर उत्तर नहीं मालूम है तो ‘ना’ जरूर बोलें
इन्होंने यह जानकारी दी कि ऐसे बहुत सारे विषय या प्रश्न हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता। इस दौरान हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि जवाब नहीं देने पर इंटरव्यूअर को लगेगा कि हमने तैयारी नहीं की है या फिर हमारे साक्षरता में कमी है। अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता तो बेझिझक ना या सॉरी बोल दें।
वीडियो में देखें माधुरी गड्डम द्वारा साझा की गई जानकारी –
पहले प्रयास में UPSC पास कर IAS बनने के लिए The Logically माधुरी गड्डम (Madhuri Gaddam) को बधाई देता है।