Home Lifestyle

Hair Care Tips: सफेद बाल से परेशान हैं तो यह 5 घरेलू उपचार अपना लें, फायदे की गारंटी है

Use these 5 home remedies to treat white hair

मौजूदा वक्त में बालों का सफेद होना (White hair problem) इतना आम हो गया है की जैसे कि सर्दी और जुकाम की बात हो रही हो । 20 से 25 की उम्र के युवाओं को भी इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए सिर्फ जेनेटिक कारणों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, कई बार बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स भी बाल सफेद होने की वजह बन जाता है। ऐसी हालत में आप महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाए घरेलू उपाय कर सकते हैं।

आंवला पाउडर (Amla Powder)

एक कप आंवला पाउडर को लोहे के बर्तन में तब तक गर्म करें जब तक कि ये राख में न बदल जाए। फिर इसमें 500 ML नारियल का तेल धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकाएं। इसे ठंडा होने दे और 24 घंटे तक छोड़ दें. तैयार किए गए तेल को एयर टाइट बोतल में जमा कर लें और एक हफ्ते में 2 बार बालों की मालिश करें।

करी पत्ते (Curry Leaves)

करी पत्ते का एक गुच्छा लें और उसे 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर के साथ अच्छी तरह पीस दें। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों तक लगाएं। अब एक घंटे तक रुकें और फिर हर्बल शैम्पू से बालों को धो लें।

यह भी पढ़ें :- तेज दिमाग़ की चाह हो तो इन 5 जड़ी-बूटियों के बारे में जान लें, माइंड शार्प करने में इनका प्रयोग होता है

ब्लैक टी (Black Tea)

ब्लैक टी के जरिए भी आप सफेद बाल काले कर सकते हैं। जब आप शैम्पू को बालों में लगाएं तब इसके बाद 200 एमएल ब्लैक टी भी इसमें मिक्स कर लें।

नारियल तेल और नींबू (Coconut Oil and Lemon)

नारियल तेल और नींबू के रस को एक साथ मिक्स कर दिया जाए तो ये बालों को काला करने में मदद करता है। इससे केमिकल रिएक्शन होता है जिससे बाल नेचुरली डार्क हो जाते हैं।

हिना और नील (Hina and Neil)

पुराने जमाने से हिना और नील का इस्तेमाल नैचुरल कलर के तौर पर होता आया है। अगर इन दोनों चीजों को मिक्स कर दिया जाए तो इससे ब्लूइश-ब्लैक कलर तैयार होता है जो बालों को डार्क करने में मदद करता है।

(डिस्क्लेमर) – यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। “The Logically” इसकी पुष्टि नहीं करता है।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version