Home Amazing Tricks

इन 5 चीज़ों को फेंकने की बजाय करें इस्तेमाल, गमले की तरह इस्तेमाल करने से खूबसूरती बढ़ेगी

use these 5 waste things as a plant pots

हमारे घर में अक्सर ऐसी कई सारी चीजें मौजूद होती हैं जिन्हें हम फालतू और बेकार समझकर फेंक देना ही मुनासिब समझते हैं। लेकिन जिन्हें हम बेकार समझते हैं उनमें से कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने घर को डेकोरेट करके एक बेहतर लुक दे सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्हें हम गमले की तरह उपयोग करके अपने गार्डन और घर को सजा सकते हैं।

आजकल सभी लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के पौधें लगाना पसंद करते है। अब जाहिर सी बात है पौधें लगाने के लिए गमले की जरुरत होती है जिसे आप मार्केट से खरीदेंगे तो खर्च भी काफी आएगा। ऐसे में यदि आप घर के कुछ चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पैसों भी बचत भी होगी और पौधा भी आसानी से लग जाएगा। तो चलिए जानते हैं घर की उन चीजों के बारें में जिनका इस्तेमाल गमले की तरह किया जा सकता है।

खराब जूतों का करें इस्तेमाल

जूतों का इस्तेमाल हर घर में होता है लेकिन एक समय के बाद जब वह खराब हो जाता है आमतौर पर लोग उसे फेंक देते हैं। लेकिन उन्हें फेंकने के बजाय उसमें मिट्टी और खाद डालने के बाद पौधा लगाकर उसे गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। पौधा लगाने के बाद आप उसे घर के अंदर, बालकनी में, सीढ़ियों पर या बाहर रख सकते हैं। फटे-पुराने जूतों का इस्तेमाल आप छोटे-छोटे पौधें लगाने के लिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- एक दूध बेचने वाले का जुगाड़ से बना तिपहिया वाहन तेजी से हो रहा वायरल, लोग बता रहे फॉर्मूला वन कार

बॉटल से बनाएँ खुबसूरत गमला

गर्मियों के मौसम में अक्सर चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लगभग हर घर में कोल्डड्रिंक्स पी जाती है, जिसे पीने के बाद बोतल को लोग फेंक देते हैं। लेकिन कोल्डड्रिंक्स के खाली बोतल को गमले के रूप में दोबारा प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए बोतल को बीच से काट कर उसके ऊपरी हिस्से को फेंक दें और उसके नीचे वाले भाग को गमले की तरह इस्तेमाल करें। इसके अलावा यदि आप चाहें तो अलग लुक देने के लिए बोतल के बीच वाले भाग को एक तरफ से काटकर पूरे बोतल को गमला बना सकते हैं। आप चाहें तो उसपर रंगों से कलाकारी करके अलग लुक दे सकते हैं।

नारियल के खोल से सजाएं अपना घर

अक्सर हम नारियल खाने के बाद उसके बाहरी हिस्से अर्थात उसके खोल को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन कोकोनट के आधे खोल में पौधें लगा सकते हैं। इसके अलावा 5,6 या उससे अधिक नारियल के खोल को एक रस्सी की मदद से बांधकर शो पीस की तरह दरवाजे पर, बालकनी में या गार्डन में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो उससे हैंगिग प्लांट पॉट भी बनाकर अपने गार्डन और घर को सजा सकते हैं। इससे घर को एक बेहतर और आकर्षक लुक मिलता है।

यह भी पढ़ें:- कपड़ा धोने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न करें फेंकने की गलती, इस तरह कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : काम की बात

फूड बॉक्स का गमले की तरह करें प्रयोग

आधुनिकीकरण के इस युग में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। आप घर बैठे कोई भी सामा ऑनलाइन ऑर्डर करके मँगवा सकते हैं फिर चाहे वह खाना ही क्यों न हो। आजकल तो अधिकांश लोग खाना बनाने के डर से ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाना आसान समझते हैं। आपने देखा होगा कि खाना बॉक्स में पैक करके आता है जिसे आप खाने के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में बता दें कि, उसे भी आप गमले की तरह प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, उसमें पौधें लगाकर आप अपने घर का मुख्य द्वार, बालकनी या गार्डन को डेकोरेट कर सकते हैं।

कोल्ड ड्रिंक्स के खाली कैन का करें इस्तेमाल

घर को अलग तरीके से सजाने के लिए लोग तरह-तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें एक चीज कोल्डड्रिंक्स की खाली कैन भी शामिल है। आजकल अधिकांश घरों में भी रंग-बिरंगे कोल्डड्रिंक्स के खाली कैन में पौधें लगाया जा रहा है। ऐसे में आप भी इसे बेकार समझकर फेंकने की गलती न करके गमले की तरह प्रयोग करें। इसके लिए आप कैन के बीच वाले भाग को ऊपर से काटकर उससे अलग कर लें। अब बचे हुए हिस्से में खाद और मिट्टी डालकर पौधें लगाएं।

अब तो आप समझ गए न कि कोई भी चीज बेकार नहीं होता हैम उम्मीद करते हैं अब आप किसी भी चीज को बेकार समझकर फेंकने की गलती न करके उसका दोबारा से इस्तेमाल करेंगे और अपने गार्डन, बालकनी और घर को बेहतर लुक देंगे। इससे गमला खरीदने के पैसे की बचत भी होगी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version