Wednesday, December 13, 2023

यूपी की धरती पर हरीश चंद्र ने उगाई विदेशी चिया सीड्स, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

यह जरूरी नहीं कि अपनी पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग ही करना होगा। आज हम एक साधारण खेती करने वाले किसान की बात करेंगे, जिन्होंने मेंथा और केला जैसी फसलों की खेती कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बाराबंकी के एक किसान का जिक्र किया है।

कर्नल हरीश चंद्र कर रहे हैं खेती

कर्नल हरीश चंद्र सिंह (Harish Chandra Singh) लखनऊ (Lucknow) के पास बाराबंकी ज़िले में चिया सीड्स की खेती कर रहे हैं। हरीश चंद्र अपने दो हेक्टेयर के फॉर्म में ड्रैगन फ्रूट, रेड और ग्रीन एप्पल बेर की दो किस्में लगाई हैं। वह बताते हैं कि उनकी फौज की नौकरी थी इसलिए वह जम्मू कश्मीर वगैरह में सेब की खेती बहुत करीब से देखे थे, इसलिए उन्होंने सेब की तीन किस्में अन्ना, डोसेट गोल्डन, हरीमन 99 भी लगाई हैं। इसके अलावा आलू बुखारा, काले गेहूं के साथ ही चिया सीड्स की भी खेती कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में हरीश चंद्र की खेती की खूब तारीफ की है।

Uttar Pradesh farmer harish chandra growing chiya seeds pm modi also appreciates him

हरीश चंद्र का हौसला और बढ़ा

हरीश चंद्र बताते हैं कि जब से प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ की है, तब से उनका हौसला और बढ़ गया है और साथ ही जिम्मेदारी भी। हरीश चंद्र अब इस क्षेत्र में और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। हरीश चंद्र अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। वह साल 2015 में कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उस समय वह सुल्तानपुर के ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। साथ ही हरीश चंद्र समय बचा कर बाराबंकी ज़िले के सिद्धौर ब्लॉक अंतर्गत अमसेरूवा गांव में करीब 2 हेक्टेयर फार्म पर खेती कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- लॉकडाउन में नौकरी छुटी तो शुरू किए स्ट्रॉबेरी की खेती, नई तकनीक का इस्तेमाल कर हर महीने 15 लाख तक कमा रहे हैं

चिया सीड्स की बाज़ार में है अच्छी कीमत

हरीश चंद्र बताते हैं कि विदेशी बाजारों में यह फसल सुपर फ़ूड (Super Food) के नाम से प्रसिद्ध है। इस फसल की एक एकड़ की खेती में कुल लागत 20 से 30 हज़ार रुपए की होती है। एक एकड़ ज़मीन की खेती करने में मात्र एक किलो बीज की बुवाई की जाती है। अगर अच्छी देखरेख और अच्छी पैदावार हो, तो एक कविंटल तक का उत्पादन एक एकड़ जमीन में हो जाता है। हरीश चंद्र बताते हैं कि ऑनलाइन मार्केट में एक किलो की कीमत करीब 1500 से 2000 रुपए तक होती है।

Uttar Pradesh farmer harish chandra growing chiya seeds pm modi also appreciates him

चिया सीड्स की खेती करने का सही समय

हरीश चंद्र बताते हैं कि चिया सीड्स की बुवाई अक्टूबर में गेहूं के समय की जाती हैं परंतु गेहूं की फसल से एक महीना पहले ही चिया सीड की फसल तैयार हो जाती है। इसे तैयार होने में लगभग चार महीने का समय लगता है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान हरीश चन्द्र द्वारा की जा रही चिया सीड्स की खेती के प्रयोग की बात कही और कहा कि इस खेती के जरिए उनकी आय भी बढ़ेगी। साथ ही इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान में मदद होगी।

Uttar Pradesh farmer harish chandra growing chiya seeds pm modi also appreciates him

हरिशचंद देते हैं चिया सीड्स की जानकारी

हरिशचंद बताते हैं कि मुझे बचपन से ही पेड़-पौधों और खेती से लगाव था परंतु वह फौज में ऊंचे पद पर कार्यरत थे। जिसके वजह से उन्हें खेतों से दूर होना पड़ा। जब हरिशचंद को ऐसा करने का मौका मिला तो वह बिना देर किए अपनी शौक को पूरा करने में जुट गए। हरिश चंद्र बताते है कि इंटरनेट के जरिए उन्होंने चिया सीड्स की खेती की जानकारी प्राप्त की जैसे की इसके गुण और उपयोगिता के बारे में। उसके बाद हरिश चंद्र ने ऑनलाइन के माध्यम से इसके बीज मंगवए और करीब आधा एकड़ रकबे में इसकी बुवाई की। अब तक हरिश चंद्र चिया सीड की बिक्री ऑनलाइन ही करते हैं परंतु वह कहते हैं कि अगर बाज़ार मिल जाए तो यह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बहुत बड़ी कामयाबी होगी।