Wednesday, December 13, 2023

उत्तराखंड की इस महिला ने भांग की खेती के अनोखे स्टार्टअप से बदली तस्वीर, आज लोगों को दे रही हैं रोजगार

आज लोगों का रुझान खेती की तरफ बढ़ता हुआ स्पष्ट नज़र आ रहा है। अब चाहे वह खेती फल, फूल, सब्जियों की हो या फिर भांग की। महिलाएं भी खेती के क्षेत्र में सफलता हासिल कर अन्य महिलाओं का मनोबल बढ़ा रही है। आज की हमारी यह कहानी उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली एक ऐसी युवती है जो भांग की खेती से अनोखे स्टार्टप का निर्माण कर रही हैं।

नम्रता से जानिए भांग का महत्व

वैसे तो हम सब भांग को सिर्फ इसलिए जानते हैं कि वह नशे के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन ये बहुत ही उपयोगी है अगर आप इसके बारे में जानना है तो उत्तराखंड (Uttarakhand) से ताल्लुक रखने वाली नम्रता (Namrata) से पूछें। नम्रता दिल्ली में रहकर आर्किटेक्ट की तामिल हासिल कर रही थी जब वह पढ़ाई सम्पन्न कर गांव लौटी तो उन्होंने भांग के उपयोग से अन्य प्रकार के उत्पाद निर्माण का स्टार्टप प्रारंभ किया। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

Uttarakhand woman Namrata kandwal farming cannabis and giving employments

पति के सहयोग से किया बेहतरीन कार्य

नम्रता उत्तराखंड के कंडवाल गांव से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने गांव आकर एग्रोवेंचर्स स्टार्टप प्रारंभ किया जिसमें उनका सहयोग उनके पति और भाई दोनों ने दिया। वह भांग के रेशे एवं उसके बीजों से उन सामग्रियों का निर्माण करती है जिसका उपयोग दैनिक जीवन मे होता है। वह बताती है कि भांग का संपूर्ण हिस्सा बहुपयोगी है। आप इसका हर तरीके से उपयोग कर सकते हैं। आप इसके बीजों से औषधियों का निर्माण कर सकते हैं। उनके पति का नाम गौरव कंडवाल है और वे दोनों दिल्ली में आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रहे थे। वह जब उत्तराखंड लौटे तो उन्होंने काफी शोध किया और फिर उन्हें यह जानकारी मिली कि भांग का पौधा सकारात्मक रूप से हमारे रोजगार का रास्ता बन सकता है। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

हैं लोगो का पलायन रोकने का उद्देश्य

वह बताती हैं कि हमारा यह स्टार्टअप लोगों के बीच भांग के प्रति नजरिया को भी बदलेगा एवं जो लोग पहाड़ों से पलायन कर शहरों में कमाने के लिए जाते हैं उन पर रोक भी लगाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 3.1700000 हेक्टेयर भूमि है जो कि बंजर पड़ी है। यहां सिंचाई की कुछ अच्छी व्यवस्था नहीं है जिस कारण लोग यहां खेती नहीं करते और यहां जानवरों का बसेरा हो चुका है। ऐसे में अगर हम भांग की खेती करें तो लोगों का पलायन रुक जाएगा और वह यहीं रहकर अपना रोजगार सृजित कर सकते हैं। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

Uttarakhand woman Namrata kandwal farming cannabis and giving employments

होता है प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग

वैसे तो भांग पर शोध इससे पूर्व हमारे देश नहीं बल्कि विदेशों में हुआ करती थी परंतु उत्तराखंड के युवाओं ने इस शोध के जरिए यह जानकारी एकत्रित कर ली है कि भांग को भी रोजगार सृजन का स्रोत बनाया जा सकता है। अब वहां के क्षेत्रों में भांग को लेकर लोगों के बीच जागरूकता देखने को मिल रही है। नम्रता अपने उत्पादों की मार्केटिंग ऑनलाइन भी कर रही है। वह बताती है कि अक्सर हम सब कागज के निर्माण के लिए पेड़ों को काट देते हैं परंतु भांग सिर्फ चार माह की फसल है। आप 4 माह से हीं इससे इतने फाइबर प्राप्त कर सकते हैं जो हमें जंगलों में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा अगर मिल भी गया तो इसमें वर्षों का समय लग जाएगा। वह इसके तने से बिल्डिंग मटेरियल का निर्माण करती है जो कोई नई तकनीक नहीं बल्कि पुरानी ही है। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

यह भी पढ़ें :- इन तरीकों से शुरू करें केले के चिप्स का कारोबार, हर महीने होगी लाखों की कमाई

भांग से होता है चूना का निर्माण

वह बताती हैं कि एलोरा एवं अजंता की गुफाओं में भांग से हीं बने प्लास्टर का उपयोग किया जाता है। जानकारी के अनुसार दौलताबाद का किला भी पर भी इसका उपयोग हुआ है। इतना ही नहीं फ्रांस में भी इसके उपयोग से एक पुल का निर्माण किया गया है। वह बताती है कि भांग से हम चूना का निर्माण कर उसका उपयोग करते हैं, जो हमारे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को और अवशोषित कर चूने को पत्थर में तब्दील कर देता है। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

Uttarakhand woman Namrata kandwal farming cannabis and giving employments

भूकम्प जोन के लिए है बेहद खास

वह बताती हैं कि यह समय के साथ-साथ काफी स्ट्रांग भी होता जाता है। अपने उत्तराखंड में इसके उपयोग के बारे में उन्होंने जानकारी दिया कि यह हमारे लिए बहुत ही बेस्ट मटेरियल है। क्योंकि ये चूना काफी हाय हल्का होता है एवं फायदेमंद भी। हम जिस क्षेत्र में रहते हैं वह जोन भूकंप वाला है इसीलिए इसके उपयोग से बनी घर काफी सुरक्षित होगी। यह अपने अंदर पानी सोखता भी है और छोड़ता भी वही सीमेंट में ऐसा कुछ नहीं है। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

भांग से बने स्टे होम और घर

वह बताती हैं कि यह अग्निरोधी भी होता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर हम भांग के उपयोग से किसी चीज का निर्माण करते हैं, तो उसे लगभग 7 से 8 बार रिसाइकल किया जाता है इसलिए यह काफी फायदेमंद है। बहुत हीं जल्द हमारे यहां भांग के पौधे से निर्मित ईटों से बनाएं घर और स्टे होम आप देख सकते हैं। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

यह भी पढ़ें :- ऐसे शुरू करें LED का कारोबार, मात्र 5000 की लागत से लाखों का मुनाफा होगा

महिलाओं को दिया है रोजगार

जानकारी के अनुसार इससे बायोप्लास्टिक का निर्माण हो रहा है जिससे प्रदूषण कम होगी। गौरव अब इस योजना में लगे हैं कि होमस्टे का निर्माण कर सके और उनके ब्लॉक में यह हर किसी के घर में दिखे। वह भांग के उपयोग से ब्लॉक्स, साबुन, मसाज ऑयल एवं शैंपू आदि बना रहे हैं। यह सारी सामग्रियां महिलाएं बनाती हैं और उन्हें इस बेहतरीन कार्य से रोजगार भी मिला है वे अपने रोजगार को हासिल कर बेहद खुश हैं। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

Uttarakhand woman Namrata kandwal farming cannabis and giving employments

मिला है मुख्यमंत्री से सम्मान

नम्रता केस के बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तारीफ के साथ-साथ पुरस्कार से नवाजा है। उन्होंने इस कार्य में नम्रता की मदद भी की है। नम्रता के इस स्टार्टअप को नेपाल में आयोजित किए हुए एशियन हेंप समिट 2020 में बेस्ट उधमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation

वो भांग जिसे लोग गलत कहकर नशा वाला मानकर छोड़ देते हैं आज नम्रता उसी के उपयोग से इतनी बड़ी स्टार्टअप का निर्माण कर महिलाओं को रोजगार दे चुकी हैं। उम्मीद है उनकी ये पहल लोगों को पसन्द आए और उत्तराखंड का पलायन रुक जाए। -Uttarakhand’s Namrata is manufacturing other products from cannabis cultivation