Home Inspiration

राजमिस्त्री की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, अमेरिका में मिला 100% का स्कॉलरशिप

Uttarpradesh Mason Daughter Muskan Ansari gets 100% scholarship in Boston College, USA

कहते हैं न, मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। जी हां, इंसान अपने हौसलों के बदौलत दुनिया के कठिन से कठिन बाधाओं को आसानी से पार कर सकता है। इस बात का सही उदाहरण उत्तर प्रदेश मुज़फ़्फ़रनगर, (Muzaffarnagar) की रहने वाली मुस्कान अंसारी हैं, जिन्होंने अपने मेहनत, लगन और हौसलें के बदौलत बॉस्टन, अमेरिका (Boston, USA) के मशहूर बैबसन कॉलेज, मैसाच्युसेट्स (Babson College, Massachusetts) से 100% स्कॉलरशिप प्राप्त किया है।

अमेरिका के कॉलेज ने दी 100% स्कॉलरशिप

अमेरिका (Boston, USA) के मशहूर बैबसन कॉलेज, मैसाच्युसेट्स (Babson College, Massachusetts) ने मुज़फ़्फ़रनगर, (Muzaffarnagar) की रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान अंसारी (Muskan Ansari) को 100% स्कॉलरशिप दिया है।

बता दें कि, मुस्कान ने बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की प्राप्त की थी। इस स्कूल में गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चों को निशुल्क दी जाती है तथा साथ हीं विद्यार्थियों को विदेश की अच्छी यूनिवर्सिटीज़ से पढ़ाई करने के लिए तैयार भी करता है।

राजमिस्त्री की बेटी ने पाया अमेरिका में कॉलेज में स्कॉलरशिप

मुस्कान के पिता का नाम अयूब अंसारी है, जो एक राजमिस्त्री हैं। बेटी को स्कॉलरशिप मिलने के बाद परिवार ने खुशियों का माहौल है। घर में पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। सभी को अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- बी. टेक में पढ़ने वाले छात्र ने सेना के जवानों लिए बनाया खास जूता, मलवे या बर्फ में दबने के बाद कंट्रोल रूम में जाएगा संकेत

एंटरप्रेन्योरशिप की करेंगी पढ़ाई

मुस्कान ने अमेरिका के कॉलेज से स्कॉलरशिप प्राप्त करने का श्रेय अपने माता- पिता तथा अपने शिक्षको को दिया है। साथ हीं उन्होंने बताया कि, इस कॉलेज से वे एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई करेंगी।

बता दें कि, इससे पहले भी वे वर्ष 2018 में एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका गई थी और वहीं पर नॉर्थवेस्ट हाई स्कूल में एक साल के लिए पढ़ाई भी की थी। फिलहाल वे 12 की परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रही हैं।

कपड़ा क्रांति नामक चलाया था अभियान

मुस्कान का सपना देश को बहुत ज्यादा विकसित देखने का है। उनका कहना है कि वे देश उन्नति के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तरह ही कुछ करना चाहती हैं। उन्होंने देश में कोविड के दौरान मेन्स्ट्रुअल हाइजीन जागरूकता फैलाने के लिए ‘कपड़ा क्रांति’ नामक एक अभियान चलाया था। इस अभियान में उन्होंने अपने होमटाउन में हीं कई घरों पर रियूज़ेबल कॉटन पैड्स बनाने, धोने और सुखाने के वर्कशॉप्स भी चलाए थे।

बेटी के इस मुकाम पर देखने में बाद इनके माता पिता अपने आप को खूब गौरवान्वित महसूस कर रहे है। स्कॉलरशिप मिलने के बाद घर में पूरा खुशियों का माहौल है। सभी जगहों से बधाइयां मिल रही है।

इस आसान तरीके से बढ़ाएं अपने AC का कूलिंग: वीडियो देखकर तरीका जानें

Exit mobile version