Tuesday, December 12, 2023

जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का टीकाकरण, अक्टूबर तक सामान्य रफ्तार में होगी कार्य

को’रोना के कहर से सभी व्यक्ति परेशान हैं। ये हम सभी जानते हैं कि किस तरह इसने सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को भी हिला दिया है। आज हर व्यक्ति इसके वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। इसी बीच सभी के लिए शुभ समाचार मिला है।

उम्मीद वह है जिसे आप जिंदा रखकर कोई कार्य कर सकें। अगर कोई बीमार हो तो हम इस उम्मीद के साथ उसका इलाज करातें हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए। ऐसी ही उम्मीद है हम देशवासियों को कि जल्द ही जनवरी में कोरोना के टीकाकरण अभियान आरम्भ होगा।

Corona Vaccination

यह जानकारी मिली है कि वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में 60 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को टीका लगेगा। पूनावाला ने एक रिपोर्ट में यह कहा कि लास्ट दिसम्बर तक लाइसेंस मिल जाएगा। इन्होंने यह बताया कि जब मंजूरी मिलेगी तब हमारे देश मे टीकाकरण अभियान बहुत जल्द प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़ें :- सिर्फ 1.5 रुपए की गोली ने दिखाया कोरोना मरीजों पर असर, अन्य कई बीमारियों को ठीक करने में भी कारगर

इन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश के 20% जनसंख्या की इस टिका के बाद जिंदगी बेहतर हो जाएगी। लोग जैसे पहले जीवन गुजारते थे, वैसे गुजारने लगेंगे। इन्होंने यह भी बताया कि 3 सौ से 4 सौ मिलियन डोज हमारी सरकार खरीदना चाहती है। प्रत्येक दिन लगभग 100 लोगों को यह टिका लगेगा।

Vaccination scheduled by January

The Logically यह उम्मीद करता है कि जल्द ही सभी व्यक्ति इस को’रोना से निजाद पायें और सम सब पहले की तरह खुशहाल जिंदगी जी सकें।