Sunday, December 10, 2023

बकरी से भी छोटी दुनिया की सबसे छोटी नस्ल की गाय जिसके दूध से औषधि बनाई जाती है: गिनीज़ बुक में है नाम दर्ज

मनिकयम! यह केरल में पाए जाने वाले वेचूर नस्ल की एक गाय हैं जिसके नाम पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है। यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है, जिसका उम्र 6 साल है।

मनिकयम को देखने हजारों लोग आते हैं।


इस गाय की लंबाई बकरे से भी कम है। जहां आमतौर पर गायों की हाइट 4.7 से 5 फिट तक होती है वहीं इस गाय की लंबाई केवल 1.75 फीट है।इसका वजन 40 किलो का है. मनिकयम के शरीर में पिछले दो साल से किसी खास तरह का कोई परिर्वतन नहीं आया है और उसकी लंबाई उतनी ही है। यह सही है कि मनिकयम सबसे छोटी गाय है पर वेचूर नस्ल की अन्य गायें भी समान्य गायों के मुकाबले काफी छोटी होती है। इस गाय के लालन-पालन में बकरी से भी कम खर्च आता है।

Vechur in holds guinese book records as smallest cow in the workd
इस गाय का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ है

वेचूर नस्ल की गाय

वेचूर नस्ल की गाय का विकास केरल के कोट्टायम जिले के viakkom क्षेत्र में हुआ है | इसके प्रजनन क्षेत्र केरल के अलप्पुझा / कन्नूर, कोट्टायम, और कासरगोड जिले हैं। सींग पतले, छोटे और नीचे की ओर मुड़े रहते हैं।

वेचूर गाय की शारीरिक विशेषता

किसी-किसी पशु में सींग बहुत छोटे होते हैं और मुश्किल से दिखाई देते हैं। 124 सेमी की लंबाई, 85 से.मी की ऊंचाई.) और 130 किलोग्राम वजन के साथ वेचूर गाय को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में सबसे छोटे कद की गौ-प्रजाति माना जाता है ।

वेचूर गाय की अन्य विशेषतायें

इस प्रजाति की गायों पर जहां रोगों का प्रभाव बहुत ही कम पड़ता है, वहीं इन गायों के दूध में सर्वाधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं। यहां तक कि इसके पालने में बहुत ही कम खर्च आता है, जो एक बकरी पालने के खर्च जैसा ही होता है। हल्के लाल, काले और सफेद रंगों के खूबसूरत मेल की इस नस्ल की गायों का सिर लंबा और संकरा होता है, जबकि सिंगें छोटी, पूंछ लंबी और कान सामान्य लेकिन दिखने में आकर्षक होते हैं।

vechur cow
वेचुर नस्ल की गाय जिसका नाम मनिकयम है

वेचुर पशु गर्म और आर्द्र जलवायु के लिए अनुकूल माने जाते हैं. इस नस्ल के पशुओं को दूध और खाद के लिए पाला जाता है। वेचुर पशु की रोग प्रतिरोध एवं विभिन्न मौसम को सहने की क्षमता उत्तम होती है. इसकी त्वचा से निकलना वाला द्रव कीटों को दूर रखता है |

केरल कृषि विश्वविधालय ने इस नस्ल को संरक्षित किया है. देश में इस नस्ल की संख्या बहुत ही कम है। वेचुर की अब मुश्किल से 100 शुद्ध नस्लें ही बची हैं. वेचुर गाये दूध कम देती है लेकिन दूध उत्पादन दूसरी छोटी नस्लों के मुकाबले अपेक्षाकृत अधिक होता है।

वेचूर गाय का दूध उत्पादन

इनके दूध का इस्तेमाल केरल की परंपरागत दवायों में किया जाता है. वेचुर गाये प्रतिदिन 2-3 लीटर तक दूध देती हैं. दूसरी (cross breed ) नस्लों की तुलना में वेचूर नस्ल को पालने में बहुत ही कम खर्चा आता है क्योंकि यह नस्ल कम चारे में भी सरलता से पाली जा सकती है। इनके दूध में वसा प्रतिशत 4.7-5.8 होती है | वेचुर गायों के दूध में औषधीय गुण पाए जाते हैं और कम वसा होने के कारण वह पचने में बहोत आसन होता है |

यह भी पढ़ें:उन्नत तरीके से खेती और किसानों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य: इस पहल में 5000 किसान जुड़ चुके हैं

पहले ब्यांत में इन गायों की उम्र तीन साल और inter-calving अवधि 14 महीने होती है छोटा कद, कम खर्च के में पलने के कारण घरों में इसका पालन सरल है, परन्तु दूध की मात्रा कम होने के कारण दुग्ध व्यवसाय के लिए इसे कम पाला जाता हैं।

The logically के लिए इस कहानी को लवकुश द्वारा लिखा गया है। बिहार से सम्बद्ध रखने वाले लवकुश 100 से भी अधिक फसलों पर शोध कर चुके हैं, जिससे हज़ारों किसानों को फायदा मिल चुका है।

यहां क्लिक कर आप लवकुश से सम्पर्क कर सकते हैं।