अभी तक आप सभी ने ATM से पिज्जा और गोलगप्पे निकलने के बारें में सुना था लेकिन हमारे देश में एक ऐसे रेस्टोरेंट की शुरूआत की गई है जहां ATM से गर्मागरम स्वादिष्ट बिरयानी निकलती है। हाल के समय में ATM से बिरयानी निकलने वाला यह रेस्टोरेंट चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसी कड़ी में चलिए जानते हैं ATM से स्वादिष्ट बिरयानी निकलने वाले रेस्टोरेंट के बारें में-
कहां स्थित है ATM से बिरयानी निकलने वाला रेस्टोरेंट
हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं इसका नाम वीतू कल्याणम (Veetu Kalyanam Restaurant) है और यह चेन्नई (Chennai) में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में सेल्फ सर्विस है इसलिए यहां पर एक भी वेटर नहीं है। यहां 32 इन्च का टचस्क्रीन लगा हुआ है जहां ग्राहकों रेस्टोरेंट में मौजूद लजीज व्यंजनो का मेन्यू देख सकते हैं और उसका चुनाव करके ऑर्डर कर सकते हैं।
ATM से निकलता है बिरयानी
इंस्टाग्राम पर Food Vettai नामक अकाउंट से इस स्पेशल रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया गया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक ATM की तरह बॉक्स लगा हुआ है जिसपर टचस्क्रीन लगे हुए हैं। उस टचस्क्रीन पर लगे मेन्यू देखकर ग्राहक अपनी पन्सदिदा व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं।
हालांकि, फूड आइट्मस ऑर्डर करने के लिए ATM बॉक्स में पैसे डालने होंगे जिसके बाद आपका ऑर्डर कन्फ़र्म हो जाएगा और स्क्रीन पर खाना मिलने का समय दिख जाएगा। दिए गए तय समय पर ग्राहक द्वारा ऑर्डर किया हुआ व्यंजन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:- बच्चा नहीं खेल पा रहा था फुटबॉल तो मां बन गई सहारा, वीडियो दिल जीत रहा है: Viral Video
क्या है वीतु कल्याणम रेस्टोरेंट की विशेषता?
वीतू कल्याण रेस्टोरेंट (Veetu Kalyanam Restaurant) की खासियत यह है कि, यहां खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि कोयले और लकड़ी पर खाना पकाया जाता है। इसके अलावा यहां की बिरयानी काफी स्पेशल है जिसे बनाने के लिए फ्रेश मीट, बासमती चावल और सब्जियों का प्रयोग किया जाता है।
कौन-कौन सी डिशेज है मौजूद?
वीतु कल्याणम रेस्टोरेंट में स्पेशल बिरयानी के अलावा पाया, इडियप्पम, हलवा और मटन समेत अन्य कई लजीज पकवान भी मौजूद है। इस रेस्टोरेंट की शुरूआत साल 2020 में हुई थी और इसका दावा है कि यह पूरे चेन्नई में एक घन्टे में फूड डिलीवरी की जाएगी। जबकि आने वाले समय में इसे घटाकर आधे घन्टे में फुड डिलीवरी होगी।